नहर कटने से किसानों की फसल जलमग्न
Gonda - झंझरी के डड़वा दसवतिया ग्राम पंचायत में नहर कटजाने से आसपास के किसानों की फसल जलमग्न होगयी। एक निजी स्कूल में भी पानी भरगया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए।
सरयु नहर खण्ड 3 झंझरी के कन्दुरखी व डड़वा दसवतिया ग्राम पंचायत से होकर आगे गया हुआ है। गुरुवार रात में पानी की तेज धारा से नहर का किनारा कटगया। सुबह होने पर गांव वालों को मालूम हुआ कि उनका खेत जलमग्न होचुका है। किसान इन दिनों खेतों में गन्ना और धान की फसल लगाये हुए हैं। पानी में फसल पूरी तरह ढूब चुकी है। डड़वा, दसवतिया, मिश्रनपुरवा, खटकनपुरवा, तकिया, कुंदुरखी के किसानों की फसल प्रभावित हुई है। सूचना पर कहोबा चौकी के एस आई राकेश कनौजिया व श्रवण ओझा मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की।
Comments
Post a Comment