कोरोना की लड़ाई में अजीम प्रेमजी ने दान किए 50000 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रही पूरी दुनिया की मायूसी भरी खबरों के बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने अच्छे कामों से लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अपनी दरियादिली के लिए जाने वाले विप्रो के चेयरपर्सन अजीम प्रेमजी ने एक बार फिर मानवता के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 50 हजार करोड़ रुपए चैरिटी में दान करने का ऐलान किया है।



अजीम प्रेमजी  आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए पहले भी दान करते आए हैं। उन्होंने अपनी कंपनी के 34% शेयर पहले ही अच्छे  कामों के लिए डोनेट किया है। फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी मौजूदा नेटवर्थ 5.2 अरब डॉलर (करीब 36 हजार करोड़ रुपए) है। वह अब तक 21 अरब डॉलर (1.47 लाख करोड़ रुपए) दान कर चुके हैं।


अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने एक बयान जारी कर कहा कि, फाउंडेशन का व्यापक कार्यक्षेत्र शिक्षा रहा है। फाउंडेशन ने  भारत के कई सुदूर इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। कोशिश रही है कि सरकारी  स्कूली शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और इक्विटी में सुधार में करने में मदद की जा सके।  विभिन्न राज्य सरकारों के साथ मिलकर शिक्षा प्रणाली को सुधारा जा रहा है। मौजूदा समय में यह फील्डवर्क भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के साथ-साथ कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में किया जा रहा है।


प्रेमजी के इस ऐलान को लेकर  प्रोफेसर अशोक स्वैन ने ट्विटर के जरिए अंबानी और अडाणी ग्रुप पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेमजी के दान की खबर को शेयर करते हुए लिखा है अंबानी और अडाणी ऐसा क्यों नहीं करते? बता दें कि अपनी मां के चैरिटेबल कामकाज से प्रेरित होकर प्रेमजी ने 2001 में अपनी दान यात्रा शुरू की थी। उन्होंने 875 करोड़ रुपए के साथ ‘द अजीम प्रेमजी फाउंडेशन’ की शुरुआत की थी।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु