लखनऊ। थाना क्षेत्र ठाकुरगंज के मल्लाही टोला प्रथम में युवा शक्ति समाज कल्याण में जनता की समस्याओं का समाधान करने में अव्वल है। युवा शक्ति के दीपक सिंह (DK) की अध्यक्षता में पूरी टीम काम कर रही है जैसे सबमर्सिबल, पानी की टंकी, नाली, नाली की सफाई, सीवर, सीवर लाइन की सफाई, बिजली, गरीब लड़की की शादी करवाना व स्वास्थ्य संबंधी सभी तरह की समस्याएं! आज युवा शक्ति की टीम ने लाल कॉलोनी मिश्री बाग जल निगम रोड बालागंज में सबमर्सिबल मोटर जो कि पिछले कई दिनों से खराब था जिससे यहां की आम जनता को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसको युवा शक्ति द्वारा नया सबमर्सिबल का मोटर, पाइप व नया पैनल लगाया गया! डा0 एच.अब्बास द्वारा नल की टोटी खोल कर शुभआरंभ किया गया जिसमें युवा शक्ति के भैय्यु , राजा, फैयाज, सलमान, इमरान, तालिब, आसिफ, हैदर मरियम, चांद, अरशद, समीर, दिलीप सिंह, कुलदीप सिंह, डा0 राम सहाय, आमिर, निज़ाम, शहजाद, रिजवान, उस्मान, इस्लाम, इन्तिज़ार, रंजीत सक्सेना, धीरूभाई, डॉक्टर फहीम, विनोद, एडवोकेट उदय प्रताप सिंह, युनुस, शीबू शामिल रहे ! देश और दुनिया के ख़बरों ...
Comments
Post a Comment