आयुर्वेद यूनानी चिकित्सकों के संगठन नीमा ने लखनऊ पुलिस की प्रशंशा की !!
लखनऊ 23 मार्च 2020 - आज लखनऊ के आयुर्वेद यूनानी चिकित्सकों के संगठन नीमा लखनऊ और हेल्थी वेव एंड हरमास डॉक्टर्स अकादमी की तरफ से यूनानी दवा सब्ज़म का मुफ्त वितरण ठाकुरगंज एरिया में ड्यूटी पर तैनात पुलिस में किया गया ।
इस अवसर पर डॉ अलाउद्दीन जनरल सेक्रेटरी नीमा लखनऊ ने सब्ज़म जो कि एक यूनानी दवा है जिसका उपयोग सीज़नल इंफेक्शन से बचने समेत कई बीमारियों में किया जाता है के इस्तेमाल का तरीका पुलिस को बताते हुए कहा कि इस दौर में जब पूरी दुनिया घरों में कैद है तब हमारी पुलिस पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी पर तैनात है जिसकी हम प्रशंशा करते हैं ।
इसी सिलसिले में नीमा लखनऊ के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र व जनरल सेक्रेटरी डॉ अलाउद्दीन ने मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ से मुलाकात की और उन्हें इस महामारी से लड़ने में नीमा लखनऊ की तरफ से हर संभव सहयोग का वादा किया जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने संगठन के निर्णय पर आभार जताया और जरूरत पड़ने पर संगठन का पूर्ण सहयोग लेने की बात कही ।
(रिपोर्ट - नेक्स्ट मीडिया हिन्दी दैनिक टीम)
Comments
Post a Comment