एडी के निरीक्षण में मिलीं खामियां

Gonda -  सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन ने शनिवार को करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। कहीं एमडीएम नहीं बनरहा था तो कहीं बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं थी। एडी ने शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए व डीपीआरओ को विद्यालयों में बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा है। एडी बेसिक श्री वन ने करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय कनजेमऊ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनजेमऊ, प्राथमिक विद्यालय कचनापुर, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मडियनपुरवा का निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। खाद्यान्ह की कमी से कहीं एमडीएम नहीं बनरहा था। तो कहीं बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आभाव रहा। कई विद्यालयों में तो बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी की भी व्यवस्था नहीं है। एडी ने डीपीआरओ को विद्यालयों में बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराये जाने के लिए पत्र लाखा। उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी, हिन्दी की पुस्तक पढवाकर देखा। गणित के प्रश्न ब्लेक बोर्ड पर लगवाया। छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी पाकर शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने अध्यापकों से शिक्षण में लापरवाही न करने का निर्देश दिया है।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु