Guidelines for journalist - Next media
सभी पत्रकार बन्धु ध्यान दें -
जिन जिलों में लॉकडाउन किया गया है 25 मार्च तक, इस बीच यथासंभव घर पर रहें। कवरेज के लिए निकलते समय सभी एहतियात बरतें। मास्क और दस्ताने पहनें, जेब में हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें। कवरेज के दौरान अपना प्रेस कार्ड भी जरूर से साथ में रखें, चेक अवश्य कर लें कि प्रेस कार्ड एक्सपायर तो नहीं हो गया है। यदि माइक आईडी है आपके पास तो उसको साथ में रखें। हो सके तो मोबाइल से कवरेज न करके कैमरे का उपयोग करें।
कोई पुलिस कर्मी यदि आपको रास्ते में रोके टोके तो उसको सबसे पहले अपना पूरा परिचय दें, मांगे जाने पर अपने अखबार, पोर्टल या चैनल का आईकार्ड दिखाएं। बेवजह बहस न करें। ज्यादा दिक्कत होने पर संबंधित CO या SHO को फोन करके जानकारी दें। किसी भी प्रकार के सीधे टकराव से बचें। अनावश्यक घूमने फिरने से भी बचें। केवल बेहद जरूरी होने पर ही कहीं जाएं।
मात्र अपनी ताकत दिखाने के लिए बेवजह कहीं घूमने न जाएं। और सरकारी आदेश का पालन आपको भी करना आवश्यक है आप भी समाज के अंग है
ये सब सावधानी आपकी अपनी सुरक्षा के लिए हैं। कृपया याद रखें कि कोरोना पत्रकारों को भी बख्शता नहीं है, पत्रकार भी कोरोना संक्रमित हो सकता है और बाद में अपने परिवार को भी बीमार कर सकता है।
( Next media team )
Comments
Post a Comment