अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर खुलकर बोलीं विद्या बालन

बॉलीवुड में शादी, प्रेग्नेंसी, रिलेशनशिप, ब्रेकअप की खबरें आते ही चर्चा का विषय बन जाती हैं। कुछ दिनों से विद्या बालन की प्रेग्नेंसी की खबरें मीडिया में तेज हैं। ऐसे में विद्या बालन ने खुलकर इस सिलसिले पर बात की है। उन्होंने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वे करीब सात साल से ऐसी खबरों का सामना कर रही हैं। 



आपको बता दें कि विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से 2012 में शादी की थी। इसके बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें मीडिया में आती रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने कहा कि वे ऐसी अफवाहों का सामना करती आ रही हैं। वे कहती हैं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। विद्या बताती हैं कि प्रेग्नेंसी की खबरें तब से सामने आ रही हैं जब उनकी शादी को महज एक महीना हुआ था। 


विद्या बालन की हाल ही में फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई है जिसमें विद्या ने एक अहम किरदार निभाया है। अक्षय कुमार और विद्या सिन्हा की फिल्म ने पहले दिन 29 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 16 से 17 करोड़ की कमाई की है। अब देखना ये है कि ये फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है?


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु