बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर से दो की मौत, एक घायल


गोण्डा - अयोध्या हाईवे पर दर्जीकुआं के पास बोलेरो और ट्रक के आमने सामने की टक्कर से ड्राइवर सहित दो की दर्दनाक मौत हो गई। एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए व घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। 



   मिली जानकारी के अनुसार  जनपद सहारनपुर के  ग्राम सुखवनपुर थाना देवबंद निवासी सचिन त्यागी, बाल किशन व पंकज त्यागी बोलेरो से गोण्डा से फैजाबाद की ओर जारहे थे ।कोतवाली देहात के खोरहंसा चौकी क्षेत्र के दर्जीकुंआं के पास सुबह 9:30 बजे रामनगर पुल पर सामने से आरहे कोयला लदे ट्रक के सामने से बोलेरो की टक्कर होगयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के सामने का हिस्सा ट्रक में घुसगया। सूचना पर  चौकी इनचार्ज योगेश सिंह, बबन यादव, अनिल यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल सचिन त्यागी को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक ड्राइवर बालकिशन व पंकज त्यागी का शव बुलेरो में बुरी तरह फंसा हुआ था। बड़ी मसक्कत के बाद शव को बोलेरो से बाहर निकाला गया। क्षेत्राधिकारी सदर महाबीर सिंह, कोतवाल देहात राजनाथ सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। ट्रैक्टर, जेसीबी और हाई ड्रा की मदद से बोलेरो और ट्रक को सड़क के किनारे किया गया। बड़ा हादसा होने के कारण हाईवे पर घण्टों अफरा तफरी मची रही। घटना स्थल के दोनों ओर दूर दूर तक वाहनों का ताता लगपारहा। कोतवाल राजनाथ सिंह तो मृतकों के बारे में कोई भी जानकारी साझा करने से साफ इंकार कर दिया। परन्तु अस्पताल में मौजूद एसआई भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों से बात चीत हुई है। मृतक बाल किशन व पंकज त्यागी ही हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु