आजादी के शहीदों से लें देश सेवा की प्रेरणा :ममता सिंह 

 
गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज की खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने बीआरसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि आजादी के लडाई में देश के सभी वर्गों के लाखों- लाख देश वासियों ने अपने जान, माल व परिवार की कुर्बानी दी है। शहीदों के इस देश सेवा के जज्बे को सलाम करते हुए आज हमसब को उन शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए।



बीईओ श्रीमती सिंह ने कहा कि अब हमारा देश आजाद है। उन्होंने कहा कि जो भी काम हमें मिला हो उसे हम निष्ठा, ईमानदारी व जिम्मेदारी से पूरा पूरा करें। यही देश के लिए खून व जान देकर हमें आजादी दिलाने वाले देश भक्ति शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धान्जलि होगी और देश के लिए सबसे बड़ी सेवा होगी। विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया।अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला बढ़ाया। बीईओ ने छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक बालकराम मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र तिवारी, शिक्षक माधवराम शुक्ल, राजनाथ, रहे ।राकेश दूवे, स्वपनिल सिंह, विक्की कुमार, संतलाल पाण्डेय, राजेश कुमार रहे।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु