Lucknow police breaking
नाका पुलिस ने किया लोगो को सैन्टाइज़र व मास्क लगाने को लेकर जागरूक ! इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में एसएसआई रणजीत सिंह ने नाका चौराहे पर पुलिस बल के साथ लोगो को किया जागरूक !
जरूरी काम से निकले लोगो को जल्द से जल्द काम निपटा कर घर पहुचने की अपील की ! साथ ही जो लोग मास्क नही लगाए थे उनको मास्क लगाने व खुद सैन्टाइज़र लोगो को दे कर कॅरोना जैसी महामारी से बचने को कहा ! नाका एसएसआई के साथ एसआई देवेंद्र सिंह सेंगर व नाका पुलिस टीम नाका चौराहे पर मौजूद !
( रिपोर्ट- विजय चावला)
Comments
Post a Comment