पांच वर्षों में पहली बार दिखा, बगदादी का प्रोपेगंडा वीडियो

 पांच वर्षों में पहली बार दिखा, बगदादी का प्रोपेगंडा वीडियो  


आतंकी संगठन आईएस का प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी पिछले पांच वर्षों में पहली बार दिखाई दिया है। आईएस की ओर से जारी प्रोपेगैंडा वीडियो में बगदादी ने मारे गए आतंकियों का बदला लेने की कसम खाई है।


इससे पहले बगदादी ने जुलाई 2014 में इराक के मोसुल में ग्रेट मस्जिद में अपना अंतिम उपदेश दिया था। आईएस की मौजूदगी की घोषणा करने के बाद वह किसी अन्य वीडियो में दिखाई नहीं दिया था। वीडियो में बगदादी भूरी दाढ़ी में नजर आ रहा है। बगदादी इस वीडियो में पूर्वी सीरिया की बात कर रहा है। ये वहीं इलाका है जहां पिछले महीने बागोज पर कब्जे की लड़ाई खत्म हुई है।



-6 सितंबर 2014  को पहली बार हवाई हमले में बगदादी के मारे जाने की खबर आई थी
-27 अप्रैल 2015 को दूसरी बार सीरिया के हमले में घायल होने के बाद मौत की खबर आयी थी 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु