पाक आर्मी चीफ बोले- कश्मीरियों को सपोर्ट करने के लिए किसी हद तक जाएंगे

भारत सरकार द्वारा कश्मीर का विशेष दर्जा (अनुच्छेद 370) खत्म किए जाने पर पाकिस्तानी सेना बौखलाहट में सामने आई। पाक आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने कहा है कि वे कश्मीरियों व उनके संघर्ष को सपोर्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है।



जनरल बाजवा पाकिस्तानी सेना के हेड क्वार्टर रावलपिंडी में सेना के प्रमुख कमांडरो के साथ एक बैठक की। इस मीटिंग में कश्मीर के हालात को लेकर चर्चा हुई। जिसके बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर को लेकर अपना स्टैंड क्लीयर किया।


पाक आर्मी के प्रवक्ता अशिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि उनकी सेना अपनी सरकार के पक्ष को पूरी तरह से समर्थन करती है जिसमें भारत सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने लिखा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि कश्मीर से दशकों पुराना कानून 370 या 35ए हटाया जाएगा। 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु