कानपुर में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस पहुंचा

कानपुर  31 Dec 2019 -  कड़ाके की ठंड अभी बेरहम बनी हुई है। लगातार गिर रहे पारे ने कानपुर और आसपास के तमाम जनपदों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। बीती रात कानपुर का पारा शून्य पर पहुंच गया है जबकि एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 1.6 था।


 


सोमवार को सर्दी की चपेट में कानपुर में 16 और कन्नौज में 6 मौतें हुईं। कई जिलों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। सोमवार को कानपुर और औरैया में न्यूनतम पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कन्नौज व इटावा में पारा 02 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा। पहली जनवरी को बारिश की संभावना है। कानपुर में अधिकतम तापमान भी लुढ़ककर 9.6 पहुंच गया है।



कोल्ड डायरिया, ब्रेन स्ट्रोक, हार्टअटैक की चपेट से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक गलन से दिल दिमाग की नसें सिकुड़ रहीं हैं। ब्रेन स्ट्रोक भी सबसे बड़ी समस्या है। बांदा, महोबा, हमीरपुर, इटावा, कानपुर देहात में सर्दी से 2-2, जबकि चित्रकूट, उन्नाव, फतेहपुर, हरदोई में एक-एक मौत हुई। 


रिपोर्ट- रोहित त्रिपाठी 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु