बालिकाओं को सिखाया आत्म रक्षा के गुण
Gonda - महिला थाना की एसआई सुषमा वर्मा व कविता सिंह ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अचलपुर में बालिकाओं को आत्म रक्षा के लिए टिप्स साखाए। उन्होंने छात्राओं से भयमुक्त होकर रहने, लगन से पढ़ाई करने व कुछ बनकर देश व समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं के सामने आनेवाली सभी परिस्थितियों से उनकों अवगत कराया। उन परिस्थितियों से आसानी से निपटने का तरीका भी बताया। महिला हेल्प लाइन नम्बर व डायल 100 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुछ कठिन हालात से निपटने के बारे में छात्राओं ने एसआई से प्रश्न भी पूंछे। प्रधानाध्यापक शमभूदत्त तिवारी, रेनू सिंह, अब्दुल कादिर जीलानी, राम रंग, अभिभावक राम जियावन, रक्षाराम, संचित, सीतादेवी, उषा देवी, गायत्री रहीं।
Comments
Post a Comment