वायरस से बचाव के लिए घेरा बनाकर वितरित किया दवा


गोंडा - पाण्डेयपुर बाजार के न्यू पब्लिक मेडिकल एजेन्सी पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्राहकों से दूरी बनाए रखने के लिए जमीन पर चूने से घेरा बनाकर दवा खरीददारों को दूर दूर खड़ा किया गया। एक के बाद एक मरीज को दवा लेने के लिए दुकान पर बुलाया गया। व्यवस्थित तरीके से एक के बाद एक को बुलाया गया। दवा विक्रेता अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दवा अमरजेनसी सेवा से जुड़े होने के कारण दुकान पर आना भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लिए सोसल डिसटेनस ही एक मात्र तरीका है। स्थानीय बाजार के किराना दुकानदार गिरीश पाण्डेय व शक्ति प्रसाद पाण्डेय ने भी दूरियां बनाए रखने के लिए जमीन पर गोला बनाकर ग्राहकों को उसमें खड़ा होने की बात बराबर कहते रहे। सभी ने माना कि इस महामारी का तरीका सामाजिक दूरी ही है। दुकानदार सबकों इस वायरस के बारे में जागरुक भी करते रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु