राज्य स्तरीय प्रशिक्षक बने सुनील
Gonda - परिषदीय शिक्षक अपने बेहतर कार्यों से दिन प्रति दिन विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक व विज्ञान परख शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए देश ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी सम्मान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करचुके हैं।
परयागराज में गुरुवार से शुरु हुए राज्य स्तरीय जीवन कौशल शिक्षा एंव प्रशिक्षण के लिए वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया के शिक्षक सुनील आनन्द को राज्य स्तरीय प्रशिक्षक बनाया गया है।पूरे प्रदेश से 23 शिक्षक चार दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रदेश भर के लिए प्रशिक्षक तैयार करेंगे।
चार दिनों में राज्य संदर्भदाता बालक बालिकाओं के बीच होरहे भेद भाव को मनाने वाले टिप्स प्रशिक्षकों को सिखायेंगे। समाज में फैली कुरीतियां, सामाजिक बुराइयों को दूर करने का तरीका व सुझाव के साथ अध्यापकों को तैयार करेंगे। प्रदेश भरके प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने अपने जिले में जीवन कौशल व मीना मंच का प्रशिक्षण देंगे। शिक्षक सुनील आनन्द को राज्य संदर्भदाता बनाए जाने पर बीईओ ममता सिंह, एडी बेसिक विनय मोहन वन व शिक्षा क्षेत्र के अध्यापकों ने खुशी जताई है
Comments
Post a Comment