CAA पर BHU में शिक्षकों का गुट आमने-सामने, हस्ताक्षर अभियान के बाद पोस्टर वार
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीएचयू में शिक्षकों का गुट आमने सामने आ गया है। यहां के 51 शिक्षकों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के बाद गुरूवार को पोस्टर वार शुरू हो गया। यह पोस्टर उन शिक्षकों के खिलाफ चिपकाया गया जो नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान में शामिल हैं।
संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साथ ही परिसर में कई जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं। नागरिकता कानून के खिलाफ चले हस्ताक्षर अभियान के पत्र को ही पोस्टर का रूप देते हुए कई शिक्षकों को अर्बन नक्सल बताया गया है। विरोध करने वाले फिलहाल सामने नहीं आए हैं और न ही किसी ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी ली है। विश्वविद्यालय में कई जगह लगे इन पोस्टरों को सूचना के बाद कुछ छात्रों ने हटा दिया।
बतादें कि बीएचयू के 51 शिक्षकों के एक समूह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें सरकार से अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की गई है। शिक्षकों ने कहा है कि यह कानून पूरी तरह से स्वतंत्रता संग्राम की भावना और बहुलतावादी लोकतंत्र के विचारों के खिलाफ है। सरकार से अनुरोध किया है कि इस अधिनियम के दीर्घकालिक प्रभाव पर पुनर्विचार करें।
Comments
Post a Comment