थाना नाका में तैनात एस आई रमेश यादव का सरहानीय कार्य
*ब्रेकिंग*
नाका पुलिस को गुम हुए बच्चे की सूचना पर नाका पुलिस की सक्रियता के चलते 5 वर्षीय मासूम को मिला परिवार ।
एसएसआई रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एस आई रमेश यादव ने एक घंटे के अंदर खोये हुए मासूम बच्चे को सकुशल किया बरामद ।
झारखंड से आये दंपति के खोये हुए बच्चे मासूम की सूचना पर एस आई रमेश यादव ने बड़ी मश्क्कत के बाद खोज कर मासूम को माता पिता के किया सुपुर्द
खोए हुए मासूम को पाकर परिवार वालो के चेहरे पर खिली मुसकान ।
और नाका पुलिस और एस आई रमेश यादव का किया धन्यवाद।
(रिपोर्टर शादाब आलम )
Comments
Post a Comment