डॉक्टर ने नहीं दी दवा तो मां ने 7 साल के मासूम का गला घोंटकर मारा
कन्नौज में एक दिल दहला देने वाले मामले में एक मां अपने सात माह के बीमार बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस दौरान उसकी चार साल की बेटी उसके पास खड़ी थी. यह भी बताया जा रहा है कि महिला की उसके सास ने अनबन चल रही थी.
घटना कन्नौज के छिबरामऊ में बिरतिया की है, यहां रुखसार अपनी सास और बच्चों के साथ रहती है. उसका पति शाहिद मुंबई में मजदूरी करता है. रुखसार के छोटे बच्चे को तीन दिन से बुखार था. शनिवार को वह बेटे को लेकर वह डॉक्टर के पास पहुंची तो पुराना उधार चुकाए बिना डॉक्टर ने दवा नहीं दी.
इसके बाद घर पहुंची रुखसार ने बेटी के सामने ही बच्चे का गला दबा दिया और बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद जब मौके पर लोगों कोई भीड़ जमा हुई तो रुखसार ने खुद पूरी कहानी बताई. वह बच्चे के पास ही बैठी हुई थी.
Comments
Post a Comment