गोण्डा के शिक्षक को मिला मेरठ में सम्मान
गोण्डा - बेसिक शिक्षा के शिक्षक दिन ब दिन नई इबारतें लिखकर अपना और विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। कभी नवाचार, कभी स्मार्ट क्लास, कभी प्रदेश स्तरीय शिक्षक दिवस पर सम्मान तो कभी विज्ञान व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान प्राप्त कर।
जनपद के शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा के विज्ञान शिक्षक दयाशंकर प्रजापति व उसी विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र अखिलेश यादव को मेरठ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान व पर्यावरण प्रदर्शनी में सम्मानित किया गया है। श्री प्रजापति देवीपाटन मण्डल में यह सम्मान पाने वाले अकेले शिक्षक हैं। जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायकों ने शिक्षक के पानी बचाओं, धरती बचाओ माडल को खूब सराहा। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी व विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद के वरिष्ठ अधिकारी संदीप कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से शिक्षक को मेडल, प्रसस्ती पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन, बीएसए मनिराम सिंह, बीईओ ममता सिंह, प्राध्यापक तिलकराज सिंह, सुशील मिश्र, सूर्यमणि पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, आनन्द देव सिंह, आनन्द शुक्ला, अनीस अहमद, प्रदीप कुमार यादव ने शिक्षक के सम्मानित किये जाने पर खुशी जताई है।
Comments
Post a Comment