उन्नाव रेप कांड: सीबीआई से जांच कराने को मंजूरी !!

केंद्र सरकार ने रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दर्ज मुकदमे की मुख्य गवाह के साथ रविवार को रायबरेली में हुए सड़क हादसे की जांच सीबीआई से कराने को मंजूरी दे दी है। इस हादसे में रेप पीड़िता बुरी तरह घायल हो गई, जबकि मुकदमे की एक अन्य गवाह समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।



मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मंजूरी के बाद प्रदेश के गृह विभाग ने घटना के दूसरे ही दिन सोमवार को सीबीआई जांच की सिफारिश करते हुए केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया था। केंद्र सरकार ने मंगलवार को प्रदेश सरकार का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया। साथ ही हादसे के संबंध में रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में क्राइम नंबर 305/2019 पर दर्ज मुकदमे की जांच सीबीआई को स्थानान्तरित कर दी। यह मुकदमा धारा 302, 307, 506 और 120 बी के तहत दर्ज किया गया था।


इसमें पहले से जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह व वकील अवधेश सिंह को नामजद करते हुए 20 अन्य लोगों को नामजद किया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक के ड्राइवर आशीष पाल व क्लीनर मोहन को गिरफ्तार कर लिया था। फतेहपुर निवासी ट्रक मालिक देवेन्द्र किशोर पाल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु