ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से छात्र की मौत
Gonda - डडवाकानूनगो में ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ड्राइवर व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली देहात के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाण्डेय के कक्षा 6 का छात्र आकाश मंगलवार को छुट्टी के बाद डडवाकानूनगो अपने घर पैदल ही वापस जारहा था। प्रत्यक्ष दरशियों ने बताया कि आकाश घर पहुचने ही वाला था कि सामने आरही ईंट भटठे की ट्रैक्टर ट्राली में उसका बैग फंस गया। आकाश चक्राकार गिरगया। आसपास के लोगों ने तेज आवाज के साथ ड्राइवर को बताना चाहा तबतक ट्राली आकाश के पैर पर चड गयी। घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची डायल 100 व कोतवाली देहात की पुलिस ने शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसआई मोहम्मद जावेद अकबर ने बताया कि चिश्तीपुर निवासी ड्राइवर इरफान व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाण्डेयपुर की इनचार्ज शबीहा नईम, विभादास, वंदना सिंह, फरहद सिद्दीकी, सुनीता देवी ने छात्र के मौत पर गहरा शोक व्यक्ति किया है।
Comments
Post a Comment