Posts

Showing posts from July, 2019

मुस्लिम संगठनों ने  डीएम से की बकरीद में शान्ति ब्यवसथा की अपील

Image
  Gonda -  शहर के कई मुस्लिम संगठनों ने डीएम नितिन बंसल से मिलकर बकरीद में शान्ति व्यवस्था व सौहार्द की अपील की है।      बुधवार को जमीअत उलेमा - ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मुफ्ती नेआमत उल्लाह की अगुवाई में कई संगठनों के सदस्यों ने डीएम से मिलकर बकरीद, कजरीतीज व महाशिवरात्रि लगभग आस पास ही पड़ते हैं। इस लिए विशेष सतर्कता की अपील की गई है। डीएम को दिये अपने पत्र में इन संगठनों के लोगों ने बताया है कि बकरीद में मुस्लिम समुदाय के लोग जानवरों की कुर्बानी करते हैं। बकरीद के लगभग 15 दिन पहले जानवरों को जरुरत के हिंसाब से एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया - लेजाया जाता है। इस दौरान आसामाजिक तत्वों को  सौहार्द बिगाड़ने का कोई मौका न मिल सके।  सभी धर्मों के लोग अपना अपना त्यौहार खुशी से मनाएं। मुहतमिम मदरसा फुरकानिया मौलाना अजीमुलला कासमी, मुफ्ती इब्राहीम, मौलाना इनायत उल्लाह, शमसुलहक, मौलाना इदरीश, हाजी लतीफुररहमान, सभासद फहीम सिद्दीकी रहे।

उन्नाव रेप कांड: सीबीआई से जांच कराने को मंजूरी !!

Image
केंद्र सरकार ने रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दर्ज मुकदमे की मुख्य गवाह के साथ रविवार को रायबरेली में हुए सड़क हादसे की जांच सीबीआई से कराने को मंजूरी दे दी है। इस हादसे में रेप पीड़िता बुरी तरह घायल हो गई, जबकि मुकदमे की एक अन्य गवाह समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मंजूरी के बाद प्रदेश के गृह विभाग ने घटना के दूसरे ही दिन सोमवार को सीबीआई जांच की सिफारिश करते हुए केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया था। केंद्र सरकार ने मंगलवार को प्रदेश सरकार का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया। साथ ही हादसे के संबंध में रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में क्राइम नंबर 305/2019 पर दर्ज मुकदमे की जांच सीबीआई को स्थानान्तरित कर दी। यह मुकदमा धारा 302, 307, 506 और 120 बी के तहत दर्ज किया गया था। इसमें पहले से जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह व वकील अवधेश सिंह को नामजद करते हुए 20 अन्य लोगों को नामजद किया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक के...

थाना नाका में तैनात एस आई रमेश यादव का सरहानीय कार्य

Image
*ब्रेकिंग* नाका पुलिस को गुम हुए बच्चे की सूचना पर नाका पुलिस की सक्रियता के चलते 5 वर्षीय मासूम को मिला परिवार । एसएसआई रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व  में एस आई रमेश यादव ने एक घंटे के अंदर खोये हुए मासूम बच्चे को सकुशल किया बरामद । झारखंड से आये दंपति के खोये हुए बच्चे  मासूम की सूचना पर एस आई रमेश यादव ने बड़ी मश्क्कत के बाद खोज कर मासूम को माता पिता के किया सुपुर्द खोए हुए मासूम को पाकर परिवार वालो के चेहरे पर खिली मुसकान । और नाका पुलिस और एस आई रमेश यादव का किया धन्यवाद। (रिपोर्टर शादाब आलम )

Next media breaking

लखनऊ आईजी रेंज एसके भगत अचानक रात में पहुंचे उन्नाव  उन्नाव के माखी थाने में तलब की जिले की पुलिस फोर्स  कल अंतिम संस्कार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी ने बुलाई बैठक  पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को लेकर भी उन्नाव पुलिस से हो रहा जवाब तलब  दुर्घटना वाले दिन पीड़िता के साथ क्यों नहीं था गनर?  जांच कर रहे एसपी उन्नाव से जांच के लिए प्रगति रिपोर्ट  माखी कांड की पीड़िता को शासन प्रशासन ने दे रखा था गनर रायबरेली के गुरबख्श गंज थाने में दर्ज एफआइआर में आरोपियों की धरपकड़ की कवायद भी तेज  कल अंतिम संस्कार के बाद पुलिस का अगला टारगेट आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी  रायबरेली जेल में बंद महेश सिंह को पैरोल मिलने के बाद होगी पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार  परिजन महेश सिंह को पैरोल मिलने के बाद अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े  72 घंटे की पैरोल की महेश सिंह ने डीएम रायबरेली तो दे रखी है अर्जी  कल पैरोल मिलते ही महेश सिंह पहुंचेगा दुर्घटना में मारी गई पत्नी को मुखाग्नि देने !

उन्नाव रेप पीड़िता संग हादसे पर अखिलेश ने जताई हत्या की आशंका, CBI जांच की मांग

Image
उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली जाते हुए हुआ हादसा गंभीर घटना है, जिसके पीछे उसकी हत्या की आशंका भी हो सकती है ! उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उत्तर प्रेदश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली जाते वक्त हुआ हादसा गम्भीर घटना है, जिसके पीछे उसकी हत्या की आशंका भी हो सकती है! अखिलेश यादव ने रेप पीड़िता के साथ घटी इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच से ही इस हादसे से पर्दा उठ सकेगा. यही नहीं, अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी. वहीं सड़क हादसे में घायल उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचे सपा के एमएलसी सुनील सज्जन ने कहा कि इस घटना से कई सवाल खड़े होते हैं. इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश याद...

शिक्षक नेताओं ने बैठक कर शिक्षक समस्याओं पर की चर्चा

Image
Gonda -  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को कम्पोजिट विद्यालय जानकीनगर में जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक बैठक कर शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श किया। संगठन के सदस्यों ने सभी ब्लाक स्तरीय इकाई के चुनाव जल्द से जल्द कराये जाने पर चर्चा की। शिक्षकों की समस्याओं पदोन्नति, चयन वेतन मान पर विचार विमर्श किया गया। वरिष्ट उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी ने कहा कि अधिकारी अब शिक्षक समस्याओं पर अनदेखी न करें। ससमय विभाग शिक्षक समस्याओं का निस्तारण करे।उन्होंने ने कहा कि शिक्षकों पर होरहे ज्यादती को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संचालन जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने किया। शिक्षक नूर मोहम्मद, इन्द्र प्रताप सिंह, राजेश शुक्ला, अमित सिंह, राम आशीष तिवारी, राकेश यादव, अफसर हसन, मनोज मिश्र, राज किशोर ओझा, जगदम्बा तिवारी, मनमोहन श्रीवास्तव, वीरेन्द्र यादव, देवानंद रहे।

शान्ति हो, सदभावना हो, भाईचारा हो, हे प्रभु! मेरे वतन में यह फिर दोबारा हो।

Image
Gonda -  जमाअत इस्लामी हिन्द की ओर से रविवार को ग्लोबल एकेडमी पाण्डेयपुर बाजार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अयोध्या से आये चिंतक एंव धार्मिक विद्वान आचार्य जुगुल किशोर शरण शास्त्री ने इन लाइनों के साथ अपनी बात शुरु की। उन्होंने कहा कि सामाजिक  सदभाव व आपसी भाई चारा ही हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान है।  हमारे देश में सदियों से बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग साथ साथ रहते आये हैं। देश के इस एकता  रुपी तान बाने को कुछ संगठन सरकार की सहायता से तोड़कर फायदा उठाना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि हम सभी अमन पसंद लोगों को ऐसी ताकतों को पहचानने की आवश्यकता है।  रईस अहमद फलाही, कामरेड दिनेश सिंह, समाज सेवी दीपक नारंगी, इंजीनियर सादिक जफर ने भी अपने सम्बोधन में भारत में सामाजिक भाई चारे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। डा अहमद अली के संचालन में होरहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अकरम ने किया ।स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रबंधक लाल मोहम्मद, अब्दुल...

ब्रेकिंग, लखनऊ।

ब्रेकिंग, लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर राजधानी में देर रात चलाये जा रहे मिडनाइट अभियान में निगोहां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की योजना बनाते 3 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, उनके पास से चोरी की बाइक, चोरी का सेलफोन व सब्बल समेत अन्य सामान बरामद, पूछताछ ने चोरों ने निगोहां इलाके में हुई तीन चोरियों का किया खुलासा, अब तक राजधानी के विभिन्न इलाकों में दर्जनों चोरी की बातें काबूली, पूर्व में भी यह चोर कई बार जा चुके हैं जेल, थाना प्रभारी जगदीश पांडेय को मिली पुलिस टीम के साथ सफलता, वहीं पुलिस टीम इलाके में चल रहे अवैध शराब के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार, इस मौके पर पुलिस ने 500 लीटर लहन नष्ट कर 50 लीटर अवैध शराब समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद। (हिमांशु त्रिपाठी)

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष का निधन

Image
लखनऊ -  आल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक का शुक्रवार को निधन हो गया। वह करीब 80 वर्ष के थे। बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि मौलाना अशफाक आगामी 28 जुलाई को लखनऊ में आयोजित होने वाले बोर्ड के सालाना जलसे के सिलसिले में प्रेस कांफ्रेंस करने के लिये जा रहे थे। रास्ते में ट्रॉमा सेंटर के पास उन्हें कार में ही दिल का दौरा पड़ा। उन्हें फौरन सामने स्थित लारी कार्डियोलॉजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मिर्जा अशफाक के परिवार में उनकी पत्नी हैं। वह पिछले चार साल से आल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष थे। उन्हें देर शाम लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित कर्बला में सुपुर्द—ए—खाक कर दिया गया। मौलाना मिर्जा अशफाक बोर्ड के संस्थापक मौलाना मिर्जा अतहर के छोटे भाई थे। पेशे से फारसी के शिक्षक रह चुके अशफाक बेहतरीन वक्ता के तौर पर मशहूर थे।

20वीं कारगिल विजय दिवस पर एलान 

Image
लखनऊ। 20वीं कारगिल विजय दिवस पर एलान  'नगर निगम लखनऊ के परिक्षेत्र में रहने वाले शहीदों के परिवारों का गृहकर और जलकर माफ, अब सेना के शहीद जवानों के नाम से जानी जाएगी उनके घर के सामने की सड़कें। संयुक्ता भाटिया मेयर ने सीएम योगी की मौजूदगी में किया एलान।

बिना हेलमेट अब खैर नही।

Image
*ब्रेकिंग लखनऊ* *एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेश पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान* थाना वजीरगंज क्षेत्र रकाबगंज चौराहे पर इंस्पेक्टर वजीरगंज दीपक दूबे के नेतृत्व में एसआई  सत्येंद्र कुमार सिंह ने भारी पुलिस टीम के साथ चलाया दो  पहिया वाहन चेकिंग अभियान। अब थाना वजीरगंज क्षेत्र से बिना हेलमेट गुजरना नही होगा आसान इस वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट बिना पेपर और तीन सवारी बैठ कर चलने वालों के किये गए चालान  थाना वजीरगंज क्षेत्र से बिना हेलमेट निकलने वालो की अब खैर नही। रिपोर्टर शादाब आलम

पर्दाफाश !!

Image
ब्रेकिंग, लखनऊ। नाबालिक लड़कियों को नशीला पदार्थ देकर गलत धंधे करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी को मिली दो किशोरियां, पूछताछ में खुद पर जुल्म की दास्ताँ की बयां, किशोरियों पड़ताल के बाद मुंशी पुलिया पर रहने वाला आरोपी लिया गया हिरासत में, पिछले 6 माह से किशोरियों को बंधक बनाकर करवा रहा था गोरखधंधा, जीआरपी ने किशोरियों और युवक को गाजीपुर पुलिस के किया सुपुर्द। (हिमांशु त्रिपाठी)

अवैध शराब की तस्करी करने वाली महिला समेत पांच लोग चढ़े पुलिस के हत्थे,

Image
ब्रेकिंग, लखनऊ। अवैध शराब की तस्करी करने वाली महिला समेत पांच लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के पास से 100 लीटर अवैध शराब बरामद, मोहनलालगंज इंस्पेक्टर गऊ दीन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोरखधंधे का किया पर्दाफाश, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को।मिली सफलता। (हिमांशु त्रिपाठी)

देश लौटे राहुल गांधी, जल्द हो सकती है CWC की बैठक

Image
कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी देश लौट आए हैं ! सूत्रों के मुताबिक वह गुरुवार को दिल्ली लौटे हैं. राहुल गांधी के देश लौटने के साथ ही अब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी.राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष पद अब तक खाली है. पार्टी अब तक किसी एक नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में ही लगेगी ! नए अध्यक्ष के चयन को लेकर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आने वाले दिनों में की जा सकती है !

ब्रेकिंग, लखनऊ।

ब्रेकिंग, लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र के अल्लूनगर में मामूली बात पर दो सगे भाइयों पर कातिलाना हमला, बेख़ौफ़ दबंगों ने कुर्सी पर बैठने के विवाद में शशिकान्त और श्रीकांत पर धारदार हथियार से वार कर किया लहूलुहान, घायल भाइयों को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार, पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी। (हिमांशु त्रिपाठी)

बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर से दो की मौत, एक घायल

Image
गोण्डा - अयोध्या हाईवे पर दर्जीकुआं के पास बोलेरो और ट्रक के आमने सामने की टक्कर से ड्राइवर सहित दो की दर्दनाक मौत हो गई। एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए व घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।     मिली जानकारी के अनुसार  जनपद सहारनपुर के  ग्राम सुखवनपुर थाना देवबंद निवासी सचिन त्यागी, बाल किशन व पंकज त्यागी बोलेरो से गोण्डा से फैजाबाद की ओर जारहे थे ।कोतवाली देहात के खोरहंसा चौकी क्षेत्र के दर्जीकुंआं के पास सुबह 9:30 बजे रामनगर पुल पर सामने से आरहे कोयला लदे ट्रक के सामने से बोलेरो की टक्कर होगयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के सामने का हिस्सा ट्रक में घुसगया। सूचना पर  चौकी इनचार्ज योगेश सिंह, बबन यादव, अनिल यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल सचिन त्यागी को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक ड्राइवर बालकिशन व पंकज त्यागी का शव बुलेरो में बुरी तरह फंसा हुआ था। बड़ी मसक्कत के बाद शव को बोलेरो से बाहर निकाला गया। क्षेत्राधिकारी सदर महाबीर सिंह, कोतवाल देहात राजनाथ सिंह घटना...

अब पता चला, कौन है पीएम मोदी का यह 'नन्हा दोस्त'

Image
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची को दुलार करते हुए एक फोटो पोस्ट किया, जो थोड़ी देर में वायरल हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- 'संसद भवन में एक बहुत खास दोस्त मिलने के लिए आया।'  इस फोटो पर यूजर्स कमेंट करने लगे और ये चर्चाएं भी शुरू हो गई कि आखिर पीएम मोदी जिस बच्ची को इतना दुलार कर रहे हैं।  इस नन्ही बच्ची का नाम रुद्राक्षी है। रुद्राक्षी भाजपा सांसद सत्यनारायण जटिया की आठ माह की पोती है। रुद्राक्षी अपने मम्मी-पापा और दादाजी के साथ संसद भवन गई थीं, तभी उन पर पीएम मोदी का दुलार बरसा। पहली फोटो में पीएम मोदी बच्ची को दुलारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरे फोटो में बच्ची पीएम मोदी की गोद में बैठी है और टेबल रखी चॉकलेट को देखकर खुश हो रही है। मोदी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए  इस फोटो को पर लाखों लाइक मिल चुके हैं।

मुलाकात !!

Image
लखनऊ : सीएम योगी से भारत में नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य ने की मुलाकात।

Breaking lucknow

लखनऊ मल्टी लेवल पार्किंग के पास मिली युवक की लाश मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा अभी नही हो सकी मृतक की शिनाख्त पुलिस मामले की जांच में जुटी हजरतगंज थाना क्षेत्र के मल्टीलेवल पार्किंग के पास की घटना ।।

इंजीनियर शरद निगम की गोली मारकर हत्या

Image
Lucknow - ठाकुरगंज की कैम्पवेल रोड पर आजादनगर में 32 वर्षीय एचसीएल कम्पनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शरद निगम की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बेख़ौफ़ कातिलों ने घर के पास वारदात को दिया अंजाम, ड्यूटी से वापस लौट रहा था शरद, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस ! एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिया मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश, एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धर-पकड़ में लगीं। आईजी एसके भगत पहुचे मौके पर,एसएसपी लखनऊ भी पहुचे ! घटना की जा रही गहनता से पड़ताल ! Report- Himanshu Tripathi   

बीईओ की अगुवाई में निकली शिक्षा जागरुकता रैली

Image
Gonda -   खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह की अगुवाई में मंगलवार को नौबस्ता न्याय पंचायत में शिक्षा जागरुकता रैली निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय भरहापारा से बीईओ व ग्राम प्रधान ने हरी झण्डी दिखाकर जागरुकता रैली को पूरे न्याय पंचायत में भ्रमण के लिए रवाना किया। बीईओ श्रीमती सिंह ने प्राथमिक विद्यालय भरहापारा में पौधरोपण भी किया। उन्होंने मानव जीवन में पेड़ पौधों के महत्व पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी। विद्यालय परिसर में आम, नीम, पीपल, कदम का पौधा लगाकर बीईओ ने अध्यापकों व छात्रों को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा जागरुकता रैली न्याय पंचायत के डल्लापुर, बरईपारा, जमुनहा, मझरेती, कोमर, पयागपुर, भसमपुर, रामपुर खरहांटा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का भ्रमण किया। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढने जाएंगे और जन जन का यह नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है जैसे नारे भ्रमण के दौरान गूंजते रहे। बच्चे शिक्षा जागरुकता नारों के साथ अभिभावकों को शिक्षा के महत्व समझाते हुए आगे बढ़ते रहे। प्रधानाध्यापक नूर मोहम्मद, ग्राम प्रधान विष्णु दत्त सिंह, एनपीआरसी सुशील मिश्र शिक्षिका सोनिया सि...

लालू यादव, पप्पू यादव, संगीत सोम, चिराग पासवान की सुरक्षा में कटौती, MHA का फैसला

Image
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटा दी गई है. लालू प्रसाद के अलावा उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा की सभी सुरक्षा में कटौती की गई है. वहीं बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की भी सुरक्षा में कमी की गई है. इन नेताओं को केंद्रीय सूची से हटा दिया गया. इनके साथ अब सीआरपीएफ के जवान नहीं रहेंगे. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को मिलने वाली सीआरपीएफ की सुरक्षा हटा ली गई है. गृह मंत्रालय ने देश के कई बड़े नेताओं को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा की है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुड़ी की सुरक्षा घटा दी गई है. इसके अलावा केंद्र ने यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, एलजेपी सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की है. गृह मंत्रालय ने CRPF की सुरक्षा पाने वाले नेताओं की सुरक्षा कवर की समीक्षा की है. फैसले के मुताबि...

विधानसभा कैन्टीनो पर  छापा

लखनऊ  एफएसडीए टीम ने विधानसभा कैन्टीनो पर  छापा चल रहा है  वीआईपी कैंटीन में फूड विभाग का छापा पनीर और दाल सब्जी एवम् में सादी खिचड़ी में पाई गयी थी खमिया। सादी खिचड़ी में काक्रोच मिलने पर पत्रकार ने किया था शिकायत। टीम का छापा मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई थी शिकायत। जिसके बाद   टीम ने छापा। प्राइवेट कंपनी के हाथों में चल रही है कैंटीन। पत्रकार की शिकायत पर हुई कार्यवाही। विधानसभा में मचा हड़कंप।

बुल्डोजर के आगे खुद ही लेट गए भवन स्वामी

Image
कानपुर-विवादों से घिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुँचा के.डी.ए  दस्ता । दस्ते को देख भवन स्वामी ने भीड़ द्वारा मचवाई भगदड़ । दंबग इदरीस अंसारी ने भीड़ द्वारा के.डी.ए दस्ते का किया घेराव । कार्यवाही रोकने के लिए बुल्डोजर के आगे खुद ही लेट गए भवन स्वामी । मामला थाना चमनगंज अंतर्गत रूपम चौराहे का ।

आतंकी संगठनों से जुड़े 16 लोग एनआईए की हिरासत में

नई दिल्ली- राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को 16 गिरफ्तार लोगों को आठ दिनों के लिए गिरफ्तार किया है। इन लोगों को 'अंसारुल्‍ला' नामक आतंकी संगठन बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोप है कि ये लोग देश के अलग-अलग हिस्‍सों में आतंकी हमलों के लिए फंड इकट्ठा कर रहे थे। एनआईए की तरफ से इन लोगों की 10 दिनों की हिरासत स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर (एसपीपी) से मांगी गई थी। एनआईए ने कहा था कि आरोपियों को सुबूत की जांच के लिए अलग-अलग जगह पर ले जाना है। एनआइर्ए ने जज पी चिंतूरपांदी के सामने दायर याचिका मेूं कहा था कि आरोपियों से पूछताछ की जरूरत है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्‍हें पैसे कहां से मिल रहे हैं, फंड का उपयोग कैसे होगा और कैसे इस फंड को दूसरी जगह भेजा जाएगा। आरोपियों के वकील ने एनआईए की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सिर्फ दो लोगों को हसन अली यूनुस माराइकार और हरीश मोहम्‍मद, छोड़कर सभी आरोपी दूसरे देश में काम करते हैं। इन्‍हें अचानक ही भारत प्रत्‍यर्पित कर दिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के वकील की मानें तो जांच अधिकारी ने इस बात का जिक्र नहीं...

बेटियों को अब डरने की जरुरत नहीं :एडी बेसिक

Image
Gonda -   डायट दर्जीकुआं पर शनिवार को डीएलएड की  महिला प्रशिक्षुओं को महिला सुरक्षा  से सम्बंधित टिप्स समझाया गया। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व डायट प्राचार्य विनय मोहन वन ने कहा अब बेटियों को डरने की जरुरत नहीं है। वे निर्भीक होकर  सभ्यता और संस्कार के साथ देश की सेवा के लिए आगे बढें । उन्होंने देश के अनेकों साहसी महिलाओं का उदाहरण भी प्रशिक्षुओं के सामने पेश किया। जनपद की एण्टी रोमियो स्क्वाट प्रभारी एसआई मंजू यादव ने महिला प्रशिक्षुओं को आत्म सुरक्षा, एण्टी रोमियो, विसम परिस्थितियों में महिलाओं को क्या करना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डायल 100 और महिला सुरक्षा हेल्प लाइन के बारे में भी प्रशिक्षुओं को समझाया। डायट प्रवक्ता कुसुमलता तिवारी, ज्ञान बहादुर, वीके पाण्डेय, महिला आरक्षी सीमा वर्मा, कविता मौर्या, रेनू रावत, उपेन्द्र कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, राहुल यादव रहे।

शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
लखनऊ थाना कैसरबाग पुलिस द्वारा चिकित्सक व सर्राफा कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

राज्यपाल वापस जाओ' नारे के बीच बहुमत साबित करने की समय-सीमा खत्म

Image
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा में बहस जारी रखते हुए विश्वासमत के दौरान यह आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी उनकी सरकार को गिराना चाह रही थी। उन्होंने कहा कि सीट मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। राज्यपाल वजुभाई वाला की तरफ से शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे तक बहुमत साबित करने के दिए अल्टीमेटम के बाद कुमारस्वामी ने कहा – मैं यह देखूंगा कि इस प्रयास के बाद आखिर कब तक आप यह रहते हो। इससे पहले, गुरूवार को विधानसभा में गुरूवार को उस वक्त हाई ड्रामा शुरु हुआ जब राज्यपाल वजुभाई वाला का यह आदेश आया कि कुमारस्वामी शुक्रवार डेढ़ बजे तक अपना बहुमत साबित करे।

लखनऊ

लखनऊ.... सम्भल में सिपाही की हत्या कर फरार हुए कैदियों पर घोषित हुआ इनाम। तीनों फरार कैदियों पर घोषित किया गया 2.5-2.5 लाख का इनाम। फरार हुए बदमाश कमल, शकील, धर्मपाल पर घोषित हुआ इनाम। सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ में यूपी एसटीएफ की टीम लगाई गई। कल संभल में पेशी से लौटते वक्त 2 सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए थे 3 बदमाश।

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द

*कुछ मंत्रियों का बढ़ सकता है कद,* *नए चेहरों को भी मिलेगा मौका* लखनऊ। भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के साथ ही जल्द ही प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार के भी संकेत मिलने लगे हैं। विधानमंडल के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे सत्र के समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। योगी सरकार का यह पहला विस्तार होगा। लोकसभा चुनाव में मंत्रियों की भूमिका देखते हुए विस्तार में कुछ राज्य मंत्रियों को तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव कर कुछ का कद बढ़ाया जा सकता है। विस्तार में कुछ नए चेहरों को भी मौका मिलना तय है। प्रदेश में अधिकतम 60 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है। मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार में मुख्यमंत्री सहित 47 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इस लिहाज से मंत्रिमंडल में 13 स्थान पहले से ही खाली थे। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त किया जा चुका है जबकि डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, सत्यदेव पचौरी तथा डॉ. एसपी सिंह बघेल ने सांसद निर्वाचित होने के बाद मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है।

कुल्लू में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

शिमला, 17 जुलाई -  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अश्लीलता फैलाने के आरोप में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नाइजीरिया के हन्ना चिवेंदु क्रिस्टोफर (34) और रिपब्लिक ऑफ आइवरी कोस्ट के अल्बर्टिन चोनू (27) को मंगलवार को मनाली में गिरफ्तार किया गया है। पलिस ने बताया कि उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 114 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

राजधानी लखनऊ में छात्रा पर हमला

Image
लखनऊ राजधानी लखनऊ में छात्रा पर हमला गाजीपुर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर के पास हुआ ब्लेड से हमला छात्रा को रोका कर शोहदों ने ब्लेड से मारे 50 कट और भाग निकले दुस्साहस गाजीपुर के शक्तिनगर में मुंह ढंके तीन बाइक सवार शोहदों ने रोका एक ने बोला हमला युवती पर हमला हाथों व गले पर मारे कट, खून से लथपथ फैशन डिजाइनिंग की छात्रा के गिरते ही भाग निकले शोहदों। पिता की तहरीर पर एफ आई आर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी !! Report- Himanshu Tripathi 

बालिकाओं को सिखाया आत्म रक्षा के गुण

Image
Gonda -  महिला थाना की एसआई सुषमा वर्मा व कविता सिंह ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अचलपुर में बालिकाओं को आत्म रक्षा के लिए टिप्स साखाए। उन्होंने छात्राओं से भयमुक्त होकर रहने, लगन से पढ़ाई करने व कुछ बनकर देश व समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं के सामने आनेवाली सभी परिस्थितियों से उनकों अवगत कराया। उन परिस्थितियों से आसानी से निपटने का तरीका भी बताया। महिला हेल्प लाइन नम्बर व डायल 100 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुछ कठिन हालात से निपटने के बारे में छात्राओं ने एसआई से प्रश्न भी पूंछे। प्रधानाध्यापक शमभूदत्त तिवारी, रेनू सिंह, अब्दुल कादिर जीलानी, राम रंग, अभिभावक राम जियावन, रक्षाराम, संचित, सीतादेवी, उषा देवी, गायत्री रहीं।

बैंकों को शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का निर्देश

Image
Gonda -   मुख्य मन्त्री योगी आदित्य नाथ के किसानों को हर तरीके से राहत व सहूलियत देने के उद्देश्य से बैंकों को शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक दर्जीकुंआं पर क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया। कहा ग्राहकों की सेवा करना बैंकों का कर्तव्य है। उन्होंने ऋण आवेदन शिविर के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 जूलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को बैंक में ऋण आवेदन शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गुप्ता ने बताया कि सरकार ने कृषि अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे गांव- गांव जाकर केसीसी बनवाने के इच्छुक किसानों से आवश्यक कागजात लेकर बैंक को उपलब्ध करायें। बैंक शिविर के माध्यम से कागजात लेकर अधिक से अधिक किसानों का केसीसी बनवाया जाए। विशिष्ट अतिथि डीडीएम संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों को खेती में खाद, बीज , सिंचाई, जोताई व अन्य जरुरत के समय कोई परेशानी न हो इसलिए उन्हें अधिक से अधिक केसीसी बनवाकर बैंकों से जोडने की आवश्यकता है।शाखा प्रबंधक अ...

मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा !!

Image
मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां पर चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. इमारत के मलबे में करीब 40 से 50 लोगों के दबने की आशंका है, जबकि दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस, दमकल की गाड़ियां और NDRF की टीम मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य किया जा रहा है. चश्मदीदों के मुताबिक, मलबे में करीब 8-10 परिवार दबे हो सकते हैं. अभी तक इसमें से सिर्फ एक मासूम को बाहर निकाला गया है. इस हादसे में अभी तक प्रशासन की तरफ से दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है. जबकि अभी तक पांच लोगों को मलबे में से सुरक्षित निकाला गया है. BMC की तरफ से अभी एक शेल्टर खोला गया है जहां पर इस बिल्डिंग के निवासियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी. अभी मौके पर 10 से अधिक एम्बुलेंस पहुंच गई हैं, जो घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद कर रही हैं. BMC की तरफ से जो शेल्टर खोला गया है, वहां पर भी घायलों को ले जाया सकता है. ये बिल्डिंग BSB डेवलपर्स की है. इस बिल्डिंग को 2012 में NOC दी गई थी. MHADA के मुताबिक, ये बिल्डिंग उस लिस्ट का हिस्सा नहीं है, जिसमें खतरनाक बिल्डिंगों को शामिल ...

Breaking!!

Lucknow ईडी की टीम पहुंची गायत्री प्रजापति से पूछताछ करने लखनऊ जेल में बंद गायत्री प्रजापति से ed की टीम माइनिंग लीज में करेगी पूछताछ फिलहाल बीमारी के नामपर kgmu में महीनों से भर्ती है गायत्री प्रजापति बीते महीने गायत्री के अमेठी और लखनऊ स्थित घर पर सीबीआई ने की थी छापेमारी अवैध खनन मामले में सीबीआई ने दर्ज कर रखी है पूर्व खनन मंत्री पर एफआईआर गायत्री के साथ 7 अफसरों पर भी सीबीआई और ed ने दर्ज की है एफआईआर !!

वर्ल्ड कप जीतने के बाद अंग्रेज कप्तान बोले, 'अल्लाह हमारे साथ था'

Image
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ने ही अंत तक हार नहीं मानी लेकिन शायद किस्मत इंग्लैंड की टीम के ही साथ थी. लॉर्ड्स मैदान में हुए रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई. इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम की 'अविश्वसनीय जीत' क्रिकेट के जन्मदाता देश की नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी. रविवार को लॉर्ड्स के मैदान में पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का अंत टाई रहा और उसके बाद सुपर ओवर कराया गया. सुपर ओवर में भी दोनों के बराबर रन बने जिसके बाद मैच का फैसला बाउंड्री के आधार पर किया गया.  'अल्लाह हमारे साथ है' डबलिन में पैदा हुए मोर्गन से जब पूछा गया कि क्या उनका 'आयरिश लक' काम कर गया. मोर्गन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, अल्लाह भी हमारे साथ था. मैंने आदिल (इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद) से बात की तो उसने मुझसे कहा कि अल्लाह पक्के तौर पर हमारे ही साथ है !  

एक लाख लोगों को मिल रहा गलत बिजली बिल

Image
लखनऊ के बिजली उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हर महीने गलत बिलिंग के शिकार करीब एक लाख लोग अपना बिल सुधरवाने के लिए दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं। संबंधित उपकेंद्र पर आने जाने में धन और समय तो बर्बाद हो ही रहा है, ऊपर से जिम्मेदार लोगों की बेपरवाही से एक बार में किसी का बिल सुधर भी नहीं रहा। बिल सुधरवाने वालों की कतार में बुजुर्ग और महिलाएं भी परेशान हो रही हैं। और यह सब हो रहा है मीटर रीडर की मनमानी से।

नेपाल में भूस्खलन व बाढ़ से अब तक 32 लोगों की मृत्यु

Image
नेपाल में भूस्खलन  व  बाढ़ से अब तक 32 लोगों की  मृत्यु  हो चुकी है .  जबकि 12 लोग घायल हुए हैं  व  गुरुवार शाम से लगभग 18 लोग लापता हो गए हैं .  देश के गृह मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी .  गृह मंत्रालय के मुताबिक, नेपाल में हो रही भीषण बारिश के कारण 21 जिले बाढ़  व  भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं . मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सड़कों पर पानी भरा हुआ है .  बचाव दल बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं .  सड़कों पर नावें चल रही है . नेपाल पुलिस मुख्यालय ने  बोला कि शनिवार दोपहर तक 831 लोगों को निकाला गया है .  नेपाल पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश थापा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि देशभर में कुल 27,830 पुलिस कर्मचारी बचाव  काम  में लगे हुए हैं . लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश इस बीच, शनिवार को केंद्रीय आपदा राहत  व  बचाव समिति की  मीटिंग  हुई .  गृह विभाग के सूत्र के मुताबिक,  मीटिंग  के दौरान गृह म...

संचारी रोग से सावधानी पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

Image
Gonda -  प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने संचारी रोग के बारे में बच्चों को जागरुक करने के लिए बेहतरीन तरीका निकाला। अध्यापक ने पहले कई दिनों तक बच्चों को इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचारी रोग से होने वाले नुकसान से बच्चों को सावधान करने के लिए प्राथमिक विद्यालय ढोढियापारा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अजमल खां ने शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों के बीच पोसटर प्रतियोगिता करायी। बच्चों ने पोस्टर में संचारी रोग के बारे में चित्र के माध्यम से समझाने की कोशिश की। इस रोग के होने के कारण व बचाव को भी बच्चों ने खूबसूरत चार्ट में पिरोकर समझाया। अज्ञानता ही बीमारी है। समय से बीमारियों जानकारी व उससे सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। इनसभी चीजों को चार्ट के माध्यम से बच्चों ने सभी को समझाने की कोशिश की। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छे तरीके से इस बीमारी के बारे में समझाने वाले छात्र संजय, बबली, करन, शाहीन मोहित, स्वाती, कोमल को प्रधानाध्यापक ने पुरस्कार देकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। बीईओ ममता सिंह ने अध्यापक के इस पहल की सराहना की है। शिक्षक मोहम्मद सुफियान, नीलम गुप्ता, तरुण कुमार...

डॉक्टर ने नहीं दी दवा तो मां ने 7 साल के मासूम का गला घोंटकर मारा

Image
कन्नौज में एक दिल दहला देने वाले मामले में एक मां अपने सात माह के बीमार बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस दौरान उसकी चार साल की बेटी उसके पास खड़ी थी. यह भी बताया जा रहा है कि महिला की उसके सास ने अनबन चल रही थी.  घटना कन्नौज के छिबरामऊ में बिरतिया की है, यहां रुखसार अपनी सास और बच्चों के साथ रहती है. उसका पति शाहिद मुंबई में मजदूरी करता है. रुखसार के छोटे बच्चे को तीन दिन से बुखार था. शनिवार को वह बेटे को लेकर वह डॉक्टर के पास पहुंची तो पुराना उधार चुकाए बिना डॉक्टर ने दवा नहीं दी. इसके बाद घर पहुंची रुखसार ने बेटी के सामने ही बच्चे का गला दबा दिया और बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद जब मौके पर लोगों कोई भीड़ जमा हुई तो रुखसार ने खुद पूरी कहानी बताई. वह बच्चे के पास ही बैठी हुई थी.

एडी के निरीक्षण में मिलीं खामियां

Image
Gonda -  सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन ने शनिवार को करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। कहीं एमडीएम नहीं बनरहा था तो कहीं बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं थी। एडी ने शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए व डीपीआरओ को विद्यालयों में बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा है। एडी बेसिक श्री वन ने करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय कनजेमऊ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनजेमऊ, प्राथमिक विद्यालय कचनापुर, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मडियनपुरवा का निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। खाद्यान्ह की कमी से कहीं एमडीएम नहीं बनरहा था। तो कहीं बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आभाव रहा। कई विद्यालयों में तो बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी की भी व्यवस्था नहीं है। एडी ने डीपीआरओ को विद्यालयों में बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराये जाने के लिए पत्र लाखा। उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी, हिन्दी की पुस्तक पढवाकर देखा। गणित के प्रश्न ब्लेक बोर्ड पर लगवाया। छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी पाकर शिक्षकों को...

Breaking

Image
*ब्रेकिंग* एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशों पर काम कर रही नाका पुलिस सुरक्षा व शांति-व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये थाना नाका इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे सभी चौकी प्रभारियों द्वारा मय फ़ोर्स के क्षेत्रो में की जा रही है पैदल गश्त। सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों व क्षेत्र में होटलो के आस-पास घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही है नज़र व उनकी की जा रही है चेकिंग शराब के ठेकों के पास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से की जा रही है पूछताछ। पैदल गश्त के दौरान बाज़ारो में गलत तरीके से वाहन चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों पर की जा रही है कार्यवाही (विजय चावला)

टूट गया भारत के वर्ल्ड कप का सपना

Image
मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना भी टूट गया. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में उसी न्यूजीलैंड टीम ने मात दी, जिसने उसे वॉर्म-अप मैच में शिकस्त दी थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए और भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा. यह छोटा-सा टारगेट भी टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

ट्री कटिंग न किये जाने से हो रही समस्या

Image
अधिकारियों की लापरवाही से ट्री कटिंग न होने के कारण बरसात के मौसम में बिजली उपभोगताओं को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ी भी तेज हवा व बारिश होने पर बिजली सप्लाई प्रभावित हो जाती है। कई वर्षों से इस क्षेत्र में ट्री कटिंग किया ही नहीं गया है।. 220 जेल रोड के टाउन नम्बर तीन के बिजली उपभोगताओं को विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के चलते बराबर बिजली नहीं मिल पारही है। टाउन नम्बर 3 के घोसियाना, शुकलनपुरवा, पूरेशिवाबकतावर, सिटी हास्पिटल, इमामबाडा, कमल टंकी, पराग डेयरी, हड्डी मील, दुलहापुर, ठाकुर द्वारा, पेरीपोखर, गनेशनगर इस प्रकार के प्वाइंट हैं जहां ट्री कटिंग की आवश्यकता है। जहां या तो बिजली तार पेंड के बीच से होकर गया है या फिर पेंडों की डाल तार के ऊपर टच कररहा है।कई वर्षों से ट्री कटिंग न होने से तेज हवा व थोड़ी भी बारिश के होने पर पेंड की टहनियां बिजली तार को छूने लगती हैं। जिससे पूरी सप्लाई प्रभावित होने लगती है।शायद विभाग किसी बड़े अनहोनी के इन्तजार में है। विभाग के जानकार लोगों ने बताया कि साल में कमसे कम दो बार सभी रुटों पर ट्री कटिंग नियमित रूप से होना आवश्यक है। इ...

पाकिस्तान में सरेआम पत्रकार की हत्या

Image
पाकिस्तान में एक न्यूज एंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कराची के लोकल कैफे खयाबान-ए-बुखारी के नजदीक मंगलावर शाम पत्रकार मुरीद अब्बास की हत्या कर दी गई. हत्या मामूली कहासुनी के बाद हुई. हत्या के बाद पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो उसने खुद को भी गोली मार ली. आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है. पत्रकार का नाम मुरीद अब्बास है जो 'बोल न्यूज' में कार्यरत था. उसे एक लोकल कैफे खयाबान-ए-बुखारी के बाहर गोली मारी गई. हमलावर की पहचान आतिफ जमां के रूप में हुई है. जियो न्यूज के मुताबिक जमां ने एक सफेद कार के अंदर से गोली मारी. साउथ डीआईजी शर्जिल खराल के मुताबिक, अब्बास के एक दोस्त ने बताया कि हमलावर के साथ पैसे रुपए को लेकर कुछ अनबन थी. इसी के चलते पत्रकार की हत्या कर दी गई.   जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) के कार्यकारी निदेशक सीमिन जमाली ने कहा कि अब्बास को अस्पताल लाए जाने तक उनकी मौत हो गई थी. न्यूज एंकर को छाती और पेट में कई गोलियां लगी थीं जिस कारण उनका काफी खून बह गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पत्रकार अब्बास के दोस्त खैजर हयात को भी इस ...

ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से छात्र की मौत

Image
Gonda -  डडवाकानूनगो में ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ड्राइवर व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली देहात के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाण्डेय के कक्षा 6 का छात्र आकाश मंगलवार को छुट्टी के बाद डडवाकानूनगो अपने घर पैदल ही वापस जारहा था। प्रत्यक्ष दरशियों ने बताया कि आकाश घर पहुचने ही वाला था कि सामने आरही ईंट भटठे की ट्रैक्टर ट्राली में उसका बैग फंस गया। आकाश चक्राकार गिरगया। आसपास के लोगों ने तेज आवाज के साथ ड्राइवर को बताना चाहा तबतक ट्राली आकाश के पैर पर चड गयी। घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची डायल 100 व कोतवाली देहात की पुलिस ने शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसआई मोहम्मद जावेद अकबर ने बताया कि चिश्तीपुर निवासी ड्राइवर इरफान व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।  पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाण्डेयपुर की इनचार्ज शबीहा नईम, विभादास, वंदना सिंह, फरहद सिद्दीकी, सुनीता देवी ने छात्र के मौत पर गहरा शोक व्यक्ति किया है।

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Image
लगभग सभी प्रदेशों में दस्तक दे चुका मानसून अब अपना असर दिखाने लगा है। मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। इनमें ओडिशा, उत्तराखंड, केरल, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कोंकण-गोवा, गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, व राजस्थान के शेष हिस्सों में मानसून की पूरी सक्रियता के आसार हैं। रविवार शाम तक देश में 12.1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। यह सामान्य (8.7 मिमी) से 39% से ज्यादा है। रविवार को 13 राज्यों में सामान्य से बहुत ज्यादा और 2 राज्यों में ज्यादा बारिश हुई। 6 राज्यों में सामान्य बारिश हुई। 9 राज्यों में सामान्य से बहुत कम और 6 राज्यों में सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई। पिछले महीने मानसून की बारिश कम होने से खरीफ फसलों की बुआई का रकबा 27 फीसदी घटकर 234.33 लाख हेक्टेयर रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने जुलाई-अगस्त में अच्छी बारिश का अनुमान जताया ...