विज्ञान प्रदर्शनी के लिए बीईओ ने किया रवाना
Gonda 18 Dec 2019 - प्रदेश स्तरीय मेरठ में आयोजित होने वाले चार दिवसीय विज्ञान व पर्यावरण प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए शिक्षा क्षेत्र के अध्यापक व छात्र को बीईओ ने पौधा व फूल माला देकर प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए रवाना किया।
शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा के सहायक अध्यापक दयाशंकर प्रजापति को इस वर्ष मेरठ में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय जवाहर लाल नेहरू विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में विज्ञान व पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए टीएलएम को दिखाने और उसी विषय पर लोगों को संबोधन करने के लिए बुलाया गया है।प्रदेश भरके बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के उत्कृष्ट शिक्षक इस प्रदर्शनी में अपने कार्यों का प्रदर्शन करेंगे। दयाशंकर प्रजापति जनपद के अकेले शिक्षक हैं जिनको इस प्रदर्शनी के लिए बुलाया गया है। देवीपाटन मण्डल में गोण्डा से एक और एक बहराइच जनपद से शिक्षक को प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका दिया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा के कक्षा आठ के एक छात्र अखिलेश यादव को भी विज्ञान विषय पर अपने माडल पेश करने का मौका मिला है। विज्ञान शिक्षक श्री प्रजापति को नवाचार कर फ्रेंडली डस्टबीन व जल प्रबंधन के क्षेत्र में माडल और टीएलएम पेश करने के लिए जनपद स्तर सम्मान मिल चुका है। बीईओ ममता सिंह ने शिक्षक दयाशंकर प्रजापति को नीम का पौधा व छात्र अखिलेश यादव को सदाबहार का पौधा देकर विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए विदा किया है।
Comments
Post a Comment