किसी अनहोनी को दावत देरहे हैं विद्यालय परिसर में लगे सूखे पेंड़
Gonda - 24 Dec 2019 शिक्षा क्षेत्र झंझरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दर्जीकुआं के परिसर में आधा दर्जन से अधिक सूखे पेड़ किसी बड़ी घटना को दावत देरहे हैं। विद्यालय परिसर में ही पढाई के बाद बच्चे खेलते हैं। उसी परिसर में पांच शीशम, दो आम, दो कटहल के पेड़ सूखे हुए हैं। सरकारी दांव - पेंच के कारण पेड़ों की नीलामी व उन्हें कटाने का काम नहीं होपारहा है। कभी भी सूखे पेंड़ परिसर में गिरकर विद्यालय के खेलते हुए छात्रों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रधानाध्यापिका ने बीईओ जैनेन्द्र कुमार व बीएसए मनिराम सिंह को लिखित सूचना देकर परिसर में सूखे पेड़ों के नीलामी की प्रक्रिया का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि आंधी आने पर दो पेंड़ गिर चुके हैं। गनीमत रही कि आंधी रात में आयी वरना कोई भी अनहोनी होसकती थी।
Comments
Post a Comment