मुस्लिम संगठनों ने डीएम से की बकरीद में शान्ति ब्यवसथा की अपील
Gonda - शहर के कई मुस्लिम संगठनों ने डीएम नितिन बंसल से मिलकर बकरीद में शान्ति व्यवस्था व सौहार्द की अपील की है। बुधवार को जमीअत उलेमा - ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मुफ्ती नेआमत उल्लाह की अगुवाई में कई संगठनों के सदस्यों ने डीएम से मिलकर बकरीद, कजरीतीज व महाशिवरात्रि लगभग आस पास ही पड़ते हैं। इस लिए विशेष सतर्कता की अपील की गई है। डीएम को दिये अपने पत्र में इन संगठनों के लोगों ने बताया है कि बकरीद में मुस्लिम समुदाय के लोग जानवरों की कुर्बानी करते हैं। बकरीद के लगभग 15 दिन पहले जानवरों को जरुरत के हिंसाब से एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया - लेजाया जाता है। इस दौरान आसामाजिक तत्वों को सौहार्द बिगाड़ने का कोई मौका न मिल सके। सभी धर्मों के लोग अपना अपना त्यौहार खुशी से मनाएं। मुहतमिम मदरसा फुरकानिया मौलाना अजीमुलला कासमी, मुफ्ती इब्राहीम, मौलाना इनायत उल्लाह, शमसुलहक, मौलाना इदरीश, हाजी लतीफुररहमान, सभासद फहीम सिद्दीकी रहे।