Posts

Showing posts from December, 2019

यूपी प्रेस क्लब ने मनाया "स्वागत 2020"

Image
यूपी प्रेस क्लब ने मनाया "स्वागत 2020" लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब की ओर से स्वागत 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  श्री पाठक ने अपने उदबोधन में पत्रकारों को हर सम्भव मदद करने की बात कही और कहा कि प्रेस क्लब हमारी विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस कारण भी मेरी प्रेस क्लब को लेकर कुछ जिम्मेदारियां होंगी जिसे पूरी करने की जरूर कोशिश की जाएगी। उन्होंने सभी पत्रकारों व उनके परिवार को नूतन वर्ष की शुभकामनाएँ दी।  संस्कृति कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी अनुमेहा ने भारतनाट्यम से शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति से  शुरुआत की। जिसपर लोगों ने खूब तालियां बजाई। इसके बाद कुमारी वैष्णवी, कुमारी तान्या व कुमारी पारी ने कथक नृत्य मौला अली मौला अली...पर ताल से ताल मिलाकर नृत्य किया और लोगों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कुमारी वाणी त्रिवेदी ने स्वामी विवेकानंद व सरदार वल्लभ भाई पटेल पर सर्वेश द्वारा लिखी कविता सुनाई। इसके बाद कुमारी श्रेयांशी ने स्लो डांस "रघुवर तेरे राह निहारे..... घर मोरे ...

कानपुर में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Image
कानपुर  31 Dec 2019 -  कड़ाके की ठंड अभी बेरहम बनी हुई है। लगातार गिर रहे पारे ने कानपुर और आसपास के तमाम जनपदों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। बीती रात कानपुर का पारा शून्य पर पहुंच गया है जबकि एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 1.6 था।   सोमवार को सर्दी की चपेट में कानपुर में 16 और कन्नौज में 6 मौतें हुईं। कई जिलों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। सोमवार को कानपुर और औरैया में न्यूनतम पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कन्नौज व इटावा में पारा 02 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा। पहली जनवरी को बारिश की संभावना है। कानपुर में अधिकतम तापमान भी लुढ़ककर 9.6 पहुंच गया है। कोल्ड डायरिया, ब्रेन स्ट्रोक, हार्टअटैक की चपेट से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक गलन से दिल दिमाग की नसें सिकुड़ रहीं हैं। ब्रेन स्ट्रोक भी सबसे बड़ी समस्या है। बांदा, महोबा, हमीरपुर, इटावा, कानपुर देहात में सर्दी से 2-2, जबकि चित्रकूट, उन्नाव, फतेहपुर, हरदोई में एक-एक मौत हुई।  रिपोर्ट- रोहित त्रिपाठी 

पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सीमा बढ़ी

Image
नई दिल्ली: पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सीमा बढ़ गई है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैन (PAN) को आधार (Aadhaar Card) से जोड़ने कीअंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया. इससे पहले यह तारीख मंगलवार (31 दिसंबर 2019) थी. सीबीडीटी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139 (ए)(ए) की उप - धारा दो के तहत पैन को आधार के साथ जोड़ने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 की गई है! यह आठवीं बार है जब सीबीडीटी ने आधार के साथ पैन को जोड़ने की समयसीमा को बढ़ाया है. पिछले साल सितंबर में उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार की आधार योजना को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया था. आयकर कानून की धारा 139 एए (2) में कहा गया है कि हर व्यक्ति जिसके पास एक जुलाई 2017 को पैन कार्ड था और जो आधार प्राप्त करने का पात्र है , उसे अपना आधार नंबर कर अधिकारियों को देना अनिवार्य है.

एसएसपी के आदेश पर भी नहीं जाग रही राजधानी

Image
ब्रेकिंग लखनऊ *एसएसपी के आदेश पर भी नहीं जाग रही राजधानी पुलिस।लखनऊ की बाजार खाला पुलिस का नही लोगो  में जरासा भी ख़ौफ़* *थाना pgi के बाद अब बाजार खाला पुलिस सुर्खियों में पीड़ित का कहना है कि पीड़ित पर ही बना रही थाना बाजार खाला पुलिस सुलाह का दबाव* । घर के पास कूड़ा फेकने को लेकर हुआ विवाद में तौसीफ नाम के युवक ने महिला को पिटा और तवे से किया हमला महिला को आई गम्भीर चोट महिला का टूटा दांत। *महिला की बहन का कहना है कि पुलिस सुलाह का बना रही दबाओ* । थाना बाजार खाला के टिकेट राय तलाब क्षेत्र का मामला।

विधानसभा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

Image
विधानसभा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ! केंद्र सरकार ने बाबा साहेब के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाया है! नागपुर और मुंबई में बाबा साहेब के नाम पर भव्य स्मारक बीजेपी सरकार ने ही बनाया। अंबेडकर के सपने को मोदी सरकार साकार कर रही है ! बाबा साहेब के नाम पर भव्य स्मारक बनाया ! सभी माननीय सदस्यों का अभिनंदन !  आरक्षण बढ़ाने का विधेयक सदन में पेश हुआ ! सभी तरह से पिछड़े लोगों के लिए था आरक्षण! धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं मिलता! हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के काम किया है ! सभी तरह के लोगों को जोडऩे का काम किया है ! योगी के संबोधन के दौैरान एसपी विधायकों ने किया जमकर हंगामा! गरीब का हित नहीं चाहते विपक्षी दल।

ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

Image
चंदौली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की नाफरमानी ग्राम पंचायत सचिव पर भारी पड़ी। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बरहनी ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिव रितेश सिंह को निलंबित कर दिया। पिछले दिनों मंडलायुक्त की जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में लापरवाही और योजनाओं के लिए पात्रों के चयन में अनियमितता का आरोप लगाया था।    कमिश्नर ने सचिव को कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी थी। साथ ही शिकायत पर जांच बैठा दी थी। आरोप सही पाए जाने पर सचिव पर कार्रवाई की गई है।   मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल पिछले दिनों एक दिवसीय दौरे पर जनपद में आए थे। नौबतपुर ग्राम पंचायत में जनचौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं।   पात्र होने के बावजूद गांव निवासी फूलकुमारी व सरिता का शौचालय के लिए चयन न किए जाने की शिकायत मिली। ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में धांधली और मानक की अनदेखी का आरोप लगाया था। मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई।

सरकारी जमीन के मामले में एसडीएम सदर निलंबित

Image
आजमगढ़। बंधे की सरकारी जमीन का फैसला सुनाकर दाखिल खारिज करवाने वाले एसडीएम सदर प्रशांत कुमार नायक को मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी की रिपोर्ट पर शासन ने निलंबित कर दिया है। उन्हें राजस्व परिषद कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। शासन की सख्ती से प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा रहा।

अमिताभ बच्चन दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित

Image
नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन (77) को रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन मौजूद थे। अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ ने मजाक में एक सवाल किया किकहीं यह पुरस्कार मिलना इस बात का संकेत तो नहीं कि मैं अब घर बैठकर आराम करूं? इस बात पर राष्ट्रपति भवन में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।23 दिसंबर को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों कावितरण हुआ था। उस दौरान अमिताभ खराब सेहत के चलते यह सम्मान नहीं ले पाए थे। तब उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने फिल्म अवॉर्ड्स का वितरण किया था। पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन शीर्ष पर बने रहे और फिल्मों में यादगार काम के जरिये अपने प्रशंसकों को हैरान करते रहे. प्रसिद्ध हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर 1942 में जन्मे बच्चन ने एक अभिनेता के रूप में 'सात हिंदुस्तानी' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. इससे पहले अमिताभ बच्चन को उनके योगदान के लिए 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है !

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता

Image
गोरखपुर - आज सुबह 9:00 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता श्री गोविंदा ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन किया । गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में 9:15 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हुआ इस दरमियान उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जी ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं यहां अपार संभावनाएं हैं यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है यहां भी इसके अवसर मौजूद हैं इसके साथ मुख्यमंत्री जी ने श्री गोविंदा जी को कुंभ मेले की पूरी विस्तार से जानकारी दिया कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने श्री गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की।

Lucknow breaking for schools!!

Image
लखनऊ - अत्यधिक ठंड व तेज़ शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से  कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालय दिनांक 31-12-2019 तक बंद रखने के आदेश निर्गत किए हैं। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10:00 से 3:00 तक संचालित की जाएंगी- जिलाधिकारी लखनऊ !!  

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए करवा रहे हैं अन्याय

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश में नए नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में एक समुदाय विशेष पर अन्याय करवा रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश में नए नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में एक समुदाय विशेष पर अन्याय करवा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पता है कि भाजपा के 200 विधायकों ने विधानसभा में उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था लिहाजा वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुसलमानों पर अन्याय करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मन टटोला जाए तो 300 विधायक योगी से नाराज हैं।

प्रोफेसर आलोक कुमार राय को लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया

Image
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक कुमार राय को 3 साल के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है ।

मेरठ एसपी के मुस्लिम को पाक चले जाने वाले बयान पर प्रियंका का बीजेपी पर निशाना

Image
मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह की तरफ से मुस्लिम प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जानेवाला की बात कहनेवाला वीडियो सामने आने के बाद विवाद पैदा हो गया है। मेरठ एसपी सिटी के इस बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंन इस बारे में वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए कहा- “भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है।” गौरतलब है कि इस वीडियो में एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह उस ग्रुप के लोगों के करियर को तबाह करने की धमकी देते दिख रहे हैं। ये वीडियो 20 दिसंबर का है जब मेरठ में नागरिकता कानून के विरोध में किया जा रहा प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया था।

 जो देशभर में एनआरसी की चर्चा फैलाते हैं, आज कहते हैं कि चर्चा ही नहीं थी- प्रियंका

Image
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एनआरसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा- “जो देशभर में एनआरसी की चर्चा फैलाते हैं, आज कहते हैं कि चर्चा ही नहीं थी। ये देश आपको पहचान रहा है, आपकी कार्यकर्ता को पहचान रहा है और आपके झूठों से ऊब चुका है।” प्रियंका ने आगे कहा-“अन्य विपक्षी दल राज्य में बहुत ज्यादा नहीं बोल रही हैं, लेकिन जैसा कि मैंने यह कहा कि हम डरनेवाले नहीं है, अगर हमें अकेले भी चलना पड़ा तो हम आवाज उठाते रहेंगे। हमें विधानसभा चुनाव में अकेले जाने की तैयारी करनी होगी।” उधर, राहुल गांधी ने एनआरसी और एनपीआर को नोटबंदी से दोगुना ज्यादा बड़ा घातक बताया। राहुल ने पार्टी के 135वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से अलग गांधी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ''ये (एनआरसी और एनपीआर) नोटबन्दी नंबर 2 है। इससे हिंदुस्तान के गरीबों को बहुत नुकसान होने जा रहा है। नोटबन्दी तो भूल जाइये, ये उससे दोगुना झटका होगा। इसमें हर गरीब आदमी से पूछा जाएगा कि वह हिंदुस्तान का नागरिक है या नहीं। ले...

मेरठ एसपी के मुस्लिमों को पाक चले जाने वाले वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी ने दी ये सफाई

Image
नागरिकता कानून पर प्रदर्शन के दौरान मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह की तरफ से उन्हें पाकिस्तान चले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर चौतरफा प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो पर बढ़ते विवाद को देखते हुए मेरठ के एडीजी ने सफाई दी है। मेरठ एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा- “पत्थरबाजी की जा रही थी। भारत विरोधी और पड़ोसी देश के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुकी थी। पेम्फलेट्स बांटे जा रहे थे। यह सब धर्म गुरूओं और अन्य तरीकों से अपील के बावजूद हो रहा था।” उन्होंने आगे कहा – हां, अगर स्थिति सामान्य होती तो शब्दों का चयन बेहतर होता लेकिन स्थिति काफी बिगड़ गई थी और हमारे अधिकारियों ने काफी संयद दिखाया। पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई। गौरतलब है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मेरठ एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह उस ग्रुप के लोगों के करियर को तबाह करने की धमकी देते दिख रहे हैं। ये वीडियो 20 दिसंबर का है जब मेरठ में नागरिकता कानून के विरोध में किया जा रहा प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया था! इस वीडियो के अंदर एसपी सिटी उन लोगों पर गुस्से का इजहार कर रहे हैं, जिन्होंने...

बनारस में पारा पहुंचा चार डिग्री पर, थरथराए लोग

Image
उत्तर पश्चिम से आ रही बर्फीली हवा से ठंड से लोग थरथरा रहे हैं। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरते हुए चार डिग्री पर जा पहुंचा। वाराणसी में शुक्रवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात थी। अधिकतम तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले 2014 में 30 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस था। इस प्रकार न्यूनतम तापमान औसत से 5 और अधिकतम 11 डिग्री सेल्सियस कम है। दोनों तापमान में आई अत्यधिक गिरावट ने मौसम को खतरनाक बना दिया है। पूरे दिन का औसत तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा है। शरीर का तापमान 37 डिग्री होता है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कितनी अधिक ठंड पड़ रही है। अभी 31 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवा के चलते अनेक इलाके शीतलहर के साथ कोहरे की गिरफ्त में हैंl हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। पिछले कई दिनों से कोहरे की चादर तनी हुई है। बीच में धूप निकल रही है, मगर उसका कोई असर नहीं हो रहा है। धूप निकलने से शाम के समय गलन बढ़ जा रही है। शीतलहरी के कारण जनजीवन प्रभावित है। लोग जल्दी घरों में कैद हो जा रहे हैं। मार्केट में चहलपहल कम है। सड़कों पर भी जल...

मौलाना जवाद ने मुख्यमंत्री से निर्दोषों की रिहाई की मांग की

Image
लखनऊ,27 दिसंबर : राज्य की राजधानी के इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात करके नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर देश भर मे हो रहे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों मे हुई हिंसा और निर्दोषों की गिरफ्तारी की निंदा की। मौलाना जवाद ने मुख्यमंत्री से निर्दोषों की रिहाई की मांग की और पुलिस की बेगुनाहों के खिलाफ कार्यवाही के बारे में मुख्यमंत्री को सूचित किया। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी दिया जिस में निर्दोषों को रिहा करने और फर्ज़ी मामलों को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री से कहा गया है । मुख्यमंत्री के साथ अपनी वार्ता के दौरान, मौलाना ने 19 दिसंबर को लखनऊ और देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रर्दशन में उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसा पर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर हुए प्रर्दशनों मे जिन उपद्रवियों ने हिंसा की पुलिस को केवल उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन पुलिस निर्दोषों को गिरफ्तार कर रही है और उनपर फर्ज़ी मामले दर्ज हो रहे है। मौलाना ने मुख्यमंत्...

आग कहर लगातार जारी

Image
 लखनऊ आग कहर लगातार जारी *मुंशी पुलिया के विशाल हॉस्पिटल के पास चलती हुई बस में लगी भीषण आग* यात्रियों ने बस से उतर कर बचाई अपनी जान *स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को दी आग लगने की सूचना* फायर विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू  *बस में लगी आग में किसी के भी हताहत होने की नहीं है सूचना* (रिपोर्टर शादाब आलम)

जुमे की नमाज से पहले गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ समेत यूपी के 18 जिलों में इंटरनेट बंद

Image
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को लेकर जारी विरोध के मद्देनजर यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर समेत करीब 18 जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को जुमे की नमाज से ही पहले ही एहतियातन इंटरनेट बंद सेवा रखने का निर्णय लिया गया है।    गाजियाबाद के डीएम की ओर से जिले में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव की आशंका को देखते हुए सभी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को इंटरनेट सेवा गुरुवार रात 10:00 बजे से शुक्रवार रात 10:00 बजे तक इंटरनेट बंद सेवा रखने का आदेश दिया गया है।  डीएम ने गुरुवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। पसौंडा और शहीद नगर पहुंचे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद किया। भरोसा दिलाया कि किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। चेतावनी दी कि हिंसक प्रदर्शन में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। 

CAA पर BHU में शिक्षकों का गुट आमने-सामने, हस्ताक्षर अभियान के बाद पोस्टर वार

Image
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीएचयू में शिक्षकों का गुट आमने सामने आ गया है। यहां के 51 शिक्षकों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के बाद गुरूवार को पोस्टर वार शुरू हो गया। यह पोस्टर उन शिक्षकों के खिलाफ चिपकाया गया जो नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान में शामिल हैं।  संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साथ ही परिसर में कई जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं। नागरिकता कानून के खिलाफ चले हस्ताक्षर अभियान के पत्र को ही पोस्टर का रूप देते हुए कई शिक्षकों को अर्बन नक्सल बताया गया है। विरोध करने वाले फिलहाल सामने नहीं आए हैं और न ही किसी ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी ली है। विश्वविद्यालय में कई जगह लगे इन पोस्टरों को सूचना के बाद कुछ छात्रों ने हटा दिया।  बतादें कि बीएचयू के 51 शिक्षकों के एक समूह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें सरकार से अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की गई है। शिक्षकों ने कहा है कि यह कानून पूरी तरह से स्वतंत्रता संग्राम की भावना और बहुलतावादी लोकतंत्र के विचारों के...

धर्म-संस्कृति कुछ भी हो, देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है संघ - मोहन भागवत

Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुत्व पर बड़ा बयान दिया है. मोहन भागवन ने कहा है कि संघ की नजर में 130 करोड़ की आबादी हिंदू है. बुधवार को मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में लोगों की संस्कृति और धर्म चाहे जो भी, वह हिंदू है! भागवत ने आगे कहा कि जो राष्ट्रवादी हैं, जो भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं, वे सब हिंदू हैं. सभी समाज हमारा है और संघ सबको एक करना चाहता है. मोहन भागवत ने ये बातें हैदराबाद के विजय संकल्प सभा के दौरान कहीं. संघ प्रमुख ने कहा कि भारत देश, परंपरा से हिंदुत्ववादी है! भागवत ने याद दिलाई टैगोर की बात भागवत ने अपने भाषण में ब्रिटिश राज और उनके फूट डालो और राज करो की नीति की भी याद दिलाई. इसके साथ ही संघ प्रमुख ने रवीन्द्र नाथ टैगोर की बात भी दोहराई जिन्होंने हिंदू और मुसलमानों के बीच एकता पर जोर दिया था! भागवत बोले- भारत में पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू मोहन भागवत ने टैगोर के निबंध 'स्वदेशी सभा' ​​का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय समाज का स्वभाव एकता की ओर बढ़ना है. संघ प्रमुख ने आगे कहा कि भारत में पैदा होने वा...

किसी अनहोनी को दावत देरहे हैं विद्यालय परिसर में लगे सूखे पेंड़

Image
Gonda - 24 Dec 2019   शिक्षा क्षेत्र झंझरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दर्जीकुआं के परिसर में आधा दर्जन से अधिक सूखे पेड़ किसी बड़ी घटना को दावत देरहे हैं। विद्यालय परिसर में ही पढाई के बाद बच्चे खेलते हैं। उसी परिसर में  पांच शीशम, दो आम, दो कटहल के पेड़ सूखे हुए हैं। सरकारी दांव - पेंच के कारण पेड़ों की नीलामी व उन्हें कटाने का काम नहीं होपारहा है। कभी भी सूखे पेंड़ परिसर में गिरकर विद्यालय के खेलते हुए छात्रों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रधानाध्यापिका ने बीईओ जैनेन्द्र कुमार व बीएसए मनिराम सिंह को  लिखित सूचना देकर परिसर में सूखे पेड़ों के नीलामी की प्रक्रिया का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि आंधी आने पर दो पेंड़ गिर चुके हैं। गनीमत रही कि आंधी रात में आयी वरना कोई भी अनहोनी होसकती थी।

गोण्डा के शिक्षक को मिला मेरठ में सम्मान

Image
गोण्डा - बेसिक शिक्षा के शिक्षक दिन ब दिन नई इबारतें लिखकर अपना और विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। कभी नवाचार, कभी स्मार्ट क्लास, कभी प्रदेश स्तरीय शिक्षक दिवस पर सम्मान तो कभी विज्ञान व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान प्राप्त कर। जनपद के शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा के विज्ञान शिक्षक दयाशंकर प्रजापति व उसी विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र अखिलेश यादव को मेरठ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान व पर्यावरण प्रदर्शनी में सम्मानित किया गया है। श्री प्रजापति देवीपाटन मण्डल में यह सम्मान पाने वाले अकेले शिक्षक हैं। जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायकों ने शिक्षक के पानी बचाओं, धरती बचाओ माडल को खूब सराहा। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी व विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद के वरिष्ठ अधिकारी संदीप कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से शिक्षक को मेडल, प्रसस्ती पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन, बीएसए मनिराम सिंह, बीईओ ममता सिंह, प्राध्यापक तिलकराज सिंह, सुशील मिश्र, ...

CAA Protest : लखनऊ के मदेगंज पुलिस चौकी में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़, बाहर खड़ी गाड़ियों में लगाई आग

Image
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू होने के बाद भी लोगों का हुजूम सड़क पर उतरा और कई वाहनों को आग लगा दी ! लखनऊ के हसनगंज थाना इलाके की मदेयगंज पुल‍िस चौकी के पास हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, यहां पुलिस वालों की गाड़ियों में आग लगा दी गई ! लखनऊ में उत्तेज‍ित भीड़ ने सड़क क‍िनारे खड़ी कई बाइकों-कारों को आग के हवाले कर द‍िया ! Reporte - Saba abbas mirza lucknow 

विज्ञान प्रदर्शनी के लिए बीईओ ने किया रवाना

Image
Gonda 18 Dec 2019 - प्रदेश स्तरीय  मेरठ में आयोजित होने वाले चार दिवसीय विज्ञान व पर्यावरण प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए शिक्षा क्षेत्र के अध्यापक व छात्र को बीईओ ने पौधा  व फूल माला देकर प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए रवाना किया। शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा के सहायक अध्यापक दयाशंकर प्रजापति को  इस वर्ष मेरठ में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय जवाहर लाल नेहरू विज्ञान, गणित व पर्यावरण  प्रदर्शनी में विज्ञान व पर्यावरण के  क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए टीएलएम को दिखाने और उसी विषय पर लोगों को संबोधन करने के लिए बुलाया गया है।प्रदेश भरके बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के उत्कृष्ट शिक्षक इस प्रदर्शनी में अपने कार्यों का प्रदर्शन करेंगे। दयाशंकर प्रजापति जनपद के अकेले शिक्षक हैं जिनको इस प्रदर्शनी के लिए बुलाया गया है। देवीपाटन मण्डल में गोण्डा से एक और एक बहराइच जनपद से शिक्षक को प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका दिया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा के कक्षा आठ के एक छात्र अखिलेश यादव को भी विज्ञान विषय पर अपने माडल पेश करने क...

रेप वाले बयान पर बोले राहुल गांधी- नहीं मागूंगा माफी, ध्यान भटकाने की हो रही है कोशिश

Image
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रेप वाले बयान पर लोकसभा में हंगामा होने के बाद कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे। बीजेपी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे पैंतरे अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दुनिया में भारत की छवि खराब की है। आज अर्थव्यवस्था की बात नहीं होती है। इससे पहले, लोकसभा में बीजेपी ने राहुल गांधी से रेप वाले बयान पर माफी की मांग की थी। वहीं हंगामा होने के बाद लोकसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए खत्म हो गया। उसके बाद राज्यसभा में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बलात्कार पर एक कथित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बीजेपी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर जब दोबारा शुरू की तो बीजेपी महिला सांसदों का हंगामा जारी रहा। बीजेपी सांसदों की मांग है कि राहुल गांधी माफी मांगे। 

निर्भया गैंगरेप मामले में दया याचिका खारिज!

Image
निर्भया गैंगरेप मामले में दया याचिका खारिज! चारो आरोपियों को 16 दिसम्बर को सुबह 5 बजे फाँसी दी जाएगी।  

हादसा !!

Image
ब्रेकिंग, लखनऊ!! गुडम्बा थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट मोड़ पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने स्विफ्ट को उड़ाया, 20 मीटर ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई कार, हादसे से स्विफ्ट के उड़े परखच्चे और चालक गम्भीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, हादसे से इलाके में मची अफरा-तफरी । Report - "हिमांशु त्रिपाठी"

पाकिस्तान की अदालत ने जरदारी के हेल्थ चेकअप के लिए गठित किया मेडिकल बोर्ड

Image
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच करने के लिए यहां की एक अदालत ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड से बुधवार तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। पाकिस्तान की मीडिया में गुरुवार को आई खबरों से इस बारे में जानकारी मिली। जरदारी (64) को जून में गिरफ्तार किया गया था और उन्होंने मंगलवार को अदालत से संपर्क कर भ्रष्टाचार के दो मामलों में चिकित्सीय आधार पर जमानत मांगी थी। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को मेडिकल बोर्ड का गठन किया जिसमें पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान (पिम्स) के चिकित्सकों के अलावा जरदारी के निजी फिजिशियन को शामिल किया गया है। चिकित्सीय आधार पर जमानत की जरदारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनाल्ला और न्यायमूर्ति आमिर फारूक की पीठ ने मेडिकल बोर्ड से 11 दिसंबर को रिपोर्ट तलब किया है। अदालत 11 दिसंबर को ही फर्जी बैंक खाता मामले में पूर्व राष्ट्रपति और उनकी बहन फरयाल तालपुर की ओर से दायर समान याचिका पर सुनवाई करेगी। यह मामला बड़े पैमाने पर धन शोधन से जुड़ा है जि

मोहब्बत के खजाने के मालिक पत्रकार अलीम क़ादरी को श्रद्धाजंलि !

Image
Lucknow - लगातार 5 दिनों तक चली ज़िन्दगी और मौत के बीच की जंग हार कर हम सब को छोड़ कर पत्रकार अलीम कादरी हमारे बीच से रुखसत हो गए। अलीम कादरी मोहब्बत का मुकम्मल खज़ाना थे । नेक्स्ट मीडिया व यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए की तरफ से स्वर्गीय अलीम क़ादरी को भावभीनी श्रद्धांजलि । अलीम क़ादरी हम सब को छोड़ कर चले गए उनके परिवार में उनकी बूढी माँ दो मासूम बच्चे और उनकी पत्नी है। पत्रकार स्वर्गीय अलीम क़ादरी को भले ही पत्रकार उनकी खबरों की वजह से न याद रक्खे लेकिन पत्रकारो के प्रति उनके विशाल हृदय में बेशुमार मोहब्बत हम पत्रकारो को उन्हें भूलने नही देगी। शुक्रवार को उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया जाएगा हम सब के बीच से रुखसत हो चुके अलीम क़ादरी के टूटे हुए परिवार को हम सब की अत्यंत ज़रूरत है। मुझे उम्मीद है कि पत्रकारो से दिली मोहब्बत करने वाले स्वर्गीय अलीम क़ादरी के परिवार को हम अपना परिवार मान कर बेसहारा हुए इस परिवार को सहारा देकर सदा देखभाल करते रहेंगे। अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह मरहूम अलीम क़ादरी की रूहे पाक को जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फ़रमाए।

हैदराबाद में चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत

Image
हैदराबाद में हुए पशु चिकित्सक से रेप और फिर जिंदा जलाकर नृशंस हत्या के मामले में कार्रवाई के दौरान चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सीन रिक्रिएट करने के लिए वारदात वाले स्थान पर ले जाया गया था जहां से उन्होंने भागने की कोशिश की तो एनकाउंटर में चारों की मौत हो गई। बता दें कि य़े खबर सामने आने के बाद से हैदराबाद की पीड़िता के पड़ोसियों ने पुलिस को राखी बांधकर धन्यवाद किया है।  यहां बता दें कि आरोपी ठीक उसी फ्लाइओवर के नीचे मारे गए हैं जहां वेटरनरी डॉक्टर को जिंदा जलाया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को अदालत में याचिका दाखिल करके आरोपियों की दस दिनों की हिरासत की मांग की थी। लगातार तीन दिनों तक अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद सात दिनों की पुलिस हिरासत दे दी गई।  इस घटना के 36 घंटों के भीतर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अगले दिन शादनगर अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को चेरलापल्ली जेल में भेजा दिया गया था। बता दें कि गैंगरेप और बर्बरता से हत्या के मामले तेलंगाना सरकार ने बुधवार को आरोपियों ...

सार्वजनिक सूचना

              सार्वजनिक सूचना मैं मोहम्मद अंसार हुसैन पुत्र स्व. मो. नकी हुसैन, उम्र लगभग 58 वर्ष, निवासी 450/310 हैदर कॉलोनी, दौलतगंज थाना ठाकुरगंज, जनपद लखनऊ, यह शपथ पूर्वक बयान करता हूं कि मेरा नाम पासपोर्ट एवं अन्य प्रमाण पत्रों में मो.अंसार हुसैन अंकित है, परंतु हाईस्कूल अंक पत्र/प्रमाण पत्र में अंसार हुसैन दर्ज है। यह दोनों नाम मेरे ही हैं।

युवक एवं युवती ने चलती ट्रेन से लगायी छलांग

Image
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालगंज रेलवे स्टेशन के समीप  मंगलवार  दोपहर में एक युवक एवं युवती ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए  हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते है कि जौनपुर   से वाराणसी जा रही ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस जैसे ही जलालगंज रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची थी कि एक युवक और युवती ट्रेन से कूद गए युवक रेलवे  ट्रैक के बगल में लगे खंभे से जा टकराया और युवती जमीन पर गिर गई । ग्रामीणों  की सूचना  के बाद  मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस  घायलवास्था में  दोनों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले आयी। घायल युवक 24 वर्षीय पवन सोनकर निवासी   सुक्खीपुर तथा 22 वर्षीय  नरगिस सिपाह जौनपुर निवासी बताए जा रहे हैं।

सूर्यमणि अध्यक्ष व आनन्द देव बने मन्त्री

Image
Gonda - उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक स्तरीय चुनाव में  सूर्यमणि पाण्डेय अध्यक्ष व आनन्द देव सिंह मन्त्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कन्हैया लाल मौर्य को वरिष्ट उपाध्यक्ष, अवनीश पाण्डेय कोषाध्यक्ष व चनदभान मौर्य को संयुक्त मन्त्री बनाया गया है। वरिष्ठ शिक्षक बालकराम मिश्र की अध्यक्षता में हुए इस चुनाव प्रक्रिया में अवधेश त्रिपाठी प्रेक्षक व बलवंत सिंह चुनाव अधिकारी की भुमिका में रहे। जिलाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने सभी संगठन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती सबसे बड़ी ताकत है। हम सबको शिक्षक हित में मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली, प्रेरणा एप का विरोध, शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए सभी अध्यापकों को तैयार रहने का अहवान किया। रीता मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, अर्चना, अजय कुमार, शिखा उपाध्याय, माधव राम शुक्ला, प्रमोद कुमार सिंह,रिजवान, रीता देवी, दिनेश,अनीस अहमद, नन्द कुमार, नीलम, आरती रहीं ।