इंजीनियर शरद निगम की गोली मारकर हत्या


Lucknow - ठाकुरगंज की कैम्पवेल रोड पर आजादनगर में 32 वर्षीय एचसीएल कम्पनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शरद निगम की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बेख़ौफ़ कातिलों ने घर के पास वारदात को दिया अंजाम, ड्यूटी से वापस लौट रहा था शरद, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस ! एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिया मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश, एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धर-पकड़ में लगीं। आईजी एसके भगत पहुचे मौके पर,एसएसपी लखनऊ भी पहुचे ! घटना की जा रही गहनता से पड़ताल !


Report- Himanshu Tripathi 


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु