आग ने मचाई तबाही 40 बीघा गेहूं सहित ट्रैक्टर ट्राली व थ्रेसर भी जला!

आग ने मचाई तबाही 40 बीघा गेहूं सहित ट्रैक्टर ट्राली व थ्रेसर भी जला!



गोण्डा -  गोण्डा के मसकनवा में रविवार की दोपहर छपिया थाना क्षेत्र के चुवाड़ गांव निवासी भोनू खेत में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहा था। इसी बीच अज्ञात कारणों से लगी आग ने आसपास के गेहूं की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक कि लोग कुछ समझ पाते आग की भीषण लपटों ने ट्रैक्टर थ्रेसर व ट्रॉली को अपनी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार गुहार सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए, लेकिन तेज हवा से आग फैलती गई। जिससे चुवाड़ के भोनू,विजय कुमार, सिसई रानी पुर के निवासी साधु ,राम लाल, राजकिशोर, अशोक कुमार, परदेसी, गंगाराम, राजकिशोर, राजेश वर्मा, त्रिलोकीके 40 बीघे गेहूं की फसल व आठ बीघे पेड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया। इस संबंध में लेखपाल अजय कुमार भारती, सुरजीत कुमार ने बताया कि लगभग 11 किसानों की गेहूं की फसले व आठ बीघे पेड़ी गन्ने की फसल जली है। नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।



 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु