बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला
आंध्र प्रदेश: बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला फिर पुलिस थाने में किया सरेंडर !!
यह घटना सत्यनारायण पुरम इलाके में हुई. हत्यारोपी पत्नी का सिर लेकर सड़क पर चलने लगा. यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसने पास की नहर में सिर फेंक दिया ! आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक खौफनाक मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी का बीच सड़क पर सिर धड़ से अलग कर दिया और फिर पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. यह घटना सत्यनारायण पुरम इलाके में हुई. इसके बाद वह पत्नी का सिर लेकर सड़क पर चलने लगा. यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसने पास की नहर में सिर फेंक दिया और धड़ को बीच सड़क पर छोड़कर चला गया !
आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. यह वीभत्स घटना विजयवाड़ा जिले की है. इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद भी एक कारण हो सकता है, जिसको आधार बनाकर पुलिस मामले की जांच कर रही है !यहां के कृष्णा जिले में अभी हाल में एक ऐसी ही घटना सामने आई जिसमें एक सरकारी छात्रावास में 8 साल के एक छात्र का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. कक्षा तीन के छात्र दसरी आदित्य का शव पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए बनाए गए छात्रावास के शौचालय में खून से सना हुआ मिला ! पुलिस के मुताबिक, कुछ छात्रों ने आदित्य को फर्श पर मृत देखा, जिसके बाद उन्होंने छात्रावास प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसने बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी !
Comments
Post a Comment