ट्री कटिंग न किये जाने से हो रही समस्या


अधिकारियों की लापरवाही से ट्री कटिंग न होने के कारण बरसात के मौसम में बिजली उपभोगताओं को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ी भी तेज हवा व बारिश होने पर बिजली सप्लाई प्रभावित हो जाती है। कई वर्षों से इस क्षेत्र में ट्री कटिंग किया ही नहीं गया है।. 220 जेल रोड के टाउन नम्बर तीन के बिजली उपभोगताओं को विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के चलते बराबर बिजली नहीं मिल पारही है। टाउन नम्बर 3 के घोसियाना, शुकलनपुरवा, पूरेशिवाबकतावर, सिटी हास्पिटल, इमामबाडा, कमल टंकी, पराग डेयरी, हड्डी मील, दुलहापुर, ठाकुर द्वारा, पेरीपोखर, गनेशनगर इस प्रकार के प्वाइंट हैं जहां ट्री कटिंग की आवश्यकता है। जहां या तो बिजली तार पेंड के बीच से होकर गया है या फिर पेंडों की डाल तार के ऊपर टच कररहा है।कई वर्षों से ट्री कटिंग न होने से तेज हवा व थोड़ी भी बारिश के होने पर पेंड की टहनियां बिजली तार को छूने लगती हैं। जिससे पूरी सप्लाई प्रभावित होने लगती है।शायद विभाग किसी बड़े अनहोनी के इन्तजार में है। विभाग के जानकार लोगों ने बताया कि साल में कमसे कम दो बार सभी रुटों पर ट्री कटिंग नियमित रूप से होना आवश्यक है। इसके लिए ऊपर से अच्छी खासी रकम भी आती है। बड़ी समस्या आने पर अधिकारी उस जगह पर ट्री कटिंग करवाके कुछ समय के लिए बड़ी समस्या को टाल कर अपना काम चला लेते हैं। जेई पवन कुमार इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देसके वहीं एक्सईएन अशोक यादव का फोन रिसीव ही नहीं हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु