कोई भूखा ना सो जाएं उन गरीबो का पेट भरते अध्यापक
गोरखपुर - गरीब असहाय का जब कोई सहारा नहीं होता तो कहा जाता है भगवान पेट भरने के लिए 10 तरीका निकाल देता है ,भगवान भूखे पेट जगाता तो जरूर है पर भूखा पर सुलाता नहीं है .जिसका नजारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर देख सकते हैं .एम्पियर क्लासेज फाउंडेशन के अध्यापक और बच्चो द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने भूखे गरीब असहाय को लोग खाना खिलाया जा रहा है। वहीं जब इस मामले पर वैभव श्रीवास्तव एंपियर क्लासेज फाउंडेशन के अध्यापक से बात हुई तो वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों का कोई बैनर नहीं है ना तो कोई संस्था है एंपियर क्लासेस फाउंडेशन कोचिंग सेंटर चलाते हैं
Comments
Post a Comment