हाईकोर्ट के क्लर्क को चाकुओं से गोदने मामले में अभी तक नहीं की पुलिस ने कोई कार्यवाही
ब्रेकिंग
हाईकोर्ट के क्लर्क को चाकुओं से गोदने मामले में अभी तक नहीं की पुलिस ने कोई कार्यवाही
मकान मालकि और किराएदार के विवाद में गवाही देने के चलते चाकुओं से गोदा गया था हाई कोर्ट के क्लर्क को
2 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही जिसके चलते आजादी से घूम रहे हैं चाकू बाज
जबकि पीड़ित हाई कोर्ट का क्लर्क अभी भी लोहिया के आईसीयू में है भर्ती लड़ रहा है जिंदगी और मौत से डॉक्टरों ने लगाए 70 से भी ज्यादा टांके
थाना इंदिरा नगर की घटना बुधवार को मारा गया था गवाही देने के चलते चाकू पीड़ित किसी तरीके से खुद को बचा कर पहुंचा था पुलिस चौकी
वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष से मिलकर लिखी उल्टे पीड़ित के खिलाफ एफ आई आर !!
Comments
Post a Comment