ईरान में कोरोना से 117 और लोगों की मौत, अबतक 2757 की जानें गईं; देश में कुल 41,495 मरीज

ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,757 तक और संक्रमण के मामलों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। राष्ट्रपति हसन रूहानी के राजनीतिक विरोधियों ने महामारी से निपटने में उनकी कार्रवाई की निंदा की। ईरान भी इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। ईरान में 19 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और तब से इस महामारी से निपटने के लिए ईरान संघर्ष कर रहा है।



स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहांपुर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 117 और लोगों की मौत हो गई और इस वायरस के 3,186 और मामलों की पुष्टि हुई है। जहांपुर के अनुसार अस्पताल में भर्ती कराये गये 13,911 लोग अब स्वस्थ हो गए है और 3,511 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।



वहीं, कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है। सोमवार (30 मार्च) को आधिकारिक सूत्रों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया। इस आंकड़े के अनुसार 183 देशों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 7,15,204 मामले सामने आए जिनमें से 33,568 मरीजों की मौत हो गई है।


एएफपी द्वारा तैयार किए गए आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में इस बीमारी के 1,43,025 मामले सामने आए हैं और 2,514 मरीजों की जान चली गई है। इटली में इस रोग के 97,689 मामले दर्ज किए गए हैं और 10,779 मरीजों की मौत हुई है। दुनिया में इस बीमारी से सबसे अधिक जानें इटली में ही गई हैं।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु