बकरीद के मद्देनजर पुलिस ने भ्रमण कर लिया सुरक्षा का जायजा


Gonda -  बकरीद, स्वतन्त्रता दिवस व रक्षा बंधन सभी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आरके नैयर के सख्त निर्देश का असर पुलिस पर दिखायी देने लगा है। गुरुवार देर शाम तक  थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनकर के निर्देश पर पुलिस ने बकरीद की नमाज अदा किये जानेवाले ईदगाह व मस्जिदों का भ्रमण कर सुरक्षा की जमीनी हकीकत जानी। ईदगाह आनेवाले लोगों के लिए रास्ते में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है इसकी जानकारी ली। स्थानीय पुलिस ने सोहांस, सैदवापुर, चकसड, सिसवरिया, बघेलवा, कसटुआ, सीहागांव के ईदगाह का भ्रमण किया। क्षेत्र के सम्भरांत लोगों से सुरक्षा के लिहाज से बातचीत की। थानाध्यक्ष आरपी सोनकर ने बताया कि  त्यौहारों के मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने लोगों से असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा है। सरवन ओझा, राकेश कनौजिया, संजीत सिंह, कर्मवीर सिंह, लाजवंती, नीरज यादव रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु