मोहब्बत के खजाने के मालिक पत्रकार अलीम क़ादरी को श्रद्धाजंलि !
Lucknow - लगातार 5 दिनों तक चली ज़िन्दगी और मौत के बीच की जंग हार कर हम सब को छोड़ कर पत्रकार अलीम कादरी हमारे बीच से रुखसत हो गए।अलीम कादरी मोहब्बत का मुकम्मल खज़ाना थे ।
नेक्स्ट मीडिया व यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए की तरफ से स्वर्गीय अलीम क़ादरी को भावभीनी श्रद्धांजलि । अलीम क़ादरी हम सब को छोड़ कर चले गए उनके परिवार में उनकी बूढी माँ दो मासूम बच्चे और उनकी पत्नी है।
पत्रकार स्वर्गीय अलीम क़ादरी को भले ही पत्रकार उनकी खबरों की वजह से न याद रक्खे लेकिन पत्रकारो के प्रति उनके विशाल हृदय में बेशुमार मोहब्बत हम पत्रकारो को उन्हें भूलने नही देगी।
शुक्रवार को उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया जाएगा हम सब के बीच से रुखसत हो चुके अलीम क़ादरी के टूटे हुए परिवार को हम सब की अत्यंत ज़रूरत है।
मुझे उम्मीद है कि पत्रकारो से दिली मोहब्बत करने वाले स्वर्गीय अलीम क़ादरी के परिवार को हम अपना परिवार मान कर बेसहारा हुए इस परिवार को सहारा देकर सदा देखभाल करते रहेंगे।
अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह मरहूम अलीम क़ादरी की रूहे पाक को जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फ़रमाए।
Comments
Post a Comment