शान्ति हो, सदभावना हो, भाईचारा हो, हे प्रभु! मेरे वतन में यह फिर दोबारा हो।
Gonda - जमाअत इस्लामी हिन्द की ओर से रविवार को ग्लोबल एकेडमी पाण्डेयपुर बाजार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अयोध्या से आये चिंतक एंव धार्मिक विद्वान आचार्य जुगुल किशोर शरण शास्त्री ने इन लाइनों के साथ अपनी बात शुरु की।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सदभाव व आपसी भाई चारा ही हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान है। हमारे देश में सदियों से बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग साथ साथ रहते आये हैं। देश के इस एकता रुपी तान बाने को कुछ संगठन सरकार की सहायता से तोड़कर फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी अमन पसंद लोगों को ऐसी ताकतों को पहचानने की आवश्यकता है। रईस अहमद फलाही, कामरेड दिनेश सिंह, समाज सेवी दीपक नारंगी, इंजीनियर सादिक जफर ने भी अपने सम्बोधन में भारत में सामाजिक भाई चारे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। डा अहमद अली के संचालन में होरहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अकरम ने किया ।स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रबंधक लाल मोहम्मद, अब्दुल वहाब, दिनेश चन्द्र तिवारी एडवोकेट, शमसुलहक, अनिल श्रीवास्तव, अकबाल अहमद, आदिल तलत, पवन कुमार, कमलेश पाण्डेय, संतोष कुमार, बशीर अहमद, लाडिल मुन्सी, फारुक, साजिद हुसैन रहे ।
Comments
Post a Comment