पुलिस ने लिया बैंकों के सुरक्षा का जायजा


Gonda -   पुलिस अधीक्षक आरके नैयर  के कानून व्यवस्था के प्रति सख्त निर्देश के मद्देनजर कहोबा चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने बुधवार को बैंक मैनेजरों और व्यापरियों से मुलाकात कर सुरक्षा का जायजा लिया। चौकी प्रभारी ने प्रथमा बैंक कुन्दुरखी, पंजाब नेशनल बैंक कहोबा, प्रथमा बैंक वीरपुर के शाखा प्रबंधकों से मिलकर बैंक के सुरक्षा पर आवश्यक हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा होना चाहिए। कैमरा केवल लगा ही न हो बल्कि वह सही तरीके से काम भी करे। बैंक के मुख्य गेट पर ही सुरक्षा कर्मी बैठे। उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि सुरक्षा कर्मी गेट छोड़कर बैंक के अन्दर बैठे होते हैं या फिर बैंक से दूर घूमते टहलते रहते हैं। चौकी प्रभारी ने व्यापारियों को भी अपने दुकान में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। अपनी टीम के साथ गस्त लगाकर व्यापारियों और क्षेत्र के आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। राकेश कनौजिया, अखलाक अहमद, संजीत कुमार, श्रवण ओझा, रहे ।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु