मदरसे में हुई आजादी के जश्न की तैयारी
Gonda - मुगलजोत के मदरसा कुल्लियतुल कुरआन में शनिवार को प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद इरशाद मिस्बाह ने बच्चों को देश भक्ति तरानों के साथ जश्न - ए - आजादी की तैयारी करायी।उन्होंने बच्चों को सांस्कृतिक प्रोग्राम, देश भक्ति गीत, सामाजिक समस्याओं पर स्पीच बच्चों को तैयार कराया। प्राचार्य श्री इरशाद ने सभी को जंग - ए - आजादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे देशवासियों के लिए आजादी का दिन सबसे बढी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बढी कुर्बानियों के बाद हम को आजादी मिली है। सभी देश विसियों को इसकी अहमियत समझना चाहिए। मौलाना हासिम, मौलाना जैनुल आबदीन, मास्टर अफजाल अहमद, कारी अब्दुल खालिक रहे।
Comments
Post a Comment