Posts

Showing posts from August, 2019

अनंत में विलीन हुए अरुण जेटली, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

Image
पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से राजनीतिक जमात में शोक की लहर है. आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता निगमबोध घाट पर मौजूद हैं!

अनुश्रवण कर बच्चों को दिया सूक्ष्म जीवों की जानकारी

Image
Gonda ! एबीआरसी  विज्ञान आनन्द देव सिंह ने शनिवार को शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोरथनिया में अनुश्रवण कर बच्चों को जलीय सूक्ष्म जीवों के बारे में जानकारी दी। कक्षा में चित्र के माध्यम से बच्चों को  प्रोटोजोवा, शैवाल, कवच, विषाणु, जीवाणु के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि यह जीव इतने सूक्ष्म होते हैं कि इनको नग्न आंखों से नहीं देखा जासकता है। सूक्ष्मदर्शी या विशेष लेंस से ही इन्हें देखा जा सकता है। छात्रा प्रीती, अन्जनी, मुश्कान, अवनीश यादव, सचिन चौहान, देवीदीन ने अनुश्रवण कर्ता से सूक्ष्म जीवों के बारे में खूब प्रश्न किये।अनुश्रवण कर्ता ने बच्चों को रोचक जवाब देकर संतुष्ट किया। उन्होंने बच्चों को समझाया कि गन्दे पानी व दूषित भोजन के साथ यह सूक्ष्म जीव मानव के शरीर में प्रवेश करते हैं। इससे उलटी, दस्त, पेट दर्द जैसी जानलेवा बीमारियां होती है। एबीआरसी श्री सिंह ने  छात्रों को बताया कि बरसात के मौसम में यह जीव अधिक सक्रीय होते हैं। सावधानी ही बचाव के तहत उन्होंने बच्चों को ताजा बना खाना खाने व उबाल कर पानी पीने का सुझाव दिया। प्रधानाध्यापक चन्द्र...

मोहर्रम की तैय्यारी शुरू , ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

Image
मोहर्रम की तैय्यारी शुरू एसएसपी पहुॅचे पुराने लखनऊ , की मीटिंग,  दी हिदायतें ! पुलिस छावनी मे तब्दील होगा पुराना लखनऊ, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी ! दो शिफ्टो मे लगेगी डियूटि,  क्यूआरटी लगाएगी गलियों के चक्कर ! लखनऊ।  मोहर्रम का महीना शुरू होने मे मात्र अब एक सप्ताह का समय ही शेष रह गया है इस एक सप्ताह मे एसएसपी कलानिधि नैथानी लखनऊ पश्चिम क्षेत्र मे होने वाले मोहर्रम के सभी कार्यक्रमो और जुलूसो को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से जुट गए है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यकाल मे ये दूसरा मोहर्रम होगा इससे पहले भी वो मोहर्रम के सभी कार्यक्रम व जुलूसो को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न करा चुके है। मोहर्रम से पहले सुरक्षा की चााक चैबन्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी नैथानी ने शनिवार देर रात चाौक थाने की पाटानाला पुलिस चाौकी पर अपने मातहतो के साथ मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए अपने मातहतो को सुरक्षा के गुर सिखाए और अपने मातहतो को ज़रूरी हिदायते दी। चाौक कोतवाली की पाटानाला पुलिस चाौकी पर हुई मीटिंग मे एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी पश...

नहीं रहे अरुण जेटली, पीएम मोदी ने जताया दुख

Image
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.  उन्होंने 12.07 बजे अंतिम सांस ली. वह 66 साल के थे. 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. अनुभवी डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा था. शनिवार सुबह ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन उन्हें देखने पहुंचे थे

राज्य स्तरीय प्रशिक्षक बने सुनील

Image
Gonda - परिषदीय शिक्षक अपने बेहतर कार्यों से दिन प्रति दिन विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक व विज्ञान परख शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए देश ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी सम्मान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करचुके हैं। परयागराज में गुरुवार से शुरु हुए राज्य स्तरीय जीवन कौशल शिक्षा एंव प्रशिक्षण के लिए वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया के शिक्षक सुनील आनन्द को राज्य स्तरीय प्रशिक्षक बनाया गया है।पूरे प्रदेश से 23 शिक्षक चार दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रदेश भर के लिए प्रशिक्षक तैयार करेंगे। चार दिनों में राज्य संदर्भदाता बालक बालिकाओं के बीच होरहे भेद भाव को मनाने वाले टिप्स प्रशिक्षकों को सिखायेंगे। समाज में फैली कुरीतियां, सामाजिक बुराइयों को दूर करने  का तरीका व सुझाव के साथ अध्यापकों को तैयार करेंगे। प्रदेश भरके प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने अपने जिले में जीवन कौशल व मीना मंच का प्रशिक्षण देंगे। शिक्षक सुनील आनन्द को राज्य संदर्भदाता बनाए जाने पर बीईओ ममता सिंह, एडी बेसिक विनय मोहन वन व शिक्षा क्षेत्र के अध्यापकों ने खुश...

J&K से आगरा सेंट्रल जेल शिफ्ट किए गए 30 और अलगाववादी नेता

Image
जम्मू-कश्मीर से 30 और अलगाववादी नेताओं को भारतीय वायुसेना से विशेष विमान से आगरा लाया गया है। इन सभी अलगाववादी नेताओं को कड़ी सुरक्षा में सेंट्रल जेल भेजे गया है। इससे पहले 8 अगस्त को भी 26 अलगाववादी नेताओं को आगरा सेंट्रल जेल लगाया गया था।  आगरा सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी सेल में सिर्फ 30 कैदियों के ही रखे जाने की व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि इन 30 अलगाववादी नेताओं को विशेष रूप से तैयार बैरकों में रखा जाएगा। सेंट्रल जेल में अलगाववादी नेताओं के पहुंचने पर पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों ने जेल पर डेरा डाल रखा है और जेल में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

कसाईयों की गोली से युवक की मौत

Image
Pilibheet -  पशु ले जाने का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर कसाईयों ने हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। थाना बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी 22 वर्षीय सोनू को बुधवार रात अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। सोनू ने बताया कि बीती रात पांच युवक एक पिवकअप गाड़ी में पशु लादने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान विरोध करने पर एक युवक ने गोली चला दी। आनन फानन में घायल को पहले बिलसंडा सीएचसी लाया गया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर परिजन उसको बरेली ले जा रहे थे। रास्ते में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी रोहित मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

हमारा लखनऊ -हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान चलाया जाएगा - संजय गुप्ता 

Image
 यातायात पुलिस और आदर्श व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बाजारों को जाम की समस्या से निजात दिलाने,  अनुशासित पार्किंग एवं सुव्यवस्थित यातायात के लिए सोमवार को राजधानी के व्यापारियों ने शुरू की अनूठी पहल "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान की राजधानी में आदर्श व्यापार मंडल ने  की शुरुआत ! * तेलीबाग बाजार से एसपी यातायात की उपस्थिति में शुरू हुआ पहला कार्यक्रम *व्यापारियों और नागरिकों को "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनुशासित पार्किंग, सुव्यवस्थित यातायात तथा सड़कों पर दूसरो को पहले निकलने देने की भावना के लिए जागरूक किया गया  * राजधानी की सभी प्रमुख बाजारों में "हमारा लखनऊ -हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान चलाया जाएगा   :संजय गुप्ता  *अनुशासित पार्किंग से ही बाजारों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी: संजय गुप्ता *सुचारू यातायात, बिना जन सहयोग के संभव नहीं: पूर्णेन्दु सिंह: एसपी यातयात *पुलिस अधीक्षक यातायात ने  व्यापारियो  को यातायात नियमो का पालन करने और  अनुसाशित पार्किंग करने का संकल्प  कराया...

लखनऊ में बारिश के बाद खुल रही है नगर निगम की पोल

Image
*राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद खुल रही है नगर निगम की पोल,*  *नगर निगम की सबसे बड़ी लापरवाही आई सामने थाना विकास नगर क्षेत्र के लोहिया तिराहे पर*   *एक चलती कार सड़क में धंसी हाला की कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है।*  *सभी सुरक्षित है। सुबह से लेकर अभी तक कार उस गड्ढ़े में फसी हुई है।*

अरुण जेटली की हालत नाजुक

Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली दिल्ली के एम्स अस्पलात में भर्ती हैं !अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है ! पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है. उनको 9 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ता कराया गया था और वहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनको लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. इलाज के साथ ही उनके लिए दुआओं का दौर भी जारी है. शनिवार को अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन किया गया ! विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट किया, 'देश के प्रख्यात विधिवेत्ता, राजनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करते हैं !

कोई भूखा ना सो जाएं उन गरीबो का पेट भरते अध्यापक

Image
गोरखपुर - गरीब असहाय का  जब कोई सहारा नहीं होता  तो कहा जाता है भगवान पेट भरने के लिए 10 तरीका निकाल देता है ,भगवान  भूखे पेट जगाता तो जरूर है  पर भूखा पर सुलाता नहीं है  .जिसका नजारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर देख सकते हैं .एम्पियर क्लासेज फाउंडेशन के अध्यापक और बच्चो द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने भूखे गरीब असहाय को लोग खाना खिलाया जा रहा है। वहीं जब इस मामले पर वैभव श्रीवास्तव एंपियर क्लासेज फाउंडेशन के अध्यापक से बात हुई तो वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि  हम लोगों का कोई बैनर नहीं है ना तो कोई संस्था है एंपियर क्लासेस फाउंडेशन कोचिंग सेंटर चलाते हैं

हुसैनाबाद क्षेत्र के व्यापारी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हुए एकजुट

Image
"उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,हुसैनाबाद" इकाई का हुआ गठन !! नुसरत हुसैन- अध्यक्ष, राजा इमाम -महामंत्री, ब्रजकिशोर गुप्ता- कोषाध्यक्ष चुने गए !! नवनियुक्त पदाधिकारियों को 20 अगस्त को हुसैनाबाद में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा शपथ दिलाई जाएगी *शनिवार, 17 अगस्त ,राजधानी के पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र के व्यापारी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट हो गए तथा संगठित होते हुए व्यापारियों ने "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, हुसैनाबाद' का गठन किया शनिवार को व्यापारियों की बैठक हुसैनाबाद बाजार में हुई, बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चयन किया गया बैठक में  अध्यक्ष पद पर नुसरत हुसैन (लाला), महामंत्री पद पर सैयद रजा इमाम रिजवी, कोषाध्यक्ष पद पर ब्रजकिशोर गुप्ता ,उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता के पद पर शहजाद अब्बास, मोहम्मद उबैद, कमर मेहंदी,  अकील अहमद ,रजनीश रस्तोगी चुने गए सचिव के पद पर सैयद नकी, संगठन मंत्री के पद पर सनी गुप्ता,जमाल अहमद सिद्दीकी, अब्बास अली,तसनीम रजा चुने गए संगठन के नवनियुक्त महामंत्री राजा इमाम रिजवी...

योगी कैबिनेट का कभी भी हो सकता है विस्तार

Image
लखनऊ  योगी कैबिनेट का कभी भी हो सकता है विस्तार यूपी सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना जल्द सीएम योगी के गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद अटकलें तेज कल सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मिले थे करीब 25 मिनट चली गवर्नर और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात कई चेहरों को यूपी मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह यूपी सरकार में मंत्रियों के कई पद खाली कई मंत्रियों के पास अतिरिक्त विभागों का चार्ज यूपी सरकार के तीन मंत्री लोकसभा चुनाव जीतकर बन चुके हैं सांसद ओमप्रकाश राजभर को मंत्री पद से किया जा चुका है बर्खास्त ! परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बने हैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कई राज्य मंत्रियों के कद में होगी बढ़ोतरी ! बीजेपी के कई एमएलसी मंत्री बनने की राह में ! एमएलसी विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, पंकज सिंह बन सकते हैं मंत्री ! राज्य मंत्री सुरेश राणा, महेंद्र सिंह, अनुपमा जयसवाल का बढ़ सकता है कद ! कई मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विभाग !

एपी सिंह बने एनईआर के नए सीनियर डीसीएम

Image
लखनऊ :रेलवे बोर्ड ने सीनियर आईआरटीएस अधिकारी अंबर प्रताप सिंह को एन ई आर को नया सीनियर डीसीएम नियुक्त किया गया है उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारियां संभाल ली है वह अब तक उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में सीनियर डीओएम पद पर तैनात थे ! श्री सिंह की भारतीय रेल यातायात सेवा आईआरटीएस में सिविल सेवा के 2008 में नियुक्ति हुई उनकी प्रथम नियुक्ति पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय मंडल में सहायक परिचालन प्रबंधक के पद पर भी इन्होंने धन्यवाद मंडल में मंडल परिचालन प्रबंधक के पद पर भी सफलतापूर्वक कार्य किया श्री सिंह ने प्राथमिकता पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में यात्रियों को बेहतर सुविधा दिया जाना साथी साथ आय टिकट जांच पर जोर दिए जाने की बात भी कही।    लखनऊ डिवीजन में इस पद की जिम्मेदारी निभा रहे स्वदेश कुमार सिंह फिलहाल 45 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं उम्मीद है कि वह जल्द ही लखनऊ मेट्रो में प्रतिनियुक्त पद पर जाएंगे !

अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर खुलकर बोलीं विद्या बालन

Image
बॉलीवुड में शादी, प्रेग्नेंसी, रिलेशनशिप, ब्रेकअप की खबरें आते ही चर्चा का विषय बन जाती हैं। कुछ दिनों से विद्या बालन की प्रेग्नेंसी की खबरें मीडिया में तेज हैं। ऐसे में विद्या बालन ने खुलकर इस सिलसिले पर बात की है। उन्होंने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वे करीब सात साल से ऐसी खबरों का सामना कर रही हैं।  आपको बता दें कि विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से 2012 में शादी की थी। इसके बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें मीडिया में आती रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने कहा कि वे ऐसी अफवाहों का सामना करती आ रही हैं। वे कहती हैं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। विद्या बताती हैं कि प्रेग्नेंसी की खबरें तब से सामने आ रही हैं जब उनकी शादी को महज एक महीना हुआ था।  विद्या बालन की हाल ही में फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई है जिसमें विद्या ने एक अहम किरदार निभाया है। अक्षय कुमार और विद्या सिन्हा की फिल्म ने पहले दिन 29 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 16 से 17 करोड़ की कमाई की है। अब देखना ये है कि ये फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है?

हाईकोर्ट के क्लर्क को चाकुओं से गोदने मामले में अभी तक नहीं की पुलिस ने कोई कार्यवाही

ब्रेकिंग हाईकोर्ट के क्लर्क को चाकुओं से गोदने मामले में अभी तक नहीं की पुलिस ने कोई कार्यवाही मकान मालकि और किराएदार के विवाद में गवाही देने के चलते चाकुओं से गोदा गया था हाई कोर्ट के क्लर्क को  2 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही जिसके चलते आजादी से घूम रहे हैं चाकू बाज जबकि पीड़ित हाई कोर्ट का क्लर्क अभी भी लोहिया के आईसीयू में है भर्ती लड़ रहा है जिंदगी और मौत से डॉक्टरों ने लगाए 70 से भी ज्यादा टांके थाना इंदिरा नगर की घटना बुधवार को मारा गया था गवाही देने के चलते चाकू पीड़ित किसी तरीके से खुद को बचा कर पहुंचा था पुलिस चौकी वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष से मिलकर लिखी उल्टे पीड़ित के खिलाफ एफ आई आर !!

Gallery of 15th August

Image
Gallery of next media Happy independence day 

लखनऊ की नाका पुलिस ने मासूम नन्ने नौनिहाल  बच्चीयों के चेहरे पर खिलाई मुस्कान

Image
*लखनऊ की नाका थाना  पुलिस ने मासूम नन्ने नौनिहाल  बच्चीयों के चेहरे पर खिलाई मुस्कान* साथ ही एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा दिये गए उत्तम कार्यो के लिए इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे ने प्रशस्ति पत्र नाका पुलिस टीम को सौंपे इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे, एसएसआई रणजीत सिंह व चारबाग़ चौकी प्रभारी अखिलेश द्विवेदी व आरक्षी अरुण कुमार सिंह  द्वारा मोती नगर में निराश्रित बच्चों से राखी बंधवाई गई व मिठाई बाटी गई मासूम बच्चियों के साथ बड़ी खुशियों के साथ स्वतंत्रता दिवस और  रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया  रिपोर्टर शादाब आलम

कश्मीर पर चीन की चाल, यूएनएससी में की चर्चा कराने की मांग

Image
पाकिस्तान के करीबी दोस्त बीजिंग (Beijing) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) से कहा है कि वे भारत की तरफ से जम्मू कश्मीर में खत्म किए गए विशेष दर्जे को लेकर 'परामर्श करना बंद करे' और इस पर चर्चा करे। राजनयिक ने बताया कि इससे पहले, पाकिस्तान की तरफ से काउंसिल के प्रसिडेंट पोलैंड को इस मुद्दे पर पत्र लिख कर अगस्त में बैठक बुलाने की मांग की गई थी। यूएन के राजनयिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस तरह की बैठक को लेकर हाल में पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक इस पर तारीख का फैसला नहीं हो पाया है। राजनयिक ने बताया- “चीन ने सुरक्षा परिषद के एजेंडा आइटम से 'इंडिया पाकिस्तान क्वेश्चन' पर परामर्श बद करने को कहा। यह अनुरोध पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष के भेजे गए पत्र के संदर्भ में था।”

आजादी के शहीदों से लें देश सेवा की प्रेरणा :ममता सिंह 

Image
  गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज की खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने बीआरसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि आजादी के लडाई में देश के सभी वर्गों के लाखों- लाख देश वासियों ने अपने जान, माल व परिवार की कुर्बानी दी है। शहीदों के इस देश सेवा के जज्बे को सलाम करते हुए आज हमसब को उन शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। बीईओ श्रीमती सिंह ने कहा कि अब हमारा देश आजाद है। उन्होंने कहा कि जो भी काम हमें मिला हो उसे हम निष्ठा, ईमानदारी व जिम्मेदारी से पूरा पूरा करें। यही देश के लिए खून व जान देकर हमें आजादी दिलाने वाले देश भक्ति शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धान्जलि होगी और देश के लिए सबसे बड़ी सेवा होगी। विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया।अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला बढ़ाया। बीईओ ने छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक बालकराम मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र तिवारी, शिक्षक माधवराम शुक्ल, राजनाथ, रहे ।राकेश दूवे, स्वपनिल सिंह, विक्की कुमार, संतलाल पाण्डेय...

सरकार अब हर घर में जल की ओर कदम बढ़ा रहे है - पीएम

Image
प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले से कहा कि हमारी सरकार ने देश में गरीबी कम करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाए है।  अभी तक हर दल की सरकार ने देश की भलाई में कुछ ना कुछ किया है,  लेकिन अभी भी 50 फीसदी लोगों के घरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। लोगों को पीने के पानी के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।     पीएम मोदी बोले कि हमारी सरकार अब हर घर में जल की ओर कदम बढ़ा रहे है।  पीएम ने इस दौरान जल जीवन मिशन का ऐलान किया और साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया। इसके तहत जल संचय, समुद्री पानी का इस्तेमाल, वेस्ट वाटर का इस्तेमाल, कम पानी में खेती के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी।    प्रधानमंत्री ने इस दौरान जिक्र किया कि एक संत ने सौ साल पहले ही कह दिया था कि एक दिन आएगा जब पानी किराने की दुकान में बिकेगा।

डायट पर एडी बेसिक ने किया ध्वजारोहण

Image
  गोण्डा। स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक /प्राचार्य  विनय मोहन वन ने डायट दर्जीकुआं पर ध्वजारोहण किया ।उन्होंने डायट प्रवक्ताओं व बीटीसी, डीएलएड के प्रशिक्षुओं को आजादी और गुलामी के बीच फर्क को समझाया। कहा देश हमारा, नागरिक हमारे, संसाधन हमारे और शासन अंग्रेज हम पर करते थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेज भारतीयों को सभ्य इनसान ही नहीं समझते थे। सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक तौर पर हर जगह अन्याय फैला हुआ था। करुरता की पराकाष्ठा तब होगयी जब बिना किसी गलती के सीधे सादे भारतियों पर गोली चलाकर मारा जाने लगा। प्राचार्य ने कहा हम सब को आजादी के लिए बडी़  शहादत देनी पड़ी है। बिना किसी भेद भाव के सभी धर्मो के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।आज देशवासियों को आजादी के जश्न मनाते समय आजादी के लिए अपने जान की कुर्बानी देने वालों को भुलाना नहीं चाहिए। प्रवक्ता कुसुमलता तिवारी, ज्ञान बहादुर, वीके पाण्डेय, दिवाकर मिश्र, समशाद अहमद रहे।

Lucknow breaking!!

Image
*ब्रेकिंग लखनऊ*  15 अगस्त पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस को दिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी व सीओ कैसरबाग संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाका चौराहे से शुरू किया सघन चेकिंग अभियान व क्षेत्र में गश्त चेककिंग व गस्त में एसएसआई नाका रणजीत कुमार सिंह के साथ गणेशगंज चौकी प्रभारी शशि त्रिपाठी व नाका पुलिस टीम मौजूद  क्षेत्र में गस्त के दौरान वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ ली गई संदिग्धों की तलाशी (विजय चावला)

जम्मू-कश्मीर पर EC की बैठक खत्म, केंद्र से हरी झंडी के बाद शुरू होगा परिसीमन

*जम्मू-कश्मीर पर EC की बैठक खत्म, केंद्र से हरी झंडी के बाद शुरू होगा परिसीमन* जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद राज्य में अलग तरीके से परिसीमन होना है. मंगलवार को चुनाव आयोग ने इस मामले पर पहली बैठक बुलाई. आयोग ने राज्य के चीफ इलेक्शन ऑफिसर से नए परिसीमन की जानकारी मांगी है. आयोग अब गृह मंत्रालय के अनुरोध के बाद ही परिसीमन की प्रक्रिया शुरू करेगा. इसके लिए आयोग केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर परिसीमन आयोग का गठन करेगा. इसके अलावा चुनाव आयोग की तरफ से राजनीतिक पार्टियों, स्थानीय लोगों से विचार के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जो बाद में सरकार को सौंपी जाएगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ-साथ विधानसभा भी बनेगा. चुनाव आयोग ने इस बैठक में शुरुआती चर्चा की. चुनाव आयोग की इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, दोनों चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, साथ ही लद्दाख को अलग किया गया है. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश हो...

गुजरात से कर्नाटक तक बाढ़ का कहर, अब तक 196 लोगों की मौत

Image
Flood update: केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश भर के कई राज्यों में बाढ़ से तबाही मची हुई है. बाढ़ के चलते अब तक 196 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है.एनडीआरएफ की टीमें और सेना बचाव कार्य में जुटी हैं. इधर, गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे  किया. वहीं, राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे !

बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला

Image
आंध्र प्रदेश: बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला फिर पुलिस थाने में किया सरेंडर !! यह घटना सत्यनारायण पुरम इलाके में हुई. हत्यारोपी पत्नी का सिर लेकर सड़क पर चलने लगा. यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसने पास की नहर में सिर फेंक दिया ! आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक खौफनाक मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी का बीच सड़क पर सिर धड़ से अलग कर दिया और फिर पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. यह घटना सत्यनारायण पुरम इलाके में हुई. इसके बाद वह पत्नी का सिर लेकर सड़क पर चलने लगा. यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसने पास की नहर में सिर फेंक दिया और धड़ को बीच सड़क पर छोड़कर चला गया ! आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. यह वीभत्स घटना विजयवाड़ा जिले की है. इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद भी एक कारण हो सकता है, जिसको आधार बनाकर पुलिस मामले की जांच कर रही है ! यहां के कृष्णा जिले में अभी हाल में एक ऐसी ही घटना सामने आई जिसमें एक सरकारी छात्रावास में 8 साल के एक छात्र का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. कक्षा तीन के छात्र दसरी आदित्...

15 अगस्त को लाल किले को निशाना बना सकते हैं आतंकी, अलर्ट जारी

Image
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को खत लिखकर सुरक्षा कड़ी करने को कहा है. एयरपोर्ट, रनवे, एयर स्ट्रिप, एयर फोर्स स्टेशन, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूल, फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पर भी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर अलर्ट किया गया है ! देश में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियां चल रही हैं. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ध्वजारोहण के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. ऐसे में आतंकवादी भी हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने लाल किले से तीन किलोमीटर के दायरे में हमले की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है. देश के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया है ! ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को खत लिखकर सुरक्षा कड़ी करने को कहा है. एयरपोर्ट, रनवे, एयर स्ट्रिप, एयर फोर्स स्टेशन, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूल, फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पर भी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर अलर्ट किया गया है. एयरपोर्ट के रास्ते में पड़ने वाले चेक पोस्ट पर भी पेट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं ! सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी ...

शिक्षक को मिला स्मार्ट टीचर अवार्ड

Image
 गोण्डा - शिक्षा क्षेत्र परसपुर के कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर के शिक्षक मोहम्मद आलम खां को स्मार्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नवोदय क्रांति भारत की ओर से दिया जाने वाला यह सम्मान पूरे देश में संचालित सरकारी स्कूल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को दिया जाता है। विद्यालय में शैक्षिक सुधार, छात्रों की प्रगति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार, विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बेहतर पाये जाने पर ही स्मार्ट टीचर अवार्ड दिया जाता है। बीएसए मनिराम सिंह, बीईओ दिनेश कुमार मौर्या , एबीआरसी अशोक पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के इन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, आनन्द त्रिपाठी ने शिक्षक के सम्मान पर खुशी जताई है।

मदरसे में हुई आजादी के जश्न की तैयारी

Image
Gonda - मुगलजोत के मदरसा कुल्लियतुल कुरआन में शनिवार को प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद इरशाद  मिस्बाह ने बच्चों को देश भक्ति तरानों के साथ जश्न -  ए - आजादी की तैयारी करायी।उन्होंने बच्चों को सांस्कृतिक प्रोग्राम, देश भक्ति गीत, सामाजिक समस्याओं पर स्पीच बच्चों को तैयार कराया। प्राचार्य श्री इरशाद ने सभी को जंग - ए - आजादी  के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे देशवासियों के लिए आजादी का दिन सबसे बढी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बढी कुर्बानियों के बाद हम को आजादी मिली है। सभी देश विसियों को इसकी अहमियत समझना चाहिए। मौलाना हासिम, मौलाना जैनुल आबदीन, मास्टर अफजाल अहमद, कारी अब्दुल खालिक रहे।

बकरीद के मद्देनजर पुलिस ने भ्रमण कर लिया सुरक्षा का जायजा

Image
Gonda -  बकरीद, स्वतन्त्रता दिवस व रक्षा बंधन सभी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आरके नैयर के सख्त निर्देश का असर पुलिस पर दिखायी देने लगा है। गुरुवार देर शाम तक  थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनकर के निर्देश पर पुलिस ने बकरीद की नमाज अदा किये जानेवाले ईदगाह व मस्जिदों का भ्रमण कर सुरक्षा की जमीनी हकीकत जानी। ईदगाह आनेवाले लोगों के लिए रास्ते में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है इसकी जानकारी ली। स्थानीय पुलिस ने सोहांस, सैदवापुर, चकसड, सिसवरिया, बघेलवा, कसटुआ, सीहागांव के ईदगाह का भ्रमण किया। क्षेत्र के सम्भरांत लोगों से सुरक्षा के लिहाज से बातचीत की। थानाध्यक्ष आरपी सोनकर ने बताया कि  त्यौहारों के मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने लोगों से असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा है। सरवन ओझा, राकेश कनौजिया, संजीत सिंह, कर्मवीर सिंह, लाजवंती, नीरज यादव रहे ।

नहर कटने से किसानों की फसल जलमग्न

Image
Gonda -  झंझरी के डड़वा दसवतिया ग्राम पंचायत में नहर कटजाने से आसपास के किसानों की फसल जलमग्न होगयी। एक निजी स्कूल में भी पानी भरगया है। सूचना पर पहुंची  स्थानीय पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए। सरयु नहर खण्ड 3 झंझरी के कन्दुरखी व डड़वा दसवतिया ग्राम पंचायत से होकर आगे गया हुआ है। गुरुवार रात में  पानी की तेज धारा से नहर का किनारा कटगया। सुबह होने पर गांव वालों को मालूम हुआ कि उनका खेत जलमग्न होचुका है। किसान इन दिनों खेतों में गन्ना और धान की फसल लगाये हुए हैं। पानी में फसल पूरी तरह ढूब चुकी है। डड़वा, दसवतिया, मिश्रनपुरवा, खटकनपुरवा, तकिया, कुंदुरखी के किसानों की फसल  प्रभावित हुई है। सूचना पर कहोबा चौकी के एस आई राकेश कनौजिया व श्रवण ओझा मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की।

पूर्व विदेश मंत्री को  दी श्रध्दांजलि

Image
Gonda -   प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरेउदई में बुधवार को बच्चों ने पूर्व विदेश मंत्री व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षिका निवेदिता द्विवेदी ने देश हित में किये गये उनके अनेक कार्यों के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने श्रीमती स्वराज को एक दयालु महिला, कुशल वकील और निर्भीक राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि वे सदैव लोगों की सेवा के लिए तैयार रहती थी। देश के नागरिक हों या विदेशी लोग अपनी सेवाओं से वे सभी का दिल जीत लेती थी। शिक्षिका ने कहा कि शारीरिक रुप से आज वे हमारे बीच तो नहीं है पर उनके कार्य व व्यवहार सभी देशवासियों को प्रेरणा देते रहेंगे। प्रधानाध्यापिका, गीता त्रिपाठी, लक्ष्मी, प्रतिभा सिंह, वंदना शुक्ला, नीलम पाण्डेय बबिता रानी रहीं।

पुलिस ने लिया बैंकों के सुरक्षा का जायजा

Image
Gonda -   पुलिस अधीक्षक आरके नैयर  के कानून व्यवस्था के प्रति सख्त निर्देश के मद्देनजर कहोबा चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने बुधवार को बैंक मैनेजरों और व्यापरियों से मुलाकात कर सुरक्षा का जायजा लिया। चौकी प्रभारी ने प्रथमा बैंक कुन्दुरखी, पंजाब नेशनल बैंक कहोबा, प्रथमा बैंक वीरपुर के शाखा प्रबंधकों से मिलकर बैंक के सुरक्षा पर आवश्यक हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा होना चाहिए। कैमरा केवल लगा ही न हो बल्कि वह सही तरीके से काम भी करे। बैंक के मुख्य गेट पर ही सुरक्षा कर्मी बैठे। उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि सुरक्षा कर्मी गेट छोड़कर बैंक के अन्दर बैठे होते हैं या फिर बैंक से दूर घूमते टहलते रहते हैं। चौकी प्रभारी ने व्यापारियों को भी अपने दुकान में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। अपनी टीम के साथ गस्त लगाकर व्यापारियों और क्षेत्र के आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। राकेश कनौजिया, अखलाक अहमद, संजीत कुमार, श्रवण ओझा, रहे ।

पाक आर्मी चीफ बोले- कश्मीरियों को सपोर्ट करने के लिए किसी हद तक जाएंगे

Image
भारत सरकार द्वारा कश्मीर का विशेष दर्जा (अनुच्छेद 370) खत्म किए जाने पर पाकिस्तानी सेना बौखलाहट में सामने आई। पाक आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने कहा है कि वे कश्मीरियों व उनके संघर्ष को सपोर्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। जनरल बाजवा पाकिस्तानी सेना के हेड क्वार्टर रावलपिंडी में सेना के प्रमुख कमांडरो के साथ एक बैठक की। इस मीटिंग में कश्मीर के हालात को लेकर चर्चा हुई। जिसके बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर को लेकर अपना स्टैंड क्लीयर किया। पाक आर्मी के प्रवक्ता अशिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि उनकी सेना अपनी सरकार के पक्ष को पूरी तरह से समर्थन करती है जिसमें भारत सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने लिखा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि कश्मीर से दशकों पुराना कानून 370 या 35ए हटाया जाएगा। 

सरकार की हिदायत, काबू में रखें हवाई किराया

Image
अमरनाथ यात्रियों से एयरलाइन कंपनियों की ओर से ज्यादा किराया वसूले जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों के लिए एयरलाइनों को बढ़ते हवाई किराए पर नियंत्रण करने की सलाह दी है ! अमरनाथ यात्रियों से एयरलाइन कंपनियों की ओर से ज्यादा किराया वसूले जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों के लिए एयरलाइनों को बढ़ते हवाई किराए पर नियंत्रण करने की सलाह दी है. दरअसल, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की थी. जिसके बाद से ही अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था. इसके बाद एयरलाइन कंपनियों ने अपने हवाई यात्रा किराए में बढ़ोतरी कर दी थी.