बैंकों को शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का निर्देश
Gonda - मुख्य मन्त्री योगी आदित्य नाथ के किसानों को हर तरीके से राहत व सहूलियत देने के उद्देश्य से बैंकों को शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक दर्जीकुंआं पर क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया। कहा ग्राहकों की सेवा करना बैंकों का कर्तव्य है। उन्होंने ऋण आवेदन शिविर के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 जूलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को बैंक में ऋण आवेदन शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गुप्ता ने बताया कि सरकार ने कृषि अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे गांव- गांव जाकर केसीसी बनवाने के इच्छुक किसानों से आवश्यक कागजात लेकर बैंक को उपलब्ध करायें। बैंक शिविर के माध्यम से कागजात लेकर अधिक से अधिक किसानों का केसीसी बनवाया जाए। विशिष्ट अतिथि डीडीएम संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों को खेती में खाद, बीज , सिंचाई, जोताई व अन्य जरुरत के समय कोई परेशानी न हो इसलिए उन्हें अधिक से अधिक केसीसी बनवाकर बैंकों से जोडने की आवश्यकता है।शाखा प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में बारह किसानों से कागजात मिले हैं। सहायक प्रबंधक कामिनी बर्नवाल, कार्यालय सहायक संजीव कुमार गुप्ता, किसान प्रेम शंकर दास, नकछेद, ज्ञान पति, अन्वर अली खां, राजेश कुमार ने मंगलवार को जरुरी पेपर प्रबंधक को सौंपा।
Comments
Post a Comment