डायट पर एडी बेसिक ने किया ध्वजारोहण
गोण्डा। स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक /प्राचार्य विनय मोहन वन ने डायट दर्जीकुआं पर ध्वजारोहण किया ।उन्होंने डायट प्रवक्ताओं व बीटीसी, डीएलएड के प्रशिक्षुओं को आजादी और गुलामी के बीच फर्क को समझाया। कहा देश हमारा, नागरिक हमारे, संसाधन हमारे और शासन अंग्रेज हम पर करते थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेज भारतीयों को सभ्य इनसान ही नहीं समझते थे। सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक तौर पर हर जगह अन्याय फैला हुआ था। करुरता की पराकाष्ठा तब होगयी जब बिना किसी गलती के सीधे सादे भारतियों पर गोली चलाकर मारा जाने लगा। प्राचार्य ने कहा हम सब को आजादी के लिए बडी़ शहादत देनी पड़ी है। बिना किसी भेद भाव के सभी धर्मो के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।आज देशवासियों को आजादी के जश्न मनाते समय आजादी के लिए अपने जान की कुर्बानी देने वालों को भुलाना नहीं चाहिए। प्रवक्ता कुसुमलता तिवारी, ज्ञान बहादुर, वीके पाण्डेय, दिवाकर मिश्र, समशाद अहमद रहे।
Comments
Post a Comment