संचारी रोग से सावधानी पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता


Gonda -  प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने संचारी रोग के बारे में बच्चों को जागरुक करने के लिए बेहतरीन तरीका निकाला। अध्यापक ने पहले कई दिनों तक बच्चों को इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचारी रोग से होने वाले नुकसान से बच्चों को सावधान करने के लिए प्राथमिक विद्यालय ढोढियापारा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अजमल खां ने शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों के बीच पोसटर प्रतियोगिता करायी। बच्चों ने पोस्टर में संचारी रोग के बारे में चित्र के माध्यम से समझाने की कोशिश की। इस रोग के होने के कारण व बचाव को भी बच्चों ने खूबसूरत चार्ट में पिरोकर समझाया। अज्ञानता ही बीमारी है। समय से बीमारियों जानकारी व उससे सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। इनसभी चीजों को चार्ट के माध्यम से बच्चों ने सभी को समझाने की कोशिश की। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छे तरीके से इस बीमारी के बारे में समझाने वाले छात्र संजय, बबली, करन, शाहीन मोहित, स्वाती, कोमल को प्रधानाध्यापक ने पुरस्कार देकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। बीईओ ममता सिंह ने अध्यापक के इस पहल की सराहना की है। शिक्षक मोहम्मद सुफियान, नीलम गुप्ता, तरुण कुमार, अंजू सिंह रहीं।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु