जो देशभर में एनआरसी की चर्चा फैलाते हैं, आज कहते हैं कि चर्चा ही नहीं थी- प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एनआरसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा- “जो देशभर में एनआरसी की चर्चा फैलाते हैं, आज कहते हैं कि चर्चा ही नहीं थी। ये देश आपको पहचान रहा है, आपकी कार्यकर्ता को पहचान रहा है और आपके झूठों से ऊब चुका है।”



प्रियंका ने आगे कहा-“अन्य विपक्षी दल राज्य में बहुत ज्यादा नहीं बोल रही हैं, लेकिन जैसा कि मैंने यह कहा कि हम डरनेवाले नहीं है, अगर हमें अकेले भी चलना पड़ा तो हम आवाज उठाते रहेंगे। हमें विधानसभा चुनाव में अकेले जाने की तैयारी करनी होगी।”


उधर, राहुल गांधी ने एनआरसी और एनपीआर को नोटबंदी से दोगुना ज्यादा बड़ा घातक बताया। राहुल ने पार्टी के 135वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से अलग गांधी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ''ये (एनआरसी और एनपीआर) नोटबन्दी नंबर 2 है। इससे हिंदुस्तान के गरीबों को बहुत नुकसान होने जा रहा है। नोटबन्दी तो भूल जाइये, ये उससे दोगुना झटका होगा। इसमें हर गरीब आदमी से पूछा जाएगा कि वह हिंदुस्तान का नागरिक है या नहीं। लेकिन उनके जो 15 दोस्त हैं उनको कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। "


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु