वसीम जाफर की IPL ऑल टाइम XI के कप्तान बने धोनी

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का सिलेक्शन किया है। जाफर ने अपनी इस ऑलटाइम इलेवन के लिए महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान चुना है। उन्होंने टि्वटर पर अपनी आईपीएल ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया। जाफर ने अपनी इस ऑल टाइम इलेवन में कई विदेशी खिलाड़ियों को भी चुना है।


वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''मेरी टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, राशिद खान, लसिथ मलिंगा विदेशी खिलाड़ी होंगे। रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में गेल के पार्टनर होंगे। इसके बाद सुरेश रैना तीसरे नंबर पर आएंगे।''


वसीम जाफर ने चौथे नंबर पर विराट कोहली, इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और आंद्रे रसेल को जगह दी है। मध्यक्रम में पावर हिटर हार्दिक पांड्या होंगे। पांड्या और राशिद खान दो ऑल राउंडर होंगे। र


रविचंद्रन अश्विन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। रवींद्र जडेजा 12वें खिलाड़ी होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु