मोहर्रम की तैय्यारी शुरू , ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
मोहर्रम की तैय्यारी शुरू एसएसपी पहुॅचे पुराने लखनऊ , की मीटिंग, दी हिदायतें !
पुलिस छावनी मे तब्दील होगा पुराना लखनऊ, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी !
दो शिफ्टो मे लगेगी डियूटि, क्यूआरटी लगाएगी गलियों के चक्कर !
लखनऊ। मोहर्रम का महीना शुरू होने मे मात्र अब एक सप्ताह का समय ही शेष रह गया है इस एक सप्ताह मे एसएसपी कलानिधि नैथानी लखनऊ पश्चिम क्षेत्र मे होने वाले मोहर्रम के सभी कार्यक्रमो और जुलूसो को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से जुट गए है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यकाल मे ये दूसरा मोहर्रम होगा इससे पहले भी वो मोहर्रम के सभी कार्यक्रम व जुलूसो को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न करा चुके है। मोहर्रम से पहले सुरक्षा की चााक चैबन्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी नैथानी ने शनिवार देर रात चाौक थाने की पाटानाला पुलिस चाौकी पर अपने मातहतो के साथ मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए अपने मातहतो को सुरक्षा के गुर सिखाए और अपने मातहतो को ज़रूरी हिदायते दी। चाौक कोतवाली की पाटानाला पुलिस चाौकी पर हुई मीटिंग मे एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी पश्चिम क्षेत्र के कैसरबाग, चाौक और बाज़ार खाला के सीओ के साथ सभी थानो के इन्स्पेक्टरो के अलावा सीओ एलआईयू भी मौजूद रहे ।
मीटिंग मे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने मातहतो को हिदायते दी कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी पूरी मुस्तैदी से मोहर्रम के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमो और जुलूसो को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए अभी से तैयारियो पूरी कर ली जाए । उन्होने अपने मातहतो से कहा कि मोहर्रम के दौरान उन्ही कार्यक्रमो और जुलूसो की इज़ाज़त दी जाए जो पहले से निर्धारित है कोई भी नई परम्परा को कतई इजाज़त न दी जाए। करीब दो घंटे तक चली मीटिंग के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मोहर्रम के दौरान शन्ती व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र को जोन और सेक्टरो मे विभाजित कर दो अलग अलग शिफ्टो मे लगभग 60 राजपत्रित अधिकारियो और ढाई हज़ार अराजपत्रित फोर्स के साथ 14 कम्पनी पीएसी और 6 कम्पनी आरएएफ के जवानो को लगाया जाएगा। जुलूसो और मजलिस मातम के दौरान हालात पर नज़र रखने के लिए ड्रोन कैमरे के अलावा 50 से ज़्यादा पुलिस कर्मी माॅडी वार्न कैमरो के साथ मुस्तैद रहेगे। उन्होने बताया कि मोहर्रम के जुलूसो के दौरान एटीएस की क्यूआरटी भी मुस्तैद रहेगी इसके अलावा उन्होने एलआईयू के अलावा क्राईम ब्रान्च को भी सर्तकता बरतने के निर्देश दिए है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी अतिरिक्त क्यूआरटी मूवमेन्ट मे रहेंगी और गली मोहल्लो में चक्कर लगाती रहेगी । एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियो को हिदायत दी है कि वो डियूटी के दौरान दंगा विरोधी उपकरणो से पूरी तरह से लैस रहे। आपको बता दे कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यकाल मे ये दूसरा मोहर्रम है इससे पहले भी वो लखनऊ मे मोहर्रम को पूरी शान्ती के साथ सम्पन्न करा चुके है।
Comments
Post a Comment