हमारा लखनऊ -हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान चलाया जाएगा - संजय गुप्ता
यातायात पुलिस और आदर्श व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बाजारों को जाम की समस्या से निजात दिलाने, अनुशासित पार्किंग एवं सुव्यवस्थित यातायात के लिए सोमवार को राजधानी के व्यापारियों ने शुरू की अनूठी पहल "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान की राजधानी में आदर्श व्यापार मंडल ने की शुरुआत !
* तेलीबाग बाजार से एसपी यातायात की उपस्थिति में शुरू हुआ पहला कार्यक्रम *व्यापारियों और नागरिकों को "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनुशासित पार्किंग, सुव्यवस्थित यातायात तथा सड़कों पर दूसरो को पहले निकलने देने की भावना के लिए जागरूक किया गया
* राजधानी की सभी प्रमुख बाजारों में "हमारा लखनऊ -हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान चलाया जाएगा :संजय गुप्ता
*अनुशासित पार्किंग से ही बाजारों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी: संजय गुप्ता *सुचारू यातायात, बिना जन सहयोग के संभव नहीं: पूर्णेन्दु सिंह: एसपी यातयात
*पुलिस अधीक्षक यातायात ने व्यापारियो को यातायात नियमो का पालन करने और अनुसाशित पार्किंग करने का संकल्प कराया
* "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी " की भावना प्रबल होने से , "मुस्कुराइए हम लखनऊ में हैं" के स्लोगन की सार्थकता होगी: संजय गुप्ता
*तेलीबाग बाजार में आदर्श व्यापार मंडल के अध्य्क्ष राजन मिश्र के नेतृत्व में तेलीबाग के पदाधिकारियो ने व्यापारियों और नागरिकों को पर्चे बांट कर जागरूक किया *प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग ना किया जाना, कपडे के थैले के प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करना भी बनेगा " हमारा लखनऊ -हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान के अगले चरण का हिस्सा
* स्वतः अनुशासन ही यातायात समस्या और जाम से मुक्ति पाने का साधन है: संजय गुप्ता
*बाजारों में बढ़ रही जाम की समस्या के कारण एक ओर लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है दूसरी और व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है, अनेक ऐसे बाजार राजधानी में है जहां जाम की समस्या के चलते ग्राहकों की बाजार में आमद कम हो गई है और वाहनों को खड़ा करने के चक्कर में आपस में बहस एवं झगड़े नित्य की समस्या हो गयी हैं तथा इस कारण यातायात भी बाधित होता है ,इस समस्या के समाधान के लिए सोमवार को राजधानी के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में तेलीबाग बाजार से एक सकारात्मक अनूठी शुरुआत की पहल की गयी, तेलीबाग बाजार में सोमवार को आदर्श व्यापार मंडल एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात पूणेंद्र सिंह और आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्य्क्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे,तथा उनकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुरू हुआ इस जागरूकता अभियान में व्यापारियों और नागरिकों को अनुशासित पार्किंग, दुकानों के आगे समान ना लगाने, दुकान के कर्मचारियों को ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा करवाने मे मदद करने हेतु तैनात करने तथा सड़कों पर जाम न लगे इस हेतु दूसरों को पहले निकलने का अवसर देने की भावना रखने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया तथा तेलीबाग बाजार में तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल के अध्य्क्ष राजन मिश्रा,महामंत्री सुरेश कुमार बाजपेयी, कोषाध्यक्ष राजेश चावला, उपाद्यक्ष आँचल साहू,सत्य शरण यादव,दलीप नयाल,अर्जुन यादव,संजीव अवस्थी द्वारा अपील के पर्चे बांट कर जागरूक किया गया, "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात पुडेन्द्र सिंह ने बोलते हुए कहा प्रशासन बिना जन सहयोग के किसी भी नियम का विधिवत पालन नहीं करा सकता है जन सहयोग की बहुत बड़ी आवश्यकता है यातायात व्यवस्थित चले यह हम सबकी जिम्मेदारी है हमारे लखनऊ का यातायात जाम मुक्त हो, दुर्घटना रहित हो इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा समारोह में व्यापारियों और नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने एवं सहयोग करने का संकल्प भी दिलाया गया,इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर इकाई के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर के वरिष्ठ महामंत्री दीपक लांबा ,महामंत्री विजय कनौजिया, महामंत्री संजय त्रिवेदी ,लखनऊ उपाध्यक्ष एवं कैंट प्रभारी मोहित कपूर, युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,सालेह नगर बाजार के अध्यक्ष धीरज गुप्ता, एलडीए बाजार के अध्यक्ष अनुराग सिंह, नट खेड़ा रोड के अध्यक्ष अनुराग पड़ेला ,महामंत्री दिलीप सोनी, टेढ़ी पुलिया के अध्यक्ष अरबाब आलम ,रहीमनगर के डीसक्ष मसीह उज्जमा गांधी,सर्वोदयनगर के अद्यक्ष रिज़वान,टू व्हीलर डीलर एसोसिएशन के महामंत्री मोह.आरिफ ,सप्रू मार्ग के प्रभारी मोहद आदिल सहित भारी संख्या में राजधानी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे-संजय गुप्ता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कैंट दुर्गेश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक पी जी आई अशोक कुमार सरोज ,यातायात निरिक्षक अभय मिश्र भी मुख्य रूप से मौजूद रहे
Comments
Post a Comment