कसाईयों की गोली से युवक की मौत
Pilibheet - पशु ले जाने का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर कसाईयों ने हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है।
थाना बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी 22 वर्षीय सोनू को बुधवार रात अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। सोनू ने बताया कि बीती रात पांच युवक एक पिवकअप गाड़ी में पशु लादने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान विरोध करने पर एक युवक ने गोली चला दी। आनन फानन में घायल को पहले बिलसंडा सीएचसी लाया गया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर परिजन उसको बरेली ले जा रहे थे। रास्ते में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी रोहित मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment