ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
चंदौली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की नाफरमानी ग्राम पंचायत सचिव पर भारी पड़ी। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बरहनी ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिव रितेश सिंह को निलंबित कर दिया। पिछले दिनों मंडलायुक्त की जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में लापरवाही और योजनाओं के लिए पात्रों के चयन में अनियमितता का आरोप लगाया था।
कमिश्नर ने सचिव को कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी थी। साथ ही शिकायत पर जांच बैठा दी थी। आरोप सही पाए जाने पर सचिव पर कार्रवाई की गई है।
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल पिछले दिनों एक दिवसीय दौरे पर जनपद में आए थे। नौबतपुर ग्राम पंचायत में जनचौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं।
पात्र होने के बावजूद गांव निवासी फूलकुमारी व सरिता का शौचालय के लिए चयन न किए जाने की शिकायत मिली। ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में धांधली और मानक की अनदेखी का आरोप लगाया था। मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई।
Comments
Post a Comment