Posts

Showing posts from March, 2020

लॉक डाउन में मरीजों की मदद करता दिखा ई रिक्शा चालक

Image
लखनऊ 31 मार्च 2020 - लॉक डाउन में मरीजों की मदद करता दिखा ई रिक्शा चालक ! ई रिक्शे चालक निःशुल्क लोगों की मदद कर रहा है जरूरत मन्द लोगों को अस्पताल तक पहुंचा कर की मदद ! लखनऊ के अमीनाबाद निवासी मो.गुफरान लोगों की मदद करते नजर आ रहे है ! लॉक डाउन की वजह से साधन चलना पूरी तरह प्रतिबंद जिससे गम्भीर मरीजों को अस्पताल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ! जिससे देख ई रिक्शा चालक द्वारा गम्भीर मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाने का कार्य कर रहे है मरीजों को अस्पताल छोड़ने का कोई भी किराया नहीं लेकर सिर्फ मदद कर रहा है। कई दिनों से लोगों की मदद में लगा ई रिक्शा चालक। मददगार बने ई रिक्शा चालक की बेसहारा मरीजों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। (रिपोर्ट - .इरफान खान)

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव 100 के पार

Image
उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 पीड़ितों की तादाद बढ़ कर 102 हो गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश देश का तीसरा प्रदेश बन गया है जहां कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 100 के पार है। यूपी के पहले महाराष्ट्र और केरल में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 16 नए मरीज पाए गए थे, जिसमें सात नोएडा, छह मेरठ और 1-1 लखनऊ, आगरा व बुलंदशहर के मरीज शामिल हैं। बरेली के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि रविवार को नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। वह 21 मार्च को यहां अपने घर आया था। सोमवार रात पीड़ति की पत्नी, माता, पिता, भाई और बहन के लिए गये नमूनों में भी वायरस की पुष्टि हो गई।  उन्होने बताया कि सभी मरीजों को शहर के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अब उस क्षेत्र के लोगों और पीड़ति युवक के रिश्तेदारों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर पीडित परिवार के घर के तीन किमी के दायरे को सील कर सैनीटाइज किया जा रह...

कोरोना जाँच के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, घर से कलेक्ट होंगे सैंपल

Image
दुनिया भर में इस समय Corona Test Kit की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में Practo ने ऐलान किया है कि Covid-19 टेस्ट कराने के लिए ऑनलाइन टेस्ट बुक करा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए थायरोकेयर के साथ पार्टनर्शिप किया है ! बंगलुरू की इस कंपनी ने कहा है कि थायरोकेयर के साथ मिल कर Covid-19 डिटेक्शन टेस्ट किए जा रहे हैं और इसे भारत सरकार ने अप्रूव किया है. इसके साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने भी इसे अप्रूवल दिया है (Wiki photo of corona kit) Practo ने कहा है, 'फिलहाल मुंबई के लोगों के लिए टेस्ट ऑनालइन उपलब्ध है और जल्द ही इसे पूरे देश के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए डॉक्टर का वैलिड प्रेसक्रिप्शन की जरूरत होगी और टेस्ट रिक्विजिशन फॉर्म फिल करना होगा जिसे फिशियन साइन करेंगे. टेस्टिंग के दौरान फोटो आईडी कार्ड की भी जरूरत होगी' Covid-19 टेस्ट को प्रैक्टो की वेबसाइट से 4,500 रुपये में बुक किया जा सकता है. बुकिंग के बाद पेशेंट के सैंपल के लिए घर पर ही रिप्रेजेंटेटिव भेजे जाएंगे जो सैंपल कलेक्ट करेंगे. कंपनी ने कहा है कि सैंपल कलेक्शन के लिए भेजे गए रिप्रेजेंटेटिव ICMR ...

'साहब! पुलिस दिन में खाना देती है, रात को लाठी मारती है'

Image
कानपुर -  पुलिस दिन में खाना देती है और रात में लाठी मारकर भगाती है। घर जा नहीं सकता हूं। पास में एक भी पैसा नहीं है। यह दर्द कानपुर के मूलगंज चौराहा के पास इकट्ठा हुए मजदूरों ने बयां किया। यहां कई मजदूर रोजी की तलाश में निकल आए। कानपुर के मूलगंज चौराहा पर आम दिनों में रोज सुबह दिहाड़ी मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में इकट्ठा होते हैं। सुबह 8 बजे चौराहा के चारों ओर पांच या छह मजदूर अलग-अलग काम की चाहत में खड़े मिले। रायबरेली के लालगंज निवासी पुन्नू ने बताया कि 200 रुपए दिन भर की मजदूरी में काम करने को तैयार हूं। कोई सफाई का काम तक नहीं करा रहा है। खाने की कमी नहीं है। यहां लोग खाना बांटने आते हैं। पुलिस भी खाना बांटती है। पैसा न होने से बुरी हालत है। असोम के प्रफुल्ल ने बताया कि यहां रोज मजदूर चौराहा का आसपास की सड़क किनारे फुटपाथ पर सोते हैं। दो दिन से पुलिस ने मेन सड़क से खदेड़ना शुरू कर दिया है। कई मजदूरों को लाठी से पीटकर खदेड़ा गया। गलियों में लेट कर किसी तरह रात काट रहे हैं। गलियों में भी लोग टोकते हैं। कई बार लोग दूसरी जगह लेटने को कहकर भगा देते हैं। सिधौली के संपत का कहना है कि शन...

देश में 1300 के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 38 की मौत

Image
Covid-19 Breaking   कोरोना वायरस महामारी का संकट हिंदुस्तान में बढ़ता जा रहा है. सोमवार को देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 1300 के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि 38 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के कई हिस्सों से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं !

ईरान में कोरोना से 117 और लोगों की मौत, अबतक 2757 की जानें गईं; देश में कुल 41,495 मरीज

Image
ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,757 तक और संक्रमण के मामलों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। राष्ट्रपति हसन रूहानी के राजनीतिक विरोधियों ने महामारी से निपटने में उनकी कार्रवाई की निंदा की। ईरान भी इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। ईरान में 19 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और तब से इस महामारी से निपटने के लिए ईरान संघर्ष कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहांपुर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 117 और लोगों की मौत हो गई और इस वायरस के 3,186 और मामलों की पुष्टि हुई है। जहांपुर के अनुसार अस्पताल में भर्ती कराये गये 13,911 लोग अब स्वस्थ हो गए है और 3,511 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है। सोमवार (30 मार्च) को आधिकारिक सूत्रों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया। इस आंकड़े के अनुसार 183 देशों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण क...

लॉकडाउन के बीच एयरटेल ने 8 करोड़ प्रीपेड ग्रहकों को दी राहत, बढ़ाई प्लान की वैलिडिटी

Image
पूरे देश में कोरोना के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर लॉकडाउन है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी देश के कम आय वाले लोगों को हो रही है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए मोबाइल कंपनी एयरटेल ने बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने कम आय वर्ग के अपने आठ करोड़ से अधिक ग्राहकों के प्रीपेड प्लान को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही एयरटेल ने अपने इन आठ करोड़ ग्राहकों के खाते में 10 रुपए टॉकटाइम देने का फैसला किया है, ताकि वे अपने परिवार के लोगों के साथ बिना रुकावट बात कर सके। यह सुविधा अगले 48 घंटों में उपलब्ध करा दी जाएगी !

आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिनेश शर्मा के साथ 25 जिलो के व्यापारी नेताओं की बैठक

Image
लखनऊ  30 मार्च - उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल  के बैनर तले प्रदेश के 25 जिलो के व्यापारी नेताओ एवं प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की वीडीओ कोंफ्रेसीग के माध्यम से वार्ता हुई किसी भी व्यापारी संगठन की यह पहली वीडियोकॉनफ्रेंसींग के माध्यम से हुई बैठक थी!   वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग में लखनऊ, बनारस ,आगरा, लखीमपुर, महमूदाबाद, बांदा ,जालौन, उन्नाव, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, उरई ,प्रयागराज ,नोएडा, बाराबंकी ,शाहजहांपुर, रायबरेली ,झांसी, सीतापुर ,मथुरा के पदाधिकारी एवं व्यापारी नेता शामिल हुए ! उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश में किसी भी व्यापारी संगठन द्वारा आयोजित पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने वैश्विक आपदा के इस समय व्यापारियों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना की तथा कहा सरकार अपने स्तर से हर व्यक्ति को राहत पहुंचाने तथा भोजन की व्यवस्था का कार्य कर रही है किंतु यह कार्य केवल सरकार द्वारा ही संभव नहीं है उन्होंने प्रदेश के व्यापारी नेताओं से ह...

वसीम जाफर की IPL ऑल टाइम XI के कप्तान बने धोनी

Image
पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का सिलेक्शन किया है। जाफर ने अपनी इस ऑलटाइम इलेवन के लिए महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान चुना है। उन्होंने टि्वटर पर अपनी आईपीएल ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया। जाफर ने अपनी इस ऑल टाइम इलेवन में कई विदेशी खिलाड़ियों को भी चुना है। वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''मेरी टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, राशिद खान, लसिथ मलिंगा विदेशी खिलाड़ी होंगे। रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में गेल के पार्टनर होंगे। इसके बाद सुरेश रैना तीसरे नंबर पर आएंगे।'' वसीम जाफर ने चौथे नंबर पर विराट कोहली, इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और आंद्रे रसेल को जगह दी है। मध्यक्रम में पावर हिटर हार्दिक पांड्या होंगे। पांड्या और राशिद खान दो ऑल राउंडर होंगे। र रविचंद्रन अश्विन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। रवींद्र जडेजा 12वें खिलाड़ी होंगे।

पुलिस ने राहगीरों को दिया खाना व राहत सामग्री

Image
गोंडा  - कोरोना वायरस के चलते देश के अनेकों शहरों से किसी तरह अपने घर वापस लौटने वाले लोगों को रविवार को सद्भावना चौकी पुलिस की ओर से उनके लिए खाना, स्वच्छ पानी, फल की व्यवस्था की गयी थी। दूर दराज से बिना किसी साधन के अपने घरों की ओर जाने वाले यात्रियों को पुलिस ने रास्ते में खाने पीने की व्यवस्था करके परेशान लोगों को थोड़ा राहत देने की कोशिश की है। बस्ती, खलीलाबाद, कुशीनगर पैदल जाने वाले पांच युवक तो चौकी पर खाना - पानी व फल पाने से अपने आंसू नही रोकसके। कानपुर से एक दिवयांग अपने ट्राईसाइकिल से ही अपने वतन के लिए चला आया। उसने चौकी पर खाना खाया, आराम किया और फिर अपने घर की ओर रवाना हुआ। राहगीरों को वाहन की व्यवस्था करके उनको घर भेजवाने का काम किया गया। दिल्ली, अम्बाला, पंजाब, लोधियाना आदि शहरों से लोग साइकिल, रिक्शा, पैदल, दिवयांग  टराइसाइकिल से अपने घरों की गये। सभी राहगीर भूंखे प्यासे, थके हुए पैदल चलने के लिए मजबूर दिखे। सदर विधायक प्रतीक भूषणशरण सिंह की ओर से भेजे गये गरीबों के लिए खाद्य सामग्री की किट भी जरुरतमंदों को दिया गया।चौकी प्रभारी जैद सिद्दीकी ने बताया कि हम सभी...

एक मार्च के बाद यूपी में बाहर से आए हर नागरिक की होगी जांच, जरा भी शक हो तो करें क्वारंटाइन :सीएम योगी

Image
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह कोरोना से निपटने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान योगी ने 1 मार्च के बाद यूपी में बाहर से आए हर नागरिक की निगरानी और हेल्थ जांच करने के निर्देश दिए। योगी ने कहा कि जरा भी शक हो तो क्वारंटाइन करें, लोगों को 14 दिनों का हेल्थ प्रोटोकॉल पालन कराएं। योगी ने कहा कि कोरोना के चलते जो उद्यम, संस्थान बंद रहे, उन संस्थानों को उनके हर कर्मचारी को वेतन देना ही होगा, अधिकारी वेतन दिलाएं। हर गरीब, दिहाड़ी मज़दूर को सरकार एक हजार रुपए देगी, वो भले ही प्रदेश के किसी भी कोने में हो, इनको ढूँढिए और पैसा पहुचांइए। योगी ने कहा कि ये मानवीय अपील है मेरी पूरे प्रदेश में अल्प वेतन भोगी, श्रमिकों या गरीब लोगों से मकान मालिक किराया ना लें।  योगी ने कहा कि यूपी में जो भी आ गए हैं, या पहले से रह रहे हैं, उनकी पूरी जिम्मेदारी हमारी, उन्हें भोजन, शुद्ध पानी, दवा देंगे, उनके चलते बाक़ी लोगों के स्वास्थ्य का कोई खतरा भी नहीं पैदा होने देंगे, वो अपने राज्य में नहीं जाना चाहते तो भी कोई बात नहीं, सबकी हिफ़ाज़त मेरी जिम्मेदारी है। जो बाहरी राज्यों के कामगार ह...

आर. एम. प्रॉपर्टीज द्वारा गरीबों में अनाज व आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण किया गया

Image
लखनऊ 29 मार्च 2020 !  आर. एम. प्रॉपर्टी के डायरेक्टर मोहम्मद रियाज सिद्दीकी के द्वारा दुबग्गा चौराहे के सामने अपने घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए गरीबों को अनाज व जरूरी खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया ! आर. एम. प्रॉपर्टीज के डायरेक्टर ने बताया कि जब तक देश में लाकॅडाउन रहेगा तब तक वह रोज जितना हो सकेगा उतना मदद करेंगे !फिलहाल लाकॅ डाउन के आज पांचवे दिन भी वह गरीबों में अनाज व  आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण किया ! (रिपोर्ट  - नेक्स्ट मीडिया)

देश में कोरोना वायरस के 979 पॉजिटिव मामले, अब तक 25 की मौत

Image
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक दुनिया में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा तकरीबन साढ़े छह लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इटली में अब तक दस हजार से भी अधिक लोगों की जान गई है। शनिवार को इटली में 889 लोगों की और मौत हो गई। अमेरिका, फ्रांस, स्पेन आदि जैसे देशों में भी कोरोना ने कहर मचा रखा है। वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक हफ्ते में बढ़कर तीन गुना हो गई। भारत में अब तक 979 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, देश में 25 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस के अहमदाबाद में तीन नए मामले सामने आए। अब तक गुजरात में कुल 58 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक 979 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसमें 86 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 25 लोगों की जान जा चुकी है ! विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा लोग फिलहाल अमेरिका में हैं और शनिवार को इस विषाणु से मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के ट्रैकर ...

राहत - जरुरतमंद लोगों को भोजन एवं अनाज का वितरण

Image
लखनऊ  - आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को भी राजधानी के विभिन्न इलाकों में जरुरतमंद लोगों को भोजन एवं अनाज का वितरण किया ! आदर्श व्यापार मंडल के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी परिवार सहित लोगों की मदद करने में जुटे ! सालेह नगर,औरंगाबाद पराग,पण्डित खेड़ा,जयप्रकाश नगर,  जानकीपुरम, हसनगंज, डालीगंज ,फैज़ल्लागंज, खदरा, मड़ियाव, चिनहट ,मटियारी आम्रपाली ,इंदिरा नगर सहित अनेक इलाकों में संगठन के पदाधिकारियों ने अनाज एवं भोजन का वितरण किया!  आपदा के इस समय में आदर्श व्यापार मंडल की विभिन्न इकाई  के पदाधिकारी अपने परिवार सहित गरीबो एवं जरुरतमंदो की सहायता हेतु आगे बढ़ कर आए हैं तथा अपने परिवार सहित उनकी सहायता में  जुट गए है! शनिवार को संगठन के लखनऊ इकाई के वरिष्ठ महामंत्री दीपक लांबा ने500  पैकेट भोजन जरूरतमंदो को सालेह नगर ,औरंगाबाद, पराग,पण्डित खेड़ा, जयप्रकाश नगर क्षेत्र में   वितरित किए  इस काम में उनके साथ श्रीमती सुनीता लांबा,  मुकेश बाजपेई भी मौजूद रहे दीपक लांबा ने बताया लॉक डाउन की संपूर्ण अवधि तक उनके द्वारा रोजना भोजन वितरण क...

दिल्ली आनंद विहार: 12 घंटे में लाखों लोगों ने किया पलायन

Image
दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड पर शनिवार सुबह से रात लाखों की संख्या में लोग जुटे रहे। देर रात तक स्टेशन पर हजारों की संख्या में लाेग यूपी और बिहार के अलग अलग जिलों में जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी बसों का इंतजाम करने में जुटे हैँ। वहां भीड़ इस कदर है कि पुलिस को व्यवस्था संभालने में पसीने छूट रहे हैं। अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक दिल्ली बार्डर पर यूपी गेट के रास्ते करीब पांच लाख लोगों ने दिल्ली से पलायन किया है। इनमें से करीब साढ़े तीन लाख लोग कौशांबी और लालकुआं से बसों में बैठकर अपने गांव के लिए निकले हैं तो करीब डेढ़ लाख लोगों पैदल ही सफर शुरू कर दिया है। यह आंकड़ा शुक्रवार को हुए पलायन के सापेक्ष लगभग दो गुना है ! यूपी गेट बार्डर पर तैनात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से लोगों का हुजूम सुबह छह बजे आना शुरू हुआ और रात के आठ बजे तक रेला टूटा नहीं है। यह स्थिति उस समय है जब गाजियाबाद पुलिस यूपी गेट से लगातार लोगों को बस में बैठाकर कौशांबी और लालकुंआ पहुंचा रही है। दरअसल, जैसे जैसे सूचना दिल्ली में फैल रही है कि यूपी गेट से गांव ...

वायरस से बचने में सहायक होगे सीरियल

Image
गोंडा - 28 मार्च 2020 !   कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों तक पूरे देश में लाक डाउन की स्थिति में लोगों को घर पर रहने में सीरियल सहायक साबित होंगे। शनिवार से धार्मिक सीरियल रामायण व महाभारत का प्रसारण किया जारहा है। जिससे लोगों को घर में ही रहने में मदद मिलेगी। लोगों में सोसल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए सहायक होगा। आदर्श पुरुषों, प्रेरणा दायक सीरियल को देखने में लोगों ने काफी रुचि भी दिखाई। शिक्षक गणेश दत्त त्रिपाठी, शमभूदत्त त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, गुगुन सिंह, दुलारे ने बताया कि सरकार ने रामायण व महाभारत सीरियल शुरु कराकर बहुत अच्छा काम किया है।इससे लाक डाउन के दौरान सभी को घर में रुकने में मदद मिलेगी। हम सभी कोरोना वायरस से मुकाबला करने में कामयाब होंगे।

कोरोना की लड़ाई में अजीम प्रेमजी ने दान किए 50000 करोड़ रुपये

Image
कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रही पूरी दुनिया की मायूसी भरी खबरों के बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने अच्छे कामों से लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अपनी दरियादिली के लिए जाने वाले विप्रो के चेयरपर्सन अजीम प्रेमजी ने एक बार फिर मानवता के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 50 हजार करोड़ रुपए चैरिटी में दान करने का ऐलान किया है। अजीम प्रेमजी  आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए पहले भी दान करते आए हैं। उन्होंने अपनी कंपनी के 34% शेयर पहले ही अच्छे  कामों के लिए डोनेट किया है। फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी मौजूदा नेटवर्थ 5.2 अरब डॉलर (करीब 36 हजार करोड़ रुपए) है। वह अब तक 21 अरब डॉलर (1.47 लाख करोड़ रुपए) दान कर चुके हैं। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने एक बयान जारी कर कहा कि, फाउंडेशन का व्यापक कार्यक्षेत्र शिक्षा रहा है। फाउंडेशन ने  भारत के कई सुदूर इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। कोशिश रही है कि सरकारी  स्कूली शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और इक्विटी में सुधार में करने में मदद की जा सके।  विभिन्न राज्य सरकारों के साथ मिलकर शिक्षा प...

सिंगापुर और मलेशिया से लौटे केरल के आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा को क्वारंटाइन में रखा गया

Image
सुल्तानपुर - सिंगापुर और मलेशिया से हनीमून मनाकर करीब 10 दिन बाद लौटे केरल के  आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा को क्वारंटाइन में रखा गया। लेकिन, उन्होंने नियमों का उलंघन किया। जब उनसे हालचाल जानने के लिए सरकारी अधिकारी ने संपर्क किया तो आईएएस की लोकेशन केरल के उनके सरकारी आवास की जगह उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिली है। इसके बाद जांच में पता चला कि वह अपने गृह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर आ गए हैं।अब उनसे राज्य सरकार ने स्पष्टीकरण मांगा है।बता दें कि इस मामले में केरल पुलिस ने कोल्लम के उप-कलेक्टर अनुपम मिश्रा के खिलाफ विदेश से लौटने के बाद अनिवार्य कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के नियमों को तोड़ने के जुर्म में मामला दर्ज किया है। एक सूत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से संबंधित 2016 बैच के आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।बता दें कि इधर 14 दिन के क्वारंटाइन में भेजे गए आईएएस के हालचाल जानने के लिए कुछ अधिकारियों ने उनके घर फोन किया तो पता चला कि वह घर पर नहीं थे। अधिकारियों ने फोन पर संपर्क किया तो अनुपम ने बता...

Covid-19 लखनऊ पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

Image
लखनऊ पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान लॉक डाउन में अनावश्यक घर से बाहर निकलने वाली जनता को जागरूक करती पुलिस पर्चे देकर पुलिस कर रही है जागरूक! पुलिस द्वारा लॉक डाउन को सफल बनाने के लिये जानत से सहयोग करने की अपील की! डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में महानगर प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह गोपाल पुरवा चौकी प्रभारी दीवान असलम द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान! अनावश्यक निकलने वालों को दिलाई शपथ ◆ मैं भारत का जिम्मेदार नागरिक हूँ। ◆ मैं संक्रमण फैलाने में सहायक नहीं बनूगा। ◆ मैं  आज के बाद अनावश्यक घर से बाहर नही निकलूंगा कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में लखनऊ पुलिस सराहनीय कार्य करने में जुटी ! रिपोर्ट  - मो.इरफान खान)

कनिका कपूर की सेहत में सुधार, तीसरी बार जांच के लिए भेजा गया सैंपल

Image
पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कनिका का बुखार भी अब नियंत्रित है। पीजीआई के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख और कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ. आरके सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को कनिका का तीसरा नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। जबकि कोरोना वार्ड में गुरुवार को लक्षण के आधार पर भर्ती किया गए संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कोरोना वार्ड के बाहर बनाये गये टी वन स्टेज में शुक्रवार को दर्जनभर से अधिक संदिग्ध पहुंचे। जिन्हें डॉक्टरों ने लक्षण पूछने और देखने के बाद जांच की जरूरत न बताते हुए घर भेज दिया। इनमें से छह को 14 दिन तक एकांत में रहने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने के बावजूद उसकी दो बार जांच कराई जाएगी जब यह दोनों बार की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।  दूसरी जांच रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव : कनिका का दूसरी आज कोरोना टेस्ट 24 मार्च को कराया गया था।   जांच रिपोर्ट में वायरल लोड ज्यादा होने की पुष्टि हुई थी। पीजीआई के सीएमए...

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक भी हुए कोरोना पॉजिटिव

Image
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री (राज्य) मैट हैंकॉक ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह घर से ही काम कर रहे हैं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। एक ही दिन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और स्वास्थ्य मंत्री मैट के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से ब्रिटेन में सनसनी फैल गई है। इससे पहले शाही परिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।  शुक्रवार को मंत्री मैट हैंकॉक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मेडिकल एडवाइस के तहत मुझे कोरोना वायरस की जांच कराने की सलाह दी गई थी। टेस्ट में मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। शुक्र है कि मेरे लक्षण नरम हैं और मैं घर से काम कर रहा हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है ! इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार (27 मार्च) को कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव आया है और अब उन्होंने डाक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउन...

जरुरतमंद लोगो तक आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राशन और  भोजन की  मदद पहुंचाई

Image
लखनऊ  - लॉक डाउन की संपूर्ण अवधि में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुचाने का प्रयास करेगा आदर्श व्यापार मंडल ट्रांस गोमती  अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम के नेतृत्व मे ट्रांस गोमती  एवं महिला इकाई के पदाधिकारी जरुरतमंद लोग तक राशन एवं भोजन की मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं ! शुक्रवार ,27 मार्च, आपदा के इस वक्त में  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल  ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम,  ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष , उदय कांत श्रीवास्तव, तकरोही बाज़ार की  महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि मोर्या, सुदीप गुप्ता, अरविंद त्रिपाठी द्वारा पुलिस के माध्यम से ठाकुरगंज सेक्टर 12 इंद्रानगर, तकरोही, जानकीपुरम, चिनहट, गोमती नगर, संत पुरम, मटियारी, पंडित पुरवा,लव कुश नगर ,आम्र्पली क्षेत्र में जरुरतमंद लोगो तक अनाज के पैकेट एवं  तैयारभोजन पहुंचा कर मदद की गई संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल द्वारा जानकीपुरम क्षेत्र में इंजीनियर कॉलेज  पास की झुग्गी झोपड़ियों में गरीबों को राशन के पैकेट वितरित किए गए!  नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद अजीज द्वारा पेपर मिल कॉलोनी में गरीब एवं जरुर...

यूपी में फुटकर किराना दुकानें पूरे टाइम खुलेंगी, जोमैटो और स्विगी को भी देंगे अनुमति : योगी

Image
लखनऊ - किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की वस्तुओं और दवाओं की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने मोहल्लों की फुटकर किराना और दवा दुकानों को स्थानीय प्रशासन की इजाजत से खोलने के निर्देश दिए हैं। निर्देश हैं कि इस मामले में डीएम अपने स्तर से फैसला कर लें। ध्यान रखा जाए कि ऐसा करते समय कहीं कोई अव्यवस्था न होने पाए।  वहीं ऑनलाइन होम डिलिवरी के लिए ज़ोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों को भी इजाजत दी जाएगी। प्रदेश भर में खाद्य सामग्री की घर-घर सप्लाई के लिए 12 हजार सप्लाई वैन की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री आदि की सप्लाई सुचारु बनाए रखने के लिए बुधवार को आला अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में स्थानीय प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि मोहल्लों में किराना दुकानें पूरे समय खुली रहें। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि शहरों में घर-घर डिलिवरी के लिए हर मोहल्ले में दो से चार वाहनों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने बंदियों...

वायरस से बचाव के लिए घेरा बनाकर वितरित किया दवा

Image
गोंडा - पाण्डेयपुर बाजार के न्यू पब्लिक मेडिकल एजेन्सी पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्राहकों से दूरी बनाए रखने के लिए जमीन पर चूने से घेरा बनाकर दवा खरीददारों को दूर दूर खड़ा किया गया। एक के बाद एक मरीज को दवा लेने के लिए दुकान पर बुलाया गया। व्यवस्थित तरीके से एक के बाद एक को बुलाया गया। दवा विक्रेता अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दवा अमरजेनसी सेवा से जुड़े होने के कारण दुकान पर आना भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लिए सोसल डिसटेनस ही एक मात्र तरीका है। स्थानीय बाजार के किराना दुकानदार गिरीश पाण्डेय व शक्ति प्रसाद पाण्डेय ने भी दूरियां बनाए रखने के लिए जमीन पर गोला बनाकर ग्राहकों को उसमें खड़ा होने की बात बराबर कहते रहे। सभी ने माना कि इस महामारी का तरीका सामाजिक दूरी ही है। दुकानदार सबकों इस वायरस के बारे में जागरुक भी करते रहे।

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 605, पिछले 24 घंटे मिले 87 नए मामले

Image
कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में इससे 10 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में मौत का दूसरा मामला सामने आया। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मौत हुई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 605 हो गई। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में आज से लॉकडाउन शुरू हो गया है। यह लॉकडाउन 21 दिनों का है। पीएम मोदी ने मंगलवार रात लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही होगा। हालांकि, जरूरी सेवाओं की चीजें पहले की तरह ही चलती रहेंगी। इसको लेकर गृहमंत्रालय ने छह पन्नों वाली गाइडलाइन भी जारी की है ! देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब 605 हो गई है। 42 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि देश में 10 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 553 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कुल कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर मंत्रियों के समूहों के साथ बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की। उसके बाद यह कहा गया ...

Lucknow police breaking

Image
ब्रेकिंग लखनऊ थाना तालकटोरा इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह ने जनता कर्फ्यू के दौरान  किया एक बहुत ही सरहानीय कार्य । कोरोना वायरस को देखते हुए चल रहा पूरे लखनऊ में लॉक डाउन व जनता कर्फ्यू। PM और CM व तालकटोरा पुलिस के आदेशों का पालन कर रहे तालकटोरा क्षेत्र के क्षेत्रवासी जो कि अपने किसी भी जरूरी काम से भी बाहर नही रहे निकल। एक बुजुर्ग को उनकी जिंदगी के लिए एक दवा की बहुत सख्त जरूरत थी जिस की सूचना तालकटोरा प्रभारी धनन्जय सिंह को मिली। थाना प्रभारी ने धनन्जय सिंह ने स्वम खुद उनके घर जाके पर्चा लेकर खुद ही दवा लाके उनके घर पर उनके हाँथो में दिया । बुजुर्ग ने दवा को पाकर थाना प्रभारी धनन्जय सिंह का किया तहे दिल से धन्यवाद व कहा कि आप ही के जैसे ऑफिसर  होने चाहिए पूरे पुलिस विभाग में ।

21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है - PM Modi

Image
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का संकल्प जो हमने लिया था उसकी सिद्धी के लिए भारत के लोगों ने योगदान दिया।  पीएम मोदी इससे पहले भी बीते गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किए थे, जिसमें उन्होंने देश से रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी।पीएम मोदी के ऐलान पर लोगों ने इसे ना सिर्फ सफल बनाया, बल्कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर ही कोरोना संक्रमण के बीच आवश्यक सेवाओं सेवाओं में जुटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान, सफाईकर्मियों सहित अन्य लोगों के प्रति ताली बजाकर आभार प्रकट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा। 21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है। -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर ...

पार्टी के सभी लोग लॉकडाउन में अति जरूरतमंदों की मदद करें - मायावती

Image
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि पार्टी के सभी सामर्थ्यवान लोग लॉकडाउन में अति जरूरतमंदों की भरसक मदद करें। उन्होंने कहा है कि मदद के लिए पूरा-पूरा प्रयास करना चाहिए, जिससे जरूरतमंदों को परेशानियों का सामना न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर देश व यूपी में भी जबर्दस्त लॉकडाउन से आमजनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। करोड़ों गरीब व दैनिक मेहनतकश लोगों के सामने भूखमरी जैसी विपत्ति का सामना है। अतः यह बहुत जरूरी है कि केंद्र व राज्य सरकारें उनकी तत्काल समुचित आर्थिक मदद करें !

कोरोना: CM योगी ने शुरू की नई योजना, 20 लाख मजदूरों को मिली एक हजार रुपए की पहली किस्त

Image
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य को लॉकडाउन कर दिया है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को उठानी पड़ रही है। इसी को देखते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की है। मंगलवार को इस योजना के तहत 20 लाख से अधिक मजदूरों को एक हजार रुपए की पहली किस्त भेजी गई। विपरीत परिस्थितियों में दिहाड़ी मजदूरों को खाने पीने की दिक्कत न हो, इसके लिए सीएम योगी ने पिछले दिनों राहत पैकेज का ऐलान किया था। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पहली किस्त डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत लोगों के खाते में भेज दे दी गई। उन्होंने कहा कि राहत राशि सिर्फ दिहाड़ी मजदूरों तक सीमित नहीं रहेगी। हम जल्द ही पल्लेदारों, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, रेहड़ी, ठेला और खोमचा लगाने वालों को भी भरण-पोषण के लिए एक हजार रुपए का भत्ता देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने चार श्रमिकों को प्रतीकात्मक तौर पर 1 हजार रुपये का चेक भी वितरित किया। उन्होंने कह...

आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी , 30 जून तक भर सकते हैं ITR

Image
भारत में कोरोना संक्रमण के अभी तक कुल 499 मामले सामने आ चुके हैं। पूरे देश इसके संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। केंद्र सहित हर प्रदेश सरकार इससे निपटने के लिए कारगर कदम उठा रहा है। इस सबके बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई महत्वूपूर्ण घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआत में कहा कि मोदी सरकार कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की तैयारी में हैं।  वित्त मंत्री ने बताया कि इनकम टैक्स और जीएसटी फाइल करने के समय में छूट दी गई है। वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भड़ने की अंतिम तारीख को 31 मार्च से  बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लेट फाइन करने पर पर 12 की जगह सिर्फ 9 प्रतिशत ब्याज देना होगा ! इसके अलावा केंद्र सरकार ने जीएसटी फाइल करने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है। जीएसटी फाइल करने की देरी पर कोई फाइन नहीं देना होगा। साथ ही टीडीएस पर भी 18 की जगह नौ प्रतिशत ही ब्याज देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि विवाद से विश्वास योजना की समयसीमा बढ़ाकर 30 जून की गई है। कर व...

आयुर्वेद यूनानी चिकित्सकों के संगठन नीमा ने लखनऊ पुलिस की प्रशंशा की !!

Image
लखनऊ 23 मार्च 2020 - आज लखनऊ के आयुर्वेद यूनानी चिकित्सकों के संगठन नीमा लखनऊ और हेल्थी वेव एंड हरमास डॉक्टर्स अकादमी की तरफ से यूनानी दवा सब्ज़म का मुफ्त वितरण ठाकुरगंज एरिया में ड्यूटी पर तैनात पुलिस में किया गया । इस अवसर पर डॉ अलाउद्दीन जनरल सेक्रेटरी नीमा लखनऊ ने सब्ज़म जो कि एक यूनानी दवा है जिसका उपयोग सीज़नल इंफेक्शन से बचने समेत कई बीमारियों में किया जाता है के इस्तेमाल का तरीका पुलिस को बताते हुए कहा कि इस दौर में जब पूरी दुनिया घरों में कैद है तब हमारी पुलिस पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी पर तैनात है जिसकी हम प्रशंशा करते हैं । इसी सिलसिले में नीमा लखनऊ के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र व जनरल सेक्रेटरी डॉ अलाउद्दीन ने मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ से मुलाकात की और उन्हें इस महामारी से लड़ने में नीमा लखनऊ की तरफ से हर संभव सहयोग का वादा किया जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने संगठन के निर्णय पर आभार जताया और जरूरत पड़ने पर संगठन का पूर्ण सहयोग लेने की बात कही ।   (रिपोर्ट  - नेक्स्ट मीडिया हिन्दी दैनिक टीम)

U.P Gov. & Lucknow police breaking!!

Image
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ - लॉकडाउन का पालन न करने वालो पर होगी कानूनी कार्यवाई ! लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने जारी किए आदेश ! लॉकडाउन का उलंघन करने वालो पर दर्ज होगी FIR ! IPC की धारा 188 और 271 के तहत दर्ज होगी FIR ! अब लॉकडाउन में बेवजह घूमना किसी को भी पढ़ सकता है महंगा !  आज लॉकडाउन का उलंघन कर कई लोग निकले थे घरों से बाहर  ! सिर्फ इमरजेंसी और मेडिकल संबंधी सेवा  में ही घर से निकाले कदम ! लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने जारी किए आदेश ! प्रशासन,पुलिस,चिकित्सा और खाद्य आपूर्ति के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर कोरोना मेडिकल के लिए 05552230688,05222230691,05222230333 खाद्य आपुर्ति के लिए 05222622627,9810346713,9415005006 पुलिस के लिए 112 जिला प्रशासन और लखनऊ पुलिस ने जारी किए कंट्रोल रूम के नंबर ।

Guidelines for journalist - Next media

Image
सभी पत्रकार बन्धु ध्यान दें - जिन जिलों में लॉकडाउन किया गया है 25 मार्च तक, इस बीच यथासंभव घर पर रहें। कवरेज के लिए निकलते समय सभी एहतियात बरतें। मास्क और दस्ताने पहनें, जेब में हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें। कवरेज के दौरान अपना प्रेस कार्ड भी जरूर से साथ में रखें, चेक अवश्य कर लें कि प्रेस कार्ड एक्सपायर तो नहीं हो गया है। यदि माइक आईडी है आपके पास तो उसको साथ में रखें। हो सके तो मोबाइल से कवरेज न करके कैमरे का उपयोग करें।  कोई पुलिस कर्मी यदि आपको रास्ते में रोके टोके तो उसको सबसे पहले अपना पूरा परिचय दें, मांगे जाने पर अपने अखबार, पोर्टल या चैनल का आईकार्ड दिखाएं। बेवजह बहस न करें। ज्यादा दिक्कत होने पर संबंधित CO या SHO को फोन करके जानकारी दें। किसी भी प्रकार के सीधे टकराव से बचें। अनावश्यक घूमने फिरने से भी बचें। केवल बेहद जरूरी होने पर ही कहीं जाएं।  मात्र अपनी ताकत दिखाने के लिए बेवजह कहीं घूमने न जाएं। और सरकारी आदेश का पालन आपको भी करना आवश्यक है आप भी समाज के अंग है ये सब सावधानी आपकी अपनी सुरक्षा के लिए हैं। कृपया याद रखें कि कोरोना पत्रकारों को भी बख्शता नहीं है, पत्रक...

Lucknow police breaking

Image
नाका पुलिस ने किया लोगो को सैन्टाइज़र व मास्क लगाने को लेकर जागरूक ! इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में एसएसआई रणजीत सिंह ने नाका चौराहे पर पुलिस बल के साथ लोगो को किया जागरूक ! जरूरी काम से निकले लोगो को जल्द से जल्द काम निपटा कर घर पहुचने की अपील की ! साथ ही जो लोग मास्क नही लगाए थे उनको मास्क लगाने व खुद सैन्टाइज़र लोगो को दे कर कॅरोना जैसी महामारी से बचने को कहा ! नाका एसएसआई के साथ एसआई देवेंद्र सिंह सेंगर व नाका पुलिस टीम नाका चौराहे पर मौजूद ! ( रिपोर्ट- विजय चावला)

बनारस में भी कोरोना का कहर, दुबई से लौटा 30 साल का युवक संक्रमित

Image
वाराणसी - 22 मार्च । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दुबई से लौटे एक व्यक्ति के कोरोना वारयस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिला प्रशासन ने उसके परिवार समेत पूरे गांव को पृथक कर दिया है। जिला प्रशासन ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उसकी थर्मल स्कैनिंग भी की गई थी। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 30 वर्षीय व्यक्ति वाराणसी की पिंडरा तहसील के छितौरा गांव का रहने वाला है। वह सात मार्च को दुबई गया था, लेकिन वहां काम बंद होने की वजह से वह 17 मार्च को भारत वापस आ गया और दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचा। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली से 18 मार्च को ट्रेन से वाराणसी आया और ऑटो से अपने गांव गया। शर्मा ने बताया कि यह व्यक्ति खांसी जुकाम की शिकायत लेकर 19 मार्च को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल गया था, जहां उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया। जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार रात उसकी रिपोर्ट आई जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित में गले में खराश के अलावा कोई और लक्षण नहीं दिख रहा है। उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है और उ...

कोरोना: CM योगी ने किया UP के 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान

Image
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है। इन जिलों में मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आजमगढ़, पीलीभीत, बरेली, आगरा, मुराबाबाद, बाराबंकी, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर शामिल है। इस बात की घोषणा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 15 जिलों में लॉकडाउन 23 मार्च से 25 मार्च तक लागू रहेगा। वहीं जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है लेकिन फिलहाल अभी तीन दिनों के लिए ये घोषणा की गई है। यूपी सीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमने पहले ही कई ऐलान किए थे। राज्य सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहे। इस बीमारी से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है ! जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के जांच और उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था कर रही है। इस समय में प्रदेश में 2000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड हैं। आने वाले दो दिनों के अंदर यह संख्या 10 हजार से ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि जनता...