कश्मीर पर चीन की चाल, यूएनएससी में की चर्चा कराने की मांग


पाकिस्तान के करीबी दोस्त बीजिंग (Beijing) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) से कहा है कि वे भारत की तरफ से जम्मू कश्मीर में खत्म किए गए विशेष दर्जे को लेकर 'परामर्श करना बंद करे' और इस पर चर्चा करे। राजनयिक ने बताया कि इससे पहले, पाकिस्तान की तरफ से काउंसिल के प्रसिडेंट पोलैंड को इस मुद्दे पर पत्र लिख कर अगस्त में बैठक बुलाने की मांग की गई थी।


यूएन के राजनयिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस तरह की बैठक को लेकर हाल में पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक इस पर तारीख का फैसला नहीं हो पाया है।


राजनयिक ने बताया- “चीन ने सुरक्षा परिषद के एजेंडा आइटम से 'इंडिया पाकिस्तान क्वेश्चन' पर परामर्श बद करने को कहा। यह अनुरोध पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष के भेजे गए पत्र के संदर्भ में था।”


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु